25+Top हनुमान जी 2 लाइन शायरी स्टेटस,Hanuman ji 2 line shayari status in hindi

25+Top हनुमान जी 2 लाइन शायरी स्टेटस, hanuman ji 2 line shayari status in hindi

बजरंग बली की भक्ति एक खूबसूरत एहसास हैं,
जो करता है उसे ही पता है।
__________________

जिनकी कृपा से होते सारे काम
ऐसे है मेरे हनुमान
🙏🏿जय हनुमान 🌻
__________________

महक उठती हैं हवाएँ
बजरंग बली की भक्ति से।
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

उन भक्तों का सब अभिनंदन करते हैं
जो दिन रात बजरंगबली का वंदन करते हैं
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

अब तो मेने उसपे मरना छोड़ दिया..
बजरंग बली की भक्ति से नाता जोड़ लिया।
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

तुमसा ना कोई बलवान प्रभु ना कोई है महान
प्रभु राम की भक्ति मे सदा करते है ध्यान जय हनुमान
🙏🏿जय हनुमान 🌻
__________________

मेरी नीम सी जिंदगी को शहद कर दे।
हे बजरंग बली मुझे भी तेरी भक्ति में सामिल कर ले।
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

बजरंगबली का नाम लेकर पूर्ण कीजिए काज
भक्त प्रिय श्री राम के हृदय में विराज
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

सुबह कुछ यूँ आता है बजरंग बली का ख्याल,
जैसे बाग में खिला हो खूबसूरत गुलाब ।
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

जोड़े हाथ हम खड़े है बनके भिखारी
करो करुणा बजरंगी आये शरण तुम्हारी
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

मैं आप को देखता रहूं,
हे बजरंग बली में आप की भक्ति ऐसे ही करता रहूं।
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

हनुमान के भक्तों का विचार सच्चा होता है
इसलिए तो उनका सभी काम अच्छा होता है
🙏🏿जय हनुमान 🌻
__________________

अवध क्षेत्र मे बैठे मेरे श्रीराम है
हनुमान जी का चलता वहा नाम है
🙏🏿जय हनुमान 🌻
__________________

जिनके ह्रदय मे सिर्फ प्रभु राम है
ऐसे महावीर को कोटि – कोटि प्रणाम है
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

भूत पिसाच निकट नहि आवे
महावीर जब नाम सुनावे
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

जो हनुमत की शरण मे आ गया
मुह मांगा वर पा गया
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

राम की भक्ति हनुमान की शक्ति
इनमे जो रमा उसकी हो गयी मुक्ति
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

अर्जी मेरी सुनो अंजली के लाल
काट दो मेरे घोर दुखो का जल
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

दुनिया चले ना श्रीराम के बिना
राम जी चले ना हनुमान के बिना
🙏🏿जय हनुमान 🌻
__________________

हनुमान जी लोगों ने रंग बदले है
आप मेरा वक्त बदल देना
🙏🏿जय हनुमान 🌻
__________________

सदा पूरी तुम मेरी हर एक आस करना
हनुमान बाबा मुझे कभी न निराश करना
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

मैंने हर कमरे में तस्वीर लगा ली हे बजरंग बली तेरी
अब तो जन्नत से बढ़कर मेरा घर लगता है
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
🙏🏿जय हनुमान 🌻
__________________

बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने
अब मैं बजरंग की भक्त करता हूं।
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

बना देते है बिगडी हनुमान
बस दिल से लो इनका नाम
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

आंखों से मेरी अश्कों की बरसात होती
अगर बजरंग बली की भक्ति साथ न होती।
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

दुख में भी सुख का अनुभव किया है
जब जब मैंने आपका स्मरण किया है जय बजरंगबली
🙏🏿जय बजरंगबली की🌼
__________________

जय जय जय हनुमान गोसाईं
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं
🙏🏿जय हनुमान 🌻

टिप्पणियाँ