अष्टमी के दिन करें ये 6 खास उपाय, माँ महागौरी की कृपा होगी बरसों तक | Ashtami ke din karen ye 6 khaas upaay, Maa Mahagauri kee krpa hogee barason tak
अष्टमी के दिन करें ये 6 खास उपाय, माँ महागौरी की कृपा होगी बरसों तक
नवरात्रि में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन माँ महागौरी की पूजा की जाती है, जो सौभाग्य, समृद्धि और शांति प्रदान करने वाली देवी मानी जाती हैं। यदि आप उनकी कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो महाअष्टमी के दिन ये 6 खास उपाय अवश्य करें। इन उपायों से माँ महागौरी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।
तुलसी के पास जलाएं नौ दीपक: चैत्र नवरात्रि में महा अष्टमी के दिन तुलसी के पौधे के पास नौ दीपक जलाएं। इसके बाद उनकी परिक्रमा भी करें। ज्योतिष के अनुसार, ऐसा करने से घर से सभी रोग-दोष का नाश होता है।
इस उपाय से बरसेगी मां दुर्गा की कृपा: महा अष्टमी के दिन मां दुर्गा को लौंग की माला और लाल गुलाब के फूल की माला जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से मां अंबे आपके सभी कष्टों को दूर करके मनोकामना पूरी करेंगी।
मां को अर्पित करें ये चीजें: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां अंबे को लाल रंग की चुनरी में सिक्के और बताशे रख कर चढ़ाएं। कहा जाता है कि ऐसा करने से माता रानी जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।
कन्याओं को दें ये चीजें: महा अष्टमी के दिन कन्या पूजन भी किया जाता है। इस दिन कन्या पूजन के दौरान 9 कन्याओं को उनके पसंद का भोजन कराने के बाद उनकी जरूरत की कोई भी लाल रंग की चीज भेंट करें। ऐसा करने से माता रानी की कृपा आप पर बनी रहती है।
पति की दीर्घायु के लिए उपाय: दुर्गा अष्टमी को सूर्यास्त के बाद 11 सुहागिन महिलाओं को लाल चूड़ियां एवं सिंदूर भेंट करें।
देवी मंदिर में विशेष भेंट: दुर्गा अष्टमी की रात देवी मंदिर में गुपचुप तरीके से माता रानी के सोलह श्रृंगार भेंट करने से जीवन में आने वाली समस्त बाधाएं दूर हो जाती हैं।
सच्ची भक्ति से माँ महागौरी का आशीर्वाद कैसे प्राप्त करें?
भक्ति केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें प्रेम, श्रद्धा, और सेवा का भाव भी शामिल होता है। यदि आप माँ महागौरी की कृपा चाहते हैं, तो -
मन, वचन और कर्म से पवित्र रहें।
जरूरतमंदों की सेवा करें और अन्नदान करें।
अहंकार और क्रोध से दूर रहें।
नवरात्रि में व्रत रखें और माँ के प्रति समर्पित रहें।
माँ महागौरी की कृपा से जीवन में आएगी सुख-समृद्धि
जो भी भक्त माँ महागौरी की पूजा सच्चे मन से करता है, उसे सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। उनके आशीर्वाद से जीवन के सभी दुख और बाधाएँ समाप्त हो जाती हैं। इस महाअष्टमी, माँ महागौरी की आराधना करें और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को खुशहाल बनाएं।
टिप्पणियाँ