विनायक चतुर्थी सर्वश्रेष्ठ शायरी स्टेटस | Vinayaka chaturthi best shayari status

विनायक चतुर्थी सर्वश्रेष्ठ शायरी स्टेटस | Vinayaka chaturthi best shayari status

कर दो मेरे जीवन से दुःख दर्द का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज,
गणपति बप्पा मोर्या विघ्नविनाशक मोर्या।
“विनायक चतुर्थी की हार्दिक बधाइयां”
Happy Vinayaka Chaturthi
____________________

रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यारा।
जब कभी कोई आई मुसीबत, 
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
Happy Vinayaka Chaturthi
____________________

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।
Happy Vinayaka Chaturthi
____________________

आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।
Happy Vinayaka Chaturthi
____________________

गणपति का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है
Happy Vinayaka Chaturthi
____________________

भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।
Happy Vinayaka Chaturthi
____________________

नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो 
हो विनायक  जी का मन में वास रहे
विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं !
____________________

यह नायक चतुर्थी आपके घर को आनंद, 
आपके हृदय को भक्ति और आपकी 
आत्मा को पवित्रता से भर दे,
Happy Vinayaka Chaturthi
____________________

आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो
विनायक  चतुर्थी की शुभकामनाएं!
____________________

भक्ति गणपति, शक्ति और सिद्धि गणपति
लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
Happy Vinayaka Chaturthi
____________________

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
विनायक  चतुर्थी की शुभकामनाएं!
____________________

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार 
Happy Vinayaka Chaturthi
____________________

विनायक  चतुर्थी स्टेटस | Happy Ganesh Chaturthi
____________________

भगवान गणेश आपके रास्ते से सभी 
बाधाओं को दूर करें और आपको सुख, 
समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्रदान करें !
Happy Vinayaka Chaturthi
____________________

विनायक  जी का रूप निराला है 
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है
Happy Vinayaka Chaturthi
____________________

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो 
विनायक जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें 
विनायक चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
____________________

विनायक आपको शक्ति प्रदान करें
आपके दुखों का नाश करें और
आपके जीवन में खुशियों को बढ़ाएं
Happy Vinayaka Chaturthi
____________________

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे,
लड्डू खा के जो मूषक सवारे,
वो जो है गणेश देवा हमारे,
हैप्पी विनायक चतुर्थी
____________________

आपका और खुशियों का, अब से हर जन्म का साथ हो
आप करें तरक्की और तारीफ आपकी सभी करें
मुश्किल आए जिंदगी में तो, फ्रैंड गणेश दूर करें
Happy Vinayaka Chaturthi
____________________

जय गणपति सदगुण सदन,
कविवर बदन कृपाल।
विघ्न हरण मंगल करण,
जय जय गिरिजालाल॥
Happy Vinayaka Chaturthi
____________________

मीठे जितने गणपति जी के मोदक हैं,
बप्पा करे आपके जीवन में भी उतनी ही मिठास छा जाए।
हैप्पी विनायक चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
____________________
 
भगवान गणेश आपके रास्ते से सभी बाधाओं को दूर करें और आपको सुख, 
समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्रदान करें !
Happy Vinayaka Chaturthi
____________________

गणपति बप्पा मोरया, 
भगवान गणेश आपको बुद्धि, समृद्धि, 
खुशी और सफलता का आशीर्वाद दें. 
आपको विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं.
____________________

टिप्पणियाँ