रक्षाबंधन शायरी दो लाइन,Rakshabandhan Shayari Two Lines
रक्षा बंधन, या राखी, भाई-बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। यह त्यौहार प्रतिवर्ष श्रावण मास (सावन माह) की पूर्णिमा तिथि (पूर्णिमा दिवस) पर पड़ता है। इस दिन बहनें पूजा-अर्चना करके भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती हैं और उनके स्वास्थ्य व जीवन में सफल होने की कामना करती हैं।
( Shayari) Rakshabandhan Shayari Two Lines
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं,
दूर रहकर भी, भाई-बहन का रिश्ता कम नहीं।
हैप्पी रक्षाबंधन
__________________
दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊंगा मैं
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाउंगा मैं।
हैप्पी रक्षाबंधन
__________________
रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई है
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई है।
हैप्पी रक्षाबंधन
__________________
रक्षाबंधन का त्यौहार है हर तरफ ख़ुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है
हैप्पी रक्षाबंधन
__________________
कुछ तो शर्म करो भैया कैसा तेरा प्यार है
खाली हाथ राखी बंधवाने को तैयार है ।।
हैप्पी रक्षाबंधन
__________________
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी।
हैप्पी रक्षाबंधन
__________________
तोड़े से भी ना टूटे यह ऐसा मन बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है।
हैप्पी रक्षाबंधन
__________________
राखी का धागा है प्रेम की डोरी,
बहन की दुआएं हैं सबसे प्यारी।
हैप्पी रक्षाबंधन
__________________
राखी की कीमत तुम क्या जानो
जिनकी बहनें नहीं होती उनसे पूछो यारों ।
हैप्पी रक्षाबंधन
__________________
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है, एक दुसरे को प्यार और उपहार।
हैप्पी रक्षाबंधन
टिप्पणियाँ