होली पर दिल को छू लेने वाले शायरी और स्टेटस
होली का त्यौहार खुशियों, रंगों और प्रेम का प्रतीक है। यह पर्व सिर्फ रंग लगाने का ही नहीं, बल्कि सभी गिले-शिकवे मिटाकर अपनापन जताने का भी है। यहाँ प्रस्तुत हैं होली के इस खास मौके पर कुछ खूबसूरत शायरियां।
सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियां भर देती है
बस इसीलिए ख़ास है होली।
जो पूरी सर्दी नहीं नहाए
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आए तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी!
जुबां पे तेरा स्वाद
बदन पे तेरा रंग
मैं तो पूरे साल
तेरे नाम की होली खेलता हूँ।
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरफ से
हैप्पी होली!
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण, खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार।
दिल सपनों से हाउसफुल है
पूरे होंगे वो डाउटफुल है
इस दुनिया में हर चीज़ वंडरफुल है
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही कलरफुल है।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भारी होली।
होली है भाई होली है
बुरा न मानो होली है
आओ मिल के खुशियाँ मनाएं
अपनों को हम रंग लगाएं।
रंग से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली।
Radha Krishna Holi Shayari
राधा-कृष्ण के प्रेम के बिना होली अधूरी है। उनके रंगों में डूबी यह शायरियां आपको भक्ति और प्रेम के सुंदर एहसास से भर देंगी। इस होली पर कान्हा के प्रेम के रंग में रंग जाएं और अपने प्रियजनों को भी इन भावनाओं से सराबोर करें।
राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली
मुबारक हो आपको खुशियों से रंग भरी होली।
पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भरे आपकी झोली
मुबारक हो आपको रंग-बिरंगी होली।
आज है होली मेरे गिरिधर
रंग लो मुझे अपने प्यार में
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझ में
कोई देख ना पाए इस संसार में।
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली।
मथुरा की खुशबु गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
खा के गुजिया, पी के भांग
लगा के थोडा-थोडा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग।
राधा भी आई, सखियाँ भी आई
ग्वालन भी आये और गोपियाँ भी आई
होली खेले नंदलाल के बोले सारा रा रा।
आया फागण रंग रंगीला, रुत आई मस्तानी
सांवरियां के संग में होली खेले राधा प्यारी
कान्हा ने मारी भर पिचकारी, भीगी चुनरी भीगी साड़ी
राधा का किया बुरा हाल, के बोले सारा रा रा।
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
होली प्रेम, भाईचारे और आनंद का पर्व है। यह मौका होता है पुराने गिले-शिकवे भुलाने का और रिश्तों में नई मिठास घोलने का। आप सभी को रंगों से सराबोर इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!
टिप्पणियाँ