माँ दुर्गा की कृपा से रोशन हो जीवन - चैत्र नवरात्रि शायरी स्टेटस 2025 Maa Durga kee krpa se roshan ho jeevan - Chaitra Navratri Shayari Status 2025
माँ दुर्गा की कृपा से रोशन हो जीवन - चैत्र नवरात्रि शायरी स्टेटस 2025
चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व माँ दुर्गा की भक्ति और साधना का समय होता है। यह नौ दिनों तक चलने वाला उत्सव शक्ति, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है। इस दौरान भक्त माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
अगर आप भी इस शुभ अवसर पर अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां आपको बेहतरीन चैत्र नवरात्रि शायरी, स्टेटस, कोट्स और संदेश मिलेंगे। इन भक्तिमय पंक्तियों के जरिए माँ दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद सभी तक पहुंचाएं।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
नवरात्रों के आगमन की तैयारी, राम-सीता के मिलन की तैयारी, असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी, हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई। चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
कुमकुम भरे क़दमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी ओर से चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार।
जगत पालनहार है मां, मुक्ति का धाम है मां, हमारी भक्ति का आधार है मां, सबकी रक्षा का अवतार है मां।
माता तेरे चरणों में भेंट हम चढ़ाते हैं, कभी नारियल तो फूल चढ़ाते हैं और झोलियां भर-भर के तेरे दर से लाते हैं…. जय माता दी।
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार, हर्षित हुआ संसार! नन्हें नन्हें क़दमों से, मां आये आपके द्वार, बहुत-बहुत मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार!
देवी के कदम आपके घर में आएं, आप खुशहाली से नहाएं, परेशानियां आपसे आंखें चुराएं, चैत्र नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना माता रानी पूरी करे…. जय माता दी!
मां की ज्योति से प्रेम मिलता है, सबके दिलों को मरहम मिलता है, जो भी जाता है मां के द्वार, उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है… हैप्पी नवरात्रि!
मां की आराधना का ये पर्व है, मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है, बिगड़े काम बनाने का पर्व है, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है। चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
चैत्र नवरात्रि स्टेटस
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया, जब भी दिया शेरोंवाली मां ने, दिल खोल कर दिया… आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली हैं, सजा लो दरबार, मां अम्बे आने वाली हैं।
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई, होगी अब मन की हर मुराद पूरी, हरने अब सारे दुख माता द्वार आ गई…
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन…
मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किए हैं मां, और लोग समझते हैं कि बंदा बहुत किस्मत वाला है… जय माता दी!
मां दुर्गे, मां अंबे, मां जगदंबे, मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी, माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें… नवरात्रि की लख-लख बधाइयां!
ज़िन्दगी गर दोराहे से गुजरती है, वो चौखट ही है तेरी मां, जहां यह दिल सुकून पाता है… हैप्पी नवरात्रि भक्तों!
सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना है नवरात्रि का त्योहार आया है… हैप्पी नवरात्रि!
जो भी जाता है मां के द्वार, मां भरती है झोली खाली, मां विपदा मिटाने वाली, मां संकट हरने वाली… हैप्पी नवरात्रि!
हे मां, तू शोक-दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी, चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी… जय माता दी!
टिप्पणियाँ