माँ महागौरी की कृपा पाने के अचूक उपाय अष्टमी पर करें ये खास पूजा | Maa Mahagauri: kee krpa paane ke achook upaay ashtamee par karen ye khaas pooja

माँ महागौरी की कृपा पाने के अचूक उपाय अष्टमी पर करें ये खास पूजा

चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना का विधान है। माँ महागौरी को श्वेत वस्त्रधारी, उज्जवल और दिव्य आभा से युक्त माना जाता है। इनकी आराधना से भक्तों के समस्त पाप धुल जाते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। यदि आप भी माँ महागौरी की कृपा पाना चाहते हैं, तो नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर कुछ खास उपाय अपनाएं।


माँ महागौरी की कृपा पाने के अचूक उपाय

  • शनि दोष से मुक्ति के लिए करें पूजा

अष्टमी तिथि पर माँ महागौरी की पूजा करने से शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव कम होते हैं। यदि शनि की साढ़े साती या ढैय्या का प्रभाव है, तो इस दिन माँ के चरणों में काले तिल और सरसों का तेल चढ़ाएं।

  • संधि पूजा करें

नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि के संधिकाल में देवी की संधि पूजा करना विशेष फलदायी होता है। इस दौरान 108 दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।

  • पीपल के पत्तों से करें उपाय

इस दिन 11 पीपल के पत्तों पर लाल चंदन से "राम" लिखकर हनुमानजी को अर्पित करें। इससे सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान होगा और सालभर सफलता का आशीर्वाद बना रहेगा।

  • धन-समृद्धि के लिए उपाय

अगर आप आर्थिक समृद्धि चाहते हैं, तो माँ महागौरी को गुलाब की 7 पंखुड़ियों वाला पान अर्पित करें। साथ ही उन्हें केसर मिश्रित दूध का भोग लगाएं। यह उपाय स्थायी लक्ष्मी प्राप्ति के लिए बहुत प्रभावी माना जाता है।

  • मनोकामना पूर्ति हेतु करें यह उपाय

नवरात्रि के दौरान माँ महागौरी की आराधना लाल रंग के कंबल पर बैठकर करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और सफलता प्राप्त होगी।

अष्टमी पर करें ये खास पूजा

अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन और हवन करने की विशेष परंपरा है। भक्तजन इस दिन माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त करने के लिए उपवास रखते हैं और नौ कन्याओं को भोजन कराकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

कन्या पूजन
  • कन्या पूजन अष्टमी के दिन विशेष रूप से किया जाता है।

  • 2 से 10 वर्ष की कन्याओं को आमंत्रित करें और उनके चरण धोकर सम्मान दें।

  • उन्हें हलवा, पूड़ी और चने का प्रसाद खिलाएं और वस्त्र या दक्षिणा भेंट करें।

  • इससे माँ महागौरी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

हवन एवं माँ महागौरी का विशेष पूजन
  • माँ महागौरी की प्रतिमा या चित्र को स्वच्छ स्थान पर स्थापित करें।

  • उन्हें सफेद वस्त्र अर्पित करें, क्योंकि सफेद रंग पवित्रता और शांति का प्रतीक है।

  • पुष्प, चंदन, रोली, अक्षत, सुपारी, नारियल और मिठाई अर्पित करें।

  • गंगा जल, केसर और दूध मिश्रित जल से अर्घ्य दें।

  • हवन करें और माँ महागौरी के विशेष मंत्रों का जाप करें।


विशेष उपाय जो लाएंगे समृद्धि

  • गौरी चालीसा का पाठ करें

माँ महागौरी की विशेष कृपा पाने के लिए रोज़ाना गौरी चालीसा का पाठ करें। इससे आपके जीवन के समस्त कष्ट समाप्त होंगे और शांति व समृद्धि का आगमन होगा।

  • सफेद वस्त्र धारण करें

अष्टमी के दिन माँ महागौरी को सफेद रंग अत्यंत प्रिय है। इस दिन सफेद वस्त्र पहनकर पूजा करने से माँ की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

  • विवाह के लिए विशेष उपाय

अगर विवाह में बाधा आ रही है, तो इस दिन माँ गौरी-शंकर की पूजा करें और सोलह श्रृंगार अर्पित करें। इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।

  • धन प्राप्ति हेतु विशेष उपाय

माँ महागौरी को पीले चावल और हल्दी चढ़ाने से आर्थिक समृद्धि बनी रहती है। साथ ही परिवार में सुख-शांति का वास होता है।

टिप्पणियाँ