मां दुर्गा शायरी quotes हिंदी में
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं,
वो चौखट ही हैं तेरी माँ,
जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
Maa Durga Shayari quotes in hindi |
मां दुर्गा शायरी quotes हिंदी में , Maa Durga Shayari quotes in hindi
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने,
दिल खोल कर दिया।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,
माता के जय कारे के शोर से पता चलता हैं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर,
पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
दूर की सुनती हैं,
माँ पास की सुनती हैं,
माँ तो आखिर माँ हैं,
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
जी लो जी भर के माँ तुम्हारे साथ हैं,
किसी से क्या घबराना,
जब सर पर दुर्गा का हाथ हैं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
ना पैसा लगता हैं,
ना ख़र्चा लगता हैं,
माता रानी की जयकारा लगाएं,
बड़ा अच्छा लगता हैं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
मैं मैं ना रहा,
तू तू ना रहा,
सब अपने हो गए,
माँ की नज़रों में जो देखा,
सब सपने सच हो गए।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
रोशनी माँ तेरे प्यार की पल पल महसूस करूं,
तुझसे हैं आस मेरी माँ,
तभी तो करम करके धीरज धरूं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए,
ना ऊँची हस्ती चाहिए,
मुझे तो माँ आपके आपके
दिवानेपन की मस्ती चाहिए।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करो,
यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
चलता रहा हुँ अग्निपथ पर,
चलता चला जाऊँगा,
माता रानी के आशीर्वाद से मनचाही सफलता पाउँगा।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
ए माँ मेरी गुनाहों को मेरे मैं कुबूल करता हूँ,
मोक्ष दे दे मेरी माँ,
बस यही आशा रखता हूँ।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,
मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं
“रुक मैं अभी आती हूँ।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
मिलते हैं हज़ारों में से एक हैं,
जो हमेशा याद आता हैं,
वो चौखट ही हैं तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
टिप्पणियाँ