Happy Holi Shayari in Hindi : रंगों में भीगा होली का त्योहार, मस्ती में झूमे पूरा संसार | rangon mein bheega holee ka tyohaar, mastee mein jhoome poora sansaar

Happy Holi Shayari in Hindi : रंगों में भीगा होली का त्योहार, मस्ती में झूमे पूरा संसार

होली, रंगों का त्यौहार, जो न केवल हमारे तन को बल्कि मन को भी रंगीन कर देता है। यह त्यौहार सिर्फ रंगों का ही नहीं बल्कि प्रेम, भाईचारे और उत्साह का प्रतीक भी है। भारत में होली की धूम देखते ही बनती है, हर गली और मोहल्ले में रंगों की बरसात होती है। आइए इस होली पर हम भी इन खूबसूरत शायरी और कविताओं के माध्यम से इस पर्व की खुशियों में रंग भरें।


नेचर का हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको सब मिलकर इतना
कि वह रंग उतरने को तरसे।


ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।


जो पूरी सर्दी नहीं नहाए
हो रही उनको नहलाने की तैयारी,
बाहर नहीं तुम आए तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी।


रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार।


दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है।


बड़ी गालियाँ देगा फागुन का मौसम
अगर आज ठट्ठा ठिठोली न होगी।


होली आती याद दिलाती
रंगों से तन मन सहलाती,
भीगे भीगे गीत सुनाती
पिचकारी से रंग बरसाती।


रंगों की बौछार नहीं, नज़रों की इनायत ही काफी है
तुम सामने होते हो तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता है।


मिठाइयों का हो ओवर फ्लो
मस्ती हो कभी ना लो,
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे
पॉकेट में भरी माया रहे,
गुड लक की हो बौछार
आया होली का त्यौहार।


लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी,
अभी से बधाई ले लो वरना
फिर यह बधाई आम हो जाएगी।
Happy Holi


मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।


उड़ने दो रंगों को इस बेरंग जिंदगी में
एक त्यौहार ही तो है जो हमें रंगीन बनाते हैं।


आज मुबारक कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक।


हवा के हाथ पैगाम भेजा है
रौशनी के जरिये एक अरमान भेजा है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना इस नाचीज़ को
रंगों के त्यौहार का प्यार भेजा है।


होली के इस पर्व पर लगे रंग हर गाल
राष्ट्र रंग सब में रमे, हर घर हो खुशहाल।


होली के खूबसुरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों
भरी उमंग भरी शुभकामनायें।


रीत का रंग पीला, नेह का रंग नीला
हर्ष का हरा, लावण्य की लाली,
प्रेम के जल में हमने मिला ली,
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ,
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ,
आपको होली की मंगलकामनाएं।


काश कुछ ऐसा हो कि इस बार वो होली खेलने आ जाये
और चुपके से मुझे रंग लगा जाये और मैं देखता रह जाऊँ।


तेरी मोहब्बत का रंग, कुछ ऐसा है कि
अब और कोई रंग उस पर चढ़ता ही नहीं।


होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा
ये मेरी दुआ रहे Happy Holi!

टिप्पणियाँ