मां दुर्गा / माता रानी शायरी (" Maa Durga Ji shayari and Status whatsapp Hindi")

मां दुर्गा शायरी (" Maa Durga Ji shayari and Status whatsapp Hindi")

जय माता दी, जय माता दी, 
करता जाऊं शाम सवेरे
माता तुमने मिटा दिए, 
मेरे जीवन के सभी अंधेरे..।।
🙏🏿☺जय माता दी, जय माता दी, 🙏🏿☺
________________

Maa Durga Ji shayari and Status whatsapp Hindi

माता रानी शायरी (" Maa Durga Ji shayari and Status whatsapp Hindi")

हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, 
सर्व मंगल कारिनी,
चंड-मुंड विधारिनी, 
तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी।।
🙏🏿☺जय माता दी, जय माता दी, 🙏🏿☺
________________

मेरी माँ को पता हैं 
की मेरे दिल में कौन हैं बसता
क्यूंकि उसकी रहमत के
बिना रहता हैं जन जन तरसता।
🙏🏿☺जय माता दी, जय माता दी, 🙏🏿☺
________________

सदा भवानी दाहिनी, 
सन्मुख रहे गणेश
पंच देव मिल रक्षा करें 
ब्रम्हा विष्णु महेश।
🙏🏿☺जय माता दी, जय माता दी, 🙏🏿☺
________________

मैं तो पत्थर हूँ, 
मेरी माता शिल्पकार हैं
मेरी,हर तारीफ़ के वो ही 
असली हक़दार हैं..।।
🙏🏿☺जय माता दी, जय माता दी, 🙏🏿☺
________________

ज़िन्दगी का क्या हैं, 
हँसते खेलते गुजर जायेगी,
जयकारा लगाते रहो, 
माँ ने चाहा तो मोक्ष यह रूह पा जाएगी।
🙏🏿☺जय माता दी, जय माता दी, 🙏🏿☺
________________

दूर करे भय भक्त का, 
दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये, 
माँ देती सुख की धूप।
🙏🏿☺जय माता दी, जय माता दी, 🙏🏿☺
________________

जननी हैं वो, 
तो वो ही हैं माँ काली,
दर पे उसके ना रहता, 
किसी का दामन खाली।
🙏🏿☺जय माता दी, जय माता दी, 🙏🏿☺
________________

हर युग में मुनि ज्ञानी 
देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे, 
उसके कटे कलेश।
🙏🏿☺जय माता दी, जय माता दी, 🙏🏿☺
________________

माँ दुर्गा भक्तो का करती 
विघ्न विनाश,
भक्तो की पीड़ा हरे, 
माँ करती कल्याण।
🙏🏿☺जय माता दी, जय माता दी, 🙏🏿☺
________________

कितना भी लिखो 
इसके लिये कम हैं,
सच हैं ये कि माँ तू हैं, 
तो हम हैं।
🙏🏿☺जय माता दी, जय माता दी, 🙏🏿☺
________________

चलो शरण में 
जगदम्बे की चलते हैं,
पनाह देगी वो उनको भी, 
जो पाप की तपन से जलते हैं।
🙏🏿☺जय माता दी, जय माता दी, 🙏🏿☺
________________

माँ तेरी चौखट पर 
शीश हम झुकाते हैं,
तेरी रहमत ही हैं, 
की हम मुस्कुराते हैं।
🙏🏿☺जय माता दी, जय माता दी, 🙏🏿☺

टिप्पणियाँ