होली स्टेटस, शायरी और शुभकामना संदेश हिंदी में | Holi Status, Shayari and Wishes Messages in Hindi |
होली पर शायरी | Holi Par Shayari
होली के त्यौहार पर प्रस्तुत हैं कुछ बेहतरीन शायरी। भारत त्योहारों की धरती है, जहाँ कई पर्व मनाए जाते हैं। लेकिन होली और दिवाली का विशेष महत्व है। दिवाली दीपों का त्यौहार है, तो होली रंगों का। दोनों ही बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं।
जब प्रह्लाद को लेकर होलिका आग में बैठी, तो वरदान होने के बावजूद खुद को न बचा सकी। इस दिन दुश्मन भी सारे गिले-शिकवे भुलाकर मित्र बन जाते हैं। जीवन के रंगों से सराबोर यह त्यौहार अपने साथ खुशियों की सौगात लाता है। आइए, पढ़ते हैं होली के रंगों में डूबी कुछ बेहतरीन शायरी।
होली पर शायरी
बस रंग नहीं होते होली में
होती हैं बहुत सी बातें,
कुछ यादें बचपन यौवन की
कुछ रंग बिरंगी रातें।होली के इस शुभ अवसर पर
खुद से ये वादा तुम कर लो,
कर के उदासी दूर किसी की
खुशियों के तुम रंग भर दो।होली त्यौहार है खुशियों का
बांटो सब में तुम प्यार,
रंग दो अपने रंग में सबको
कर लो अपना ये संसार।होली आयी उड़े गुलाल
रंग हरा, पीला और लाल,
मस्ती है सबके सिर पे छाई,
रंग देंगे हम सबके गाल।जात-पात न देखते हैं, होली के ये रंग
मिल कर सब खेलते हैं, इक दूजे के संग,
मस्ती सबके सिर पर छा जाती,
फिर मिलकर सब मचाते हुडदंग।खेल रहे सब मिल कर होली
है रंगों की बौछार,
प्यार मोहब्बत बाँट रहे सब,
मना के ये त्यौहार।बिना भेद के रंग लगाना, होली की है रीत
बैर मिटा कर सारे तुम, दिल में बस रखना प्रीत।भूल के सारे शिकवे गिले, तुम सब को रंग लगाओ
प्यार मोहब्बत से मिलजुल कर, होली इस बार मनाओ।पकवान बने हैं मीठे-मीठे, चारों ओर ही उड़े गुलाल
दुश्मन भी दोस्त बनते हैं देखो, होली में होता बड़ा कमाल।रंगों का जो भेद भुला दे, सबमें भर देता है प्यार
दुश्मन भी लग जाते गले, ऐसा है होली का त्यौहार।जली होलिका बच गए प्रहलाद
होली की फिर हुई शुरुआत,
सच्चाई की जीत हुई,
जीते हैं भक्ति के जज़्बात।न जीत का है, न हार का है
होली का त्यौहार तो बस प्यार का है।होली का तुम लेकर बहाना, सबको खूब रंग लगाना
भूल के सारे शिकवे गिले, सबको अपने गले लगाना।होली रंगों का त्यौहार है
जिसमें होती रंगों की बौछार है,
कोई साधारण सी ये रीत नहीं
इसमें बसा राधा कृष्ण का प्यार है।कुछ और नहीं है बस रंगों की बहार है होली
प्यार मोहब्बत भाई-चारे का,
सबसे बड़ा त्यौहार है होली।
बना दे दोस्त ये दुश्मन को,
बोले फिर वो भी प्यार की बोली।
दिलों में अपनापन जगाता,
नए रिश्तों का इज़हार है होली।खुशियों की बारिश हो हर पल
हो धन की वर्षा अपार,
घर में सुख-समृद्धि आये,
ऐसा हो होली का त्यौहार।गोकुल का वो छोरा है, वो बरसाने की छोरी
प्रेम रंग में रंगे हैं दोनों, खेल रहे हैं होली।
टिप्पणियाँ