Top हनुमान जी शायरी 2 लाइन इन हिंदी , BAJRANGBALI SHAYARI 2 LINE IN HINDI
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।
🙏🏿जय हनुमान जी की😍
__________________
अंधेरों में भी रास्ता होगा,
जिसका हनुमान से वास्ता होगा.
🙏🏿जय हनुमान जी की😍
__________________
जहां भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का
वही लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का
🙏🏿जय हनुमान जी की😍
__________________
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल
🙏🏿जय हनुमान जी की😍
__________________
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
🙏🏿जय हनुमान जी की😍
__________________
उदास 😔 नही होना मैं
क्योंकी हर पल बजरंग बली मेरे पास है।
🙏🏿जय गदा धारी बजरंगबली की😍
__________________
दुःख और कष्टों का नाश होता है
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं
🙏🏿जय हनुमान जी की😍
__________________
बस थामें रहना तुम हाथ” मेरा.
हे मेरे बजरंग बली तुम्हारे सिवा मेरा यहां कोई नहीं है।
🙏🏿जय गदा धारी बजरंगबली की😍
__________________
सारे तीरथ धाम आपके चरणो मे
हे महावीर प्रणाम आपके चरणो मे
🙏🏿जय हनुमान जी की😍
__________________
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
🙏🏿जय हनुमान जी की😍
__________________
ये मोह माया एक सपना है
बजरंग बली का साथ ही अपना है।
🙏🏿जय गदा धारी बजरंगबली की😍
__________________
भक्तों के जो प्रिय हैं संकट मोचन हनुमान
🙏🏿जय हनुमान जी की😍
__________________
ना इश्क ना कोई राय चाहिए
हमे तो बजरंग बली के चरणों में जगह चाहिए।
🙏🏿जय गदा धारी बजरंगबली की😍
__________________
कोई भी संकट आए भारी हनुमंत कर देते तुरंत समाधान
🙏🏿जय हनुमान जी की😍
__________________
रखना बजरंग बली पे यकीन
दिन जरूर आऐंगे हसीन
🙏🏿जय गदा धारी बजरंगबली की😍
__________________
श्रीराम का वरदान जिसे है गदा है जिसकी शान
टिप्पणियाँ