होली पर शानदार स्टेटस और शुभकामना संदेश | Holi par shaanadaar stetas aur shubhakaamana sandesh

होली पर शानदार स्टेटस और शुभकामना संदेश

होली का त्यौहार खुशियों, प्रेम और सौहार्द्र का प्रतीक है। यह रंगों और उल्लास से भरा पर्व हमें अपने गिले-शिकवे भूलकर आपस में प्रेम और अपनत्व बढ़ाने का संदेश देता है। आइए, इस होली को कुछ खूबसूरत शायरियों के साथ और भी रंगीन बनाते हैं।

होली स्वागत शायरी

"इससे पहले की होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
और सारा नेटवर्क जाम हो जाए,
क्यों ना एडवांस में ही होली की राम-राम हो जाए।"

होली के रंग और मस्ती

"रंगों से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्यौहार है होली,
गिले शिकवे भुलाकर खुशियाँ मनाने का त्यौहार है होली,
रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली,
हर तरफ यही धूम है मची, बुरा ना मानो होली है होली।"

होली पर प्यार भरी शायरी

"तेरे संग मैंने खेली मेरी कल्पना की होली,
यही बात अब तक मैंने तुमसे नहीं है बोली,
कोई रंग ना बिखेरा ना ही गुलाल उड़ाया,
सुंदर ये रूप तेरा बस प्रेम से सजाया।"

मस्ती भरी होली शायरी

"खा के गुजिया पी के भांग,
लगा के थोडा-थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेंले होली हम तेरे संग।"

होली का मज़ेदार अंदाज

"शेर कभी छिपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो हैप्पी होली कहने के लिए,
एक तारीख आने का भी इंतजार नहीं करते।"

होली के रंग और रिश्ते

"रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी इस बार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।"

दोस्ती और होली

"आ जाओ अगर आज तो मिलकर खेले होली,
बढ़ जाए अपना प्यार जो मिलकर खेलें होली,
बचपन की दोस्ती और होली याद आती है,
काश, एक बार फिर हम तुम मिल कर खेंले होली।"

होली का संदेश

"जला दो सारी बुराईयां,
मिटा दो सारी गलतफहमियां,
अपना लो सारी अच्छाईयां,
मुबारक हो होली की रंगीलियाँ।"

होली और इश्क

"पलकें भी भिगेंगी नयन भी भीग जाएंगे,
तन जो भिगेगे तो मन भी भीग जाएगा,
मिलन बरसों का है जी भर के रो लेने दो,
सनम भी भीगेंगे सजन भी भीग जाएंगे।"

हंसी-ठिठोली वाली होली

"ओ खुदा आज तो कुछ रहम कर दे,
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगे,
लगवा दो किसी लड़की के हाथों रंग इन्हें,
ये कमीने पूरे साल नहीं नहाएंगे।"

होली का आशीर्वाद

"आपने भरे जीवन में हमारे रंग,
हमारा हर दिन आपने ही संवारा,
इस होली पर हमारी शुभकामना है,
आप पर हो ख़ुशी के रंगों की बौछार।"

होली के इस पावन अवसर पर आप सभी को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ। यह त्यौहार आपके जीवन में प्रेम, खुशहाली और उमंग भर दे। बुरा ना मानो होली है!

टिप्पणियाँ