Top Ganesh Shayari and गणेश चतुर्थी शायरी व स्टेटस

Top Ganesh Shayari and गणेश चतुर्थी शायरी व स्टेटस

=====================================================

गणेश शायरी गणेश चतुर्थी शायरी व स्टेटस

भगवान गणेश की महिमा, कृपा, और भक्ति को अभिव्यक्त करने का एक रोमांचक तरीका है। इसमें भगवान गणेश के गुण, महत्व, और प्रभाव को व्यक्त करने के लिए शब्दों का उपयोग किया जाता है। ये शायरी आमतौर पर सोशल मीडिया, मैसेज, और कार्ड्स पर शेयर किए जाते हैं, विशेष रूप से गणेश चतुर्थी जैसे अवसरों पर। इन शायरीज़ के माध्यम से लोग अपने विचारों, भावनाओं, और आदर का अभिव्यक्ति करते हैं, और भगवान गणेश के प्रति अपनी श्रद्धा को जताते
Top Ganesh Shayari and Ganesh Chaturthi Shayari and Status
गणेश चतुर्थी
गणेश चतुर्थी एक प्रमुख हिंदू त्योहार है जो भगवान गणेश के जन्म के अवसर को मनाता है। यह त्योहार भगवान गणेश के प्रति भक्ति और समर्पण का पर्व है, जो उनके आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए लोगों को प्रेरित करता है। इस दिन भक्तों द्वारा पूजा, अर्चना, और आराधना की जाती है, और उन्हें गणेश जी को विभिन्न प्रकार के भोग और पूजा सामग्री से प्रसन्न करने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर लोग अपने घरों को सजाते हैं और मिठाईयाँ बाँटते हैं, और उत्सव का माहौल मनाते हैं। यह त्योहार धार्मिकता, सामाजिक एकता, और आनंद की भावना को बढ़ावा देता है।
===============================================================

Top Ganesh Shayari

गणपति बप्पा आये हैं साथ खुशहाली
लाये हैं गणेश जी के आशीर्वाद से ही
हमने सुख के गीत गाये हैं.

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं.

पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डू का भोग लगे, संत करे सेवा।

वो लोग हमेशा ही हंसते हैं,
गणपति जी जिनके दिल में बसते हैं।

आज हर घर में बप्पा का वास है,
तभी तो यह दिन इतना खास है।

सांसे अजीब सी चल रही है
दिल में कुछ हलचल होने लगी है
ढोल नगाड़े की आवाज आने लगी है
गणपति बाप्पा मोरिया कुछ ही पल
में आने वाले हैं.

जीवन खुशियों से भरपूर हो,
गणेश जी के आशीर्वाद से हर परेशानी मीलों दूर हो।

होगा तुम्हारा भाग्य अच्छा,
मांगोगे अगर बप्पा से कुछ सच्चा।

भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी
रहे,हर दम हर काम में मिले सफलता,
कभी ना आये जीवन में कोई गम।

जीवन में न रहे आपके कोई गम,
चेहरा आपका मुस्कुराए हरदम।

चलो खुशियो का जाम हो जाए, लेके बप्पा का
नाम कुछ अच्छा काम हो जाए, खुशिया बाँट के
हर जगह आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।

प्यारी प्यारी खुशियों की बहार, गणेश जी
अपने साथ लाये,आप रहे सदा सुखी ऐसा
आशीर्वाद आपको दे जाये।

===========================================================

गणेश चतुर्थी शायरी व स्टेटस- Ganesh Chaturthi Shayari and Status

===========================================================
पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों से सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

वो लोग हमेशा ही हंसते हैं,
गणपति जी जिनके दिल में बसते हैं।
गणेश चतुर्थी आपके जीवन को मंगलमय बनाए!

खुशियों से भरा हो आँगन घर का,
ना पास आये कोई साया भी डर का,
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं।
गणेश चतुर्थी पर मेरी शुभकामना.

जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,
जब आते है आशीर्वाद का तोहफा लाते है,
जब आते है सफलता का मार्ग दिखाते है,
भगवान गणेश चतुर्थी आशीर्वाद आपको दे जाये।

दुखों को नष्ट करना,
पीड़ा हम सब की हरना।
विनायक चतुर्थी मुबारक हो!

खुशियो की सौगात आए,गणेश जी
आपके पास आए,आपके जीवन मे
आए सुख संपाति की बाहर जो गणेश
जी अपने साथ लाए.

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।

धरती के हर कण-कण में गणपति
आपका वास है गणेश चतुर्थी का ये
दिवस हम भक्तों के लिए खास है.

पग में फूल खिले और
ख़ुशियों का ख़जाना आपको मिले,
जीवन में ना हो दुखों का सामना
गणेश चतुर्थी पर मेरी शुभकामना.

गणेश जी से आपको नूर मिले,
खुशियाँ आपको भरपूर मिले,
कोई कभी ना आए परेशानी,
सुख आपको जीवन में संपूर्ण मिले।
गणेश चतुर्थी पर मेरी शुभकामना.

उम्मीद के कई फूल खिलें,हर ख़ुशी आपको
मिले, कभी ना हो दुखों का सामना, यहीं हैं
मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना.

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये.

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,गणेश जी
का मन में वास रहे, इस गणेश
चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे
गणपति हैप्पी गणेश चतुर्थी.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है.

सुख मिले समृद्धि मिले मिले खुशी अपार
आपका जीवन सफल हो जब आए गणेश
जी आपके द्वार हैप्पी गणेश चतुर्थी.

सुखा करता जय मोरया,
दुःख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता जय मोरया,
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
जी आपके द्वार हैप्पी गणेश चतुर्थी.

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्तों से बनता है कोई खास,
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास।

फूलों की शुरूआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरूआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरूआत अपनों से होती है,
और अपनों की शुरूआत आप से होती है।

हर दिल में गणेश जी बसते है,
हर इंसान में उनका वास है,
तभी तो गणेश चतुर्थी का त्यौहार सबके लिए खास हैं।

टिप्पणियाँ