होली का जश्न बढ़ाने वाली शायरी और व्हाट्सएप स्टेटस | Holi ka jashn badhaane vaalee shaayaree aur vhaatsep stetas

होली का जश्न बढ़ाने वाली शायरी और व्हाट्सएप स्टेटस

होली का त्योहार रंगों का त्योहार है, जिसे बहुत ही खुशी के साथ मनाया जाता हैं. 14 मार्च के दिन यह त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं, गुजिया खिलाते हैं और दोस्तों से मिलने भी जाते हैं. तो इस दिन अपने खास लोगों का दिन और भी खास मनाने के लिए उन्हें इन प्यार भरी शायरी, मैसेज भेजें. उन्हें होली की शुभकामनाएं दें 

होली की शुभकामनाएं स्टेटस

1. मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !

2. रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !

3. प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक हैप्पी होली!
होली की शुभकामनाएं !

4. रंग, पिचकारी है तैयार,
आओ मनाए होली का प्यार त्योहार!
हैप्पी होली मेरे यार

5. मक्के की रोटी नींबू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार !

  • होली विशेज इन हिंदी (Holi Wishes in Hindi)

6. चली पिचकारी, उड़ा गुलाल
रंग बरसे नीले, हरे, लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !

7. त्यौहार है ये खुशियों का
जब सारे रंग खिलते हैं, उल्लास और उमंग से सब संग मिलते हैं,
होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।
हैप्पी होली!

8. मिठाइयों का हो ओवर फ्लो, मस्ती हो कभी न लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे, पॉकेट में भरी माया रहे
गुड़ लक की हो बौछार, आया होली का त्यौहार
हैप्पी होली !

9. होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों भरी उमंगो भरी शुभकामनाएं।
Happy Holi !

10. मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!

11. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली!

12. ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
हैप्पी होली !

  • होली ग्रीटिंग इन हिंदी (Holi Greetings in Hindi)

13. गुलाल का रंग गुब्बारों की मार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।
होली की शुभकामनाएं

14. सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पर गुलाल और पानी की बौछार
सुख समृद्धि और सफलता का हार
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार
Happy Holi !

15. हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा।
होली की बधाई आपको !

16. दिल सपनों से houseful है
पूरे होंगे वो doubtful है
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है
Happy Holi !

17. वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!

  • होली मैसेज इन हिंदी (Holi Message and Images in Hindi)

18. लाल हो या पीला
हरा हो या नीला
सुखा हो या गिला
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला
आप सभी को हैप्पी होली !

19. गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
हैप्पी होली !

20. आपके गुलाबी गालों के लिए गुलाबी रंग
आपके लाल होठों के लिए लाल रंग
और आपके सुंदर चेहरे पर सभी रंग!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

21. अच्छा हुआ जो गुजर गया फरवरी महिना
ये अंग्रेजी मोहब्बत का महिना था साहब
राधा कृष्ण का प्रेम तो अब चढ़ेगा,
रसिया पर फागुन का रंग जब चढ़ेगा
होली की बधाई!

22. कदम कदम पर खुशियां रहें,
गम से कभी ना हो सामना,
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों,
मेरी तरफ से आपको होली की शुभकामना !

23. खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोडा थोडा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग !
होली की बधाई!

24. आ गया रंगों का त्यौहार,
घर बैठे खाएं गुजिया और खेले गुलाल,
टॉक्सिक रंग और लोगों से रहें दूर,
अपने शुभचिंतकों के साथ होली मनाएं जरूर

टिप्पणियाँ