महाशिवरात्रि सन्देश, शायरी | Mahashivratri Shayari, Mahashivratri Message in Hindi
महाशिवरात्रि हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का शुभ अवसर माना जाता है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं, शिवलिंग पर जल एवं बेलपत्र अर्पित करते हैं, और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन शिवरात्रि शुभकामनाएँ, शायरी, इमेजेस और मैसेजेस जिन्हें आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
1.
महादेव की बनी रहे आप पर छाया,
जो पलट दे आपके तकदीर की काया,
आपको वो सब अपने जीवन में मिलें
जो कभी किसी ने नही पाया।
Happy Shivratri
2.
हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं।
हैप्पी शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय
3.
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।
ॐ नमः शिवाय – शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
4.
हे! देवो के देव महादेव, आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ, ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी
वरना मेरी कोई औकात नहीं।
हैप्पी शिवरात्रि
5.
शिव का ध्यान करो दिन-रात,
शिव जाने हमारे दिल की हर बात,
शिव सब मनोकामना पूरी करते हैं,
सेवकों के सदा दुःख दूर करते हैं।
शिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएँ!
6.
भोले की महिमा है अपरम्पार,
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,
शिव की दया आप पर बनी रहे,
और आपके जीवन में खुशियाँ भरी रहें।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
7.
सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल।
8.
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले,
उनकी दया का प्रसाद मिले,
आप पायें जीवन में सफलता,
आपको भोले शंकर का वरदान मिले।
9.
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे!
शिवरात्रि की बधाई!
10.
पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम Shiv Bhole का,
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग।
Happy & Shubh Maha Shivratri..!
11.
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले,
महादेव की कृपा से आपको
जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले।
12.
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।
हर हर महादेव!
13.
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो!
जय श्री महाकाल!
14.
करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफ़िल
मेरी रूह वहाँ मिलेगी।
15.
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
दिल की धड़कनों को सुरूर मिलता है,
जो भी आता भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
Happy Shivratri!
16.
ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं।
17.
उसने ही जगत बनाया है,
कण-कण में वहीं समाया है,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,
सर पे जब भगवान शिव का साया है।
हैप्पी शिवरात्रि!
18.
कर से कर को जोड़कर,
शिव को करूँ प्रणाम,
हर पल शिव का ध्यान धर,
सफल हुए सब काम।
शुभ शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय!
19.
कर्ता करे न कर सके, शिव करें सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय।
Shubh Shiv Ratri!
20.
महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर,
शिव और शक्ति के मिलन की
हार्दिक शुभकामनाएँ।
हर हर महादेव! 🙏
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भगवान शिव की कृपा हम सभी पर बनी रहे। शिव भक्ति से जीवन में शांति, प्रेम और समृद्धि प्राप्त हो।
टिप्पणियाँ