20+ छठ पूजा टॉप शायरी और शुभकामनाएं, 20+ Chhath Puja Top Shayari and Wishes

20+ छठ पूजा टॉप शायरी और शुभकामनाएं,

छठ पूजा का यह पर्व भगवान सूर्य और छठी मैया को समर्पित है. संतान के कल्याण, पारिवारिक खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना से छठ पर महिलाएं लगभग 36 घंटे का निर्जला व्रत करती हैं. छठ पूजा पर आप अपने दोस्तों और परिवार को इन खास शायरी और शुभकामनाओं के साथ बधाई दे सकते हैं। ये छठ पर्व की विशेषता को दर्शाती हैं और आपके रिश्तों में मिठास भर सकती हैं:

20+ Chhath Puja Top Shayari and Wishes

20+ छठ पूजा टॉप शायरी और शुभकामनाएं

आया है भगवान सूर्य का रथ
आज हे मनभावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख संपति अपार
छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार

हैप्पी छठ पूजा।


खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ

हैप्पी छठ पूजा।


छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी छठ पूजा।

_______________________

चिड़िया बाग़ में जब चचाहती है,
गुलशन गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ माँ जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती है

हैप्पी छठ पूजा।


सबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी छठ पूजा।



मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार

हैप्पी छठ पूजा।


निसर्ग को वंदन करें
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें
छठ पूजा के शुभ अवसर पर
आओ दिल से एक दुसरे को याद करें
छठ पूजा की शुभकामनाएँ

हैप्पी छठ पूजा।


खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ

हैप्पी छठ पूजा।


खुशियों का त्यौहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान.
हैप्पी छठ पूजा

हैप्पी छठ पूजा।


धन, धन, समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ

हैप्पी छठ पूजा।


सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…||

हैप्पी छठ पूजा।


छठ मैय्या की जय हो माँ सबकी मुरादीन पुरी करिन
पूजा की तुम दिन में जीवन को
धन, धन और खुशियाँ से भीगे।

हैप्पी छठ पूजा।



आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार.

हैप्पी छठ पूजा।



छठ मइया को मेरा शत शत प्रणाम।
माँ बन दो हरदा का नाम।
पूजा के दिन ये है कामना
ना हो काबिसी बरसाई से सामाना।

हैप्पी छठ पूजा।


छठ पूजा आयें बनके उजाला,
खुल जाएँ आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यहीं दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.

हैप्पी छठ पूजा।


छठ पूजा एक दिन है सूर्य को धन्यवाद देने के
लिए, सभी को
खुश छठ की समृद्धि, शांति और दया के लिए ।

हैप्पी छठ पूजा।


साथ घोड़ो के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आयें आपके द्वार,
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्यौहार.

छठ पूजा के महापर्व पर
छठ माँ की जय हो
धन, धन, सम्रद्धि से भी भरे घर
हर काम में आपकी विराजते हो।
हैप्पी छठ पूजा।

छठ का आज है पावन त्यौहार,
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास,
जल्दी से आओ अब करो न विचार,
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद.

हैप्पी छठ पूजा।


क्या शुभ दिवस है एवेर पे हम
धर्म के अधम पार विजय के,
खुशियाँ मनाये!
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाईं।

हैप्पी छठ पूजा।

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाल हर दिन लायें खुशियाँ अपार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
छठ पूजा 2024 को हम सब करें वेलकम.

हैप्पी छठ पूजा।

छठ पूजा आयें बनके उजाला,
खुल जाएँ आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यहीं दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.

हैप्पी छठ पूजा।

टिप्पणियाँ