TOP 10 छठ पूजा शायरी इन हिंदी,TOP 10 Chhath Puja Shayari in Hindi

TOP 10 छठ पूजा शायरी इन हिंदी

छठ पूजा के दौरान भगवान सूर्य और छठी मैया से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए माताएँ बहने 36 घंटे तक उपवास रखती हैं. छठ के पहले दिन को नहाय खाय कहा जाता है – भक्त गंगा नदी जैसे पवित्र जल में स्नान करते हैं, छठ का पालन करने वाली माताएँ बहने निर्जला व्रत रखकर भक्त भगवान सूर्य के लिए प्रसाद तैयार करते हैं. दूसरे और तीसरे दिन को खरना और छठ पूजा कहा जाता है. माताएँ बहने इन दिनों एक कठिन निर्जला व्रत रखती हैं. इसके साथ ही चौथे दिन (उषा अर्घ्य) माताएँ बहने पानी में खड़े होकर उगते सूरज को अर्घ्य देती हैं और फिर अपना 36 घंटे का उपवास तोड़ती हैं

TOP 10 छठ पूजा शायरी इन हिंदी,TOP 10 Chhath Puja Shayari in Hindi

छठ मैया की कृपा से,
आपके जीवन में सभी कष्ट दूर हों।
और आप सुखी और समृद्ध रहें।
छठ पूजा की हार्दिक बधाई!
__________________

छठ पूजा का पावन पर्व,
आपके जीवन में खुशियां लाए।
सूर्य देव का आशीर्वाद,
आप पर हमेशा बना रहे।
🌻Chhath Puja Ki Shubhkamnaen! 🥰
__________________

छठ पूजा की हार्दिक बधाई,
छठी मैया की कृपा आप पर बनी रहे।
आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि,
सदैव बनी रहे।
__________________

छठ पूजा का यह पावन पर्व,
आपके जीवन में ढेरों खुशियां और सफलताएं लेकर आए।
शुभ छठ पूजा!
__________________

सूर्य देव की कृपा से,
आपके जीवन में सभी दुख दूर हों।
और सुख-समृद्धि का वास हो।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
__________________

सूर्य देव की कृपा से,
आपके जीवन में सभी रोग दूर हों।
और आप स्वस्थ और निरोगी रहें।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
__________________

छठ पूजा का यह पर्व,
आपके जीवन में नई उर्जा और उमंग भर दे।
छठी मैया का आशीर्वाद आपके परिवार पर,
सदैव बना रहे।
🌻Chhath Puja Ki Shubhkamnaen! 🥰
__________________

छठ मैया की कृपा से,
आपके जीवन में सभी मनोकामनाएं पूरी हों।
और आप सफलता की ऊंचाइयों को छुएं।
छठ पूजा की हार्दिक बधाई!
__________________

छठ पूजा का यह त्योहार,
आपके जीवन में नई उमंग और जोश भर दे।
छठी मैया का आशीर्वाद आपके घर में,
सदैव बना रहे।
🌻Chhath Puja Ki Shubhkamnaen! 🥰
__________________

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं,
आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।
सूर्य देव और छठी मैया का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे।

टिप्पणियाँ