Happy Diwali Wishes in Hindi: दिवाली पर जलते दीपक पर शायरी,Shayari on burning lamp on Diwali

Happy Diwali Wishes in Hindi: दिवाली पर जलते दीपक पर शायरी,

दीपों का यह पावन त्यौहार आपके लिए लाए खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार!
__________________

जला है दीप हुआ उजाला रौशनी ने है रात में डेरा डाला
लक्ष्मी जी हैं आने वाली फूलों की सजा रखी है माला,
हो गयी है सब साफ सफाई रंगोली भी है घर में सजाई
ऐसा आया त्यौहार है कि हर कोई बना हुआ मतवाला।
__________________

घर को दीपक मिले,
आकाश को महताब मिले,
इस दिवाली इन आँखों को,
तेरा ख्वाब मिले !
शुभ दीपावली
__________________

ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे, ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर, सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस, खुशियो से मनाना,
! Happy Diwali !
__________________

दीप जलते जगमगाते रहे, 
हम आपको आप हमें याद आते रहे जब तक ज़िन्दगी है, 
दुआ है हमारी साजन आप चांद की तरह जगमगाते रहे। 
हैप्पी दीवाली।
__________________

तारे छोड़ती फुलजड़िया आँगन को चमका देंगी
जलते दीपक घर को रोशन कर देंगे
जब मिलेंगे अपने अपनों से
एक दूसरे के जीवन में खुशिया भर देंगे
__________________

जलते दीपो से जगमगाये संसार
आओ सब मिलकर मनाये
दिवाली का त्यौहार
शुभ दीपावली
__________________

चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये, 
रूठे हुये को फिर मनाया जाये, 
पोंछ कर आंखों में छीपी उदासी को, 
जख्मों पर मलहम लगाया जाये।
__________________

जलते दीयों का यह त्योहार
आपके लिए लाए खुशियां हजारों,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं स्वीकार करें।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
__________________

जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना,
अँधेरा मन में रह न जाएँ कहीं.
शुभ दीपावली
__________________

जलते दीया जगमग,
चारों तरफ रोशनी खूबसूरत लाये
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
__________________

चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाये,
पोंछ कर आँखों में छीपी उदासी को ,
जख्मों पर मरहम लगाया जाये! 
__________________

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे 
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे, 
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये।
__________________

ज्योत से ज्योत जलाते हुए चलो,
प्यार की गंगा बहाते हुए चलो,
राह मे आए जो भी दीन दुखी,
सभी को गले से लगाते हुए चलो !
__________________

पटाखो ​​की आवाज से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनो का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
"दिवाली की दिवाली शुभकामनाये"
__________________

दीप जलते जगमगाते रहें
हम आपको आप हमे याद आते रहें
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी
आप यूँही दिये की तरह जगमगाते रहें !
|आपको दीपावली की शुभकामनाएँ 
__________________

दीप जलते जगमगाते रहे,
हम तुम्हें तुम हमें याद दिलाते रहे,
जब तक जिंदगी है, दोस्त है हमारी
आप यूं ही दिए की तरह जगमगाते रहे।
शुभ 
__________________

दीप से दीप जले तो हो दीपावली, 
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली, 
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत, 
दिल से दिल मिले तो हो हैप्पी दीपावली।
__________________

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी दिवाली
__________________

जलते दीपों का त्यौहार, दिवाली आई है,
खुशियों का संसार दिवाली आई है,
नए नए उपहार दिवाली लायी है,
खुशियों का संसार दिवाली लायी है।
__________________

दिवाली की कविता 1 | Diwali poem 1

आई दिवाली, आई दिवाली
खुशियों को संग लाई दिवाली
बच्चे आए बड़े भी आए
सबने सुंदर दीप जलाए
दीपों से जगमग संसार
एक-दूजे से बढ़ता प्यार।
__________________

दिवाली की कविता 2 | Diwali poem 2

दीपों का त्योहार दीवाली।
खुशियों का त्योहार दीवाली।
वनवास पूरा कर आये श्रीराम।
अयोध्या के मन भाये श्रीराम।
घर-घर सजे , सजे हैं आँगन।
जलते पटाखे, फ़ुलझड़ियाँ बम।
लक्ष्मी गणेश का पूजन करें लोग।
लड्डुओं का लगता है भोग।
पहनें नये कपड़े, खिलाते है मिठाई।
देखो देखो दीपावली आई।

टिप्पणियाँ