2025 की सबसे वायरल चैत्र नवरात्रि शायरी और स्टेटस कलेक्शन - Most Viral Chaitra Navratri Shayari & Status Collection of 2025

2025 की सबसे वायरल चैत्र नवरात्रि शायरी और स्टेटस कलेक्शन

मां दुर्गा की आराधना के इस महापर्व में जगह-जगह मंदिर सज गए हैं। भक्तों को इस पर्व का बेसब्री से इंतजार था। इस पर्व के दौरान कुछ लोग नौ दिनों तक व्रत रखते हैं और कलश की स्थापना करने के साथ ही अखंड ज्योत भी जलाते हैं।

अगर आप भी इस नवरात्रि अपनों को बधाई संदेश देना चाहते हैं और स्टेटस के लिए कोई अच्छी शायरी, कोट्स या माता की शायरी वाली फोटो ढूंढ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए खूबसूरत संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद हर कोई खुश हो जाएगा।


चैत्र नवरात्रि विशेज इन हिंदी (Chaitra Navratri Wishes in Hindi)

Chaitra Navratri Wishes & Quotes

  1. मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता,
    तेरे बिना क्या होता अपना,
    अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार,
    पहले न सही इस बार दे दे अपना पूरा आशीर्वाद,
    चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

  2. न - नई चेतना देने वाली,
    व - भक्त को वरदान देने वाली,
    रा - मां जो दिन-रात भक्तों के लिए तैयार रहती है,
    त्रि - त्रिकाल की रक्षा करने वाली,
    देवी के सभी रूपों का आप पर बना रहे आशीर्वाद,
    इसलिए इस नवरात्रि आपको भेज रहे हैं, सबसे पहले बधाई संदेश।

  3. हो जाओ तैयार, मेरी मां दुर्गा आई है,
    सजा लो दरबार, मेरी मां वैष्णो आई हैं,
    शेर पर सवार हो कर मेरी मां जगदम्बा आई है,
    सबके दुखों को हरने मेरी मां काली आई हैं।

  4. अधर्म का नाश कर, धर्म की तू रक्षा कर,
    अनाथों का कर पालनहार,
    भक्तों की सुन पुकार,
    तेरे बिना नहीं है ये जीवन,
    क्योंकि तेरा ही तो पूरे साल रहता है इंतजार,
    सभी भक्तों को शुभ नवरात्रि।


चैत्र नवरात्रि स्टेटस इन हिंदी (Chaitra Navratri Status in Hindi)

  1. संकट हारी, मंगल कारी,
    ऐ भवानी कृपा करो,
    नंगे पांव खड़े हैं आपके द्वार,
    हर मनोकामना कर दो पूरी हमारी,
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

  2. आपके सभी काम पूरे हों,
    कोई भी सपना अधूरा न रहे,
    आपका जीवन धन और प्रेम से भरपूर हो,
    इस नवरात्रि आपके घर में देवी का आगमन हो,
    Happy Navratri 2025

  3. हर्षोल्लास का उत्सव है, नवरात्रि,
    चेतना का स्वरूप है, नवरात्रि,
    भक्तों का आनंद है नवरात्रि,
    सभी भक्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएं,
    मां आपको सभी सुख और शांति प्रदान करें।

  4. 9 दीप जलें, 9 फूल खिलें,
    हर दिन मां का आशीर्वाद मिले,
    इस नवरात्रि आपको वो सब मिले,
    जो आपका दिल चाहता है,
    Happy Navratri 2025


चैत्र नवरात्रि कोट्स इन हिंदी (Chaitra Navratri Quotes in Hindi)

  1. भवानी आप पर कृपा करें, दुर्गा आपकी सहायता करें,
    शेरावाली हर संकट में आपका साथ देंगी,
    सभी भक्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएं।

  2. एक बार फिर लाल रंग से सजा है मेरी मां का दरबार,
    हर्षित हुआ सबका मन, पुलकित हुआ पूरा संसार,
    अपने पावन कदमों से मां आए सबके द्वार,
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

  3. सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके,
    शरण्ये त्र्यंबके गौरी, नारायणी नमोस्तुते,
    मां जगदंबा की असीम कृपा आप सभी पर बनी रहे,
    आपको नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


चैत्र नवरात्रि मैसेज इन हिंदी (Chaitra Navratri Message in Hindi)

  1. जिस पल का था इंतजार- आ गया है वो खास दिन,
    शेर पर सवार होकर आ गई हैं मेरी मां,
    अम्बे जगदम्बा तुम सारे जगत की माता हो,
    पूरे जहां में बना रहे तुम्हारा आर्शीवाद,
    सभी भक्तों को नवरात्रि और दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं।

  2. ऊंचे सिंहासन पर बैठी मेरी अंबे मां,
    संकट के समय दौड़ी चली आती है मेरी मां,
    सदैव रहता है भक्तों पर मां का हाथ,
    भक्तों को सही राह दिखाने के लिए,
    हर हद तक गुजर जाती है मेरी मां,
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं,
    आप पर भी बना रहे माता का आशीर्वाद।

  3. देवी आदिशक्ति की कृपा आप पर सदैव बनी रहे,
    धन, सुख, समृद्धि और ज्ञान का खजाना हो,
    हैप्पी नवरात्रि।

  4. माता तेरे चरणों मे हर दिन हम भेंट चढ़ाएंगे,
    कभी नारियल तो कभी फूल, हर दिन तेरे दर पर लाएंगे,
    तू खुशियों से भर देना मेरा संसार,
    हर बार तेरे नाम के जयकारे लगाएंगे,
    जय मां शेरावाली, नवरात्रि की हार्दिक बधाई।

टिप्पणियाँ