मां दुर्गा शायरी quotes हिंदी में , Maa Durga Shayari quotes in hindi

मां दुर्गा शायरी quotes हिंदी में

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं,
वो चौखट ही हैं तेरी माँ, 
जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________

Maa Durga Shayari quotes in hindi

मां दुर्गा शायरी quotes हिंदी में , Maa Durga Shayari quotes in hindi

ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, 
दिल खोल कर दिया।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,
माता के जय कारे के शोर से पता चलता हैं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर,
पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________

दूर की सुनती हैं, 
माँ पास की सुनती हैं,
माँ तो आखिर माँ हैं, 
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________

जी लो जी भर के माँ तुम्हारे साथ हैं,
किसी से क्या घबराना, 
जब सर पर दुर्गा का हाथ हैं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________

ना पैसा लगता हैं, 
ना ख़र्चा लगता हैं,
माता रानी की जयकारा लगाएं, 
बड़ा अच्छा लगता हैं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________

मैं मैं ना रहा, 
तू तू ना रहा, 
सब अपने हो गए,
माँ की नज़रों में जो देखा, 
सब सपने सच हो गए।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________

रोशनी माँ तेरे प्यार की पल पल महसूस करूं,
तुझसे हैं आस मेरी माँ, 
तभी तो करम करके धीरज धरूं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________

ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए, 
ना ऊँची हस्ती चाहिए,
मुझे तो माँ आपके आपके 
दिवानेपन की मस्ती चाहिए।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________

मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करो,
यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________

चलता रहा हुँ अग्निपथ पर, 
चलता चला जाऊँगा,
माता रानी के आशीर्वाद से मनचाही सफलता पाउँगा।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________

ए माँ मेरी गुनाहों को मेरे मैं कुबूल करता हूँ,
मोक्ष दे दे मेरी माँ, 
बस यही आशा रखता हूँ।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________

माता रानी वरदान ना देना हमें, 
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, 
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________

जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,
मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं 
“रुक मैं अभी आती हूँ।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________

मिलते हैं हज़ारों में से एक हैं, 
जो हमेशा याद आता हैं,
वो चौखट ही हैं तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏

टिप्पणियाँ