Happy Shardiya Navratri 2024 3rd Day Wishes: नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा का लें आर्शीवाद, अपनों को ऐसे दें शुभकामनाएं,Navratri ke third day Maa Chandraghanta ka len aarsheevaad, apanon ko aise den shubhakaamanaen

Happy Shardiya Navratri 2024 3rd Day Wishes: नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा का लें आर्शीवाद, अपनों को ऐसे दें शुभकामनाएं

पग पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभकामनाएं।
जय माँ चंद्रघंटा
___________________


सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते,
नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभकामनाएं।
जय माँ चंद्रघंटा
___________________

माँ चंद्रघंटा आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करे।
जय माँ चंद्रघंटा । नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
___________________

नव दीप जले, नव फूल खिले, 
नित नयी बहार मिले,
इस नवरात्रि पर आपको मां चंद्रघंटा का आशीर्वाद मिले 
___________________

मैया के दरबार में दुख-दर्द मिटाए जाते हैं,
जो भी दर पर आते है,
शरण में लिए जाते हैं..।
माँ चंद्रघंटा की पूजा की मंगल शुभकामनाएं !!
___________________

कुमकुम भरे कदमों से आए मां चंद्रघंटा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार।
तृतीय नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं !!

टिप्पणियाँ