Ganesh Shayari : गणेश जी सन्देश शायरी
भगवान गणेश की पूजा के लाभ
हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देवता माना जाता है। उन्हें विघ्नहर्ता, शुभ और मंगलकारी देवता के रूप में पूजा जाता है। गणेश जी की पूजा से व्यक्ति के जीवन में कई तरह के लाभ होते हैं। यह न केवल भौतिक बल्कि मानसिक शांति और सफलता प्राप्त करने का एक माध्यम है। भगवान गणेश की पूजा से निम्नलिखित लाभ मिलते हैं:
1. ज्ञान, यश, धन और समृद्धि में वृद्धि:
भगवान गणेश की पूजा से व्यक्ति के जीवन में ज्ञान, यश, धन और समृद्धि में वृद्धि होती है। यह पूजा व्यापार, शिक्षा और पेशेवर जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद करती है और व्यक्ति को भौतिक सुख की प्राप्ति होती है।
2. बुद्धिमत्ता और ज्ञान में वृद्धि:
गणेश जी की पूजा से बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है। यह पूजा विद्यार्थियों और पेशेवरों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, क्योंकि यह निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाती है और जीवन के उद्देश्यों को सही दिशा में ले जाती है।
3. सुख-समृद्धि और सफलता मिलती है:
गणेश जी की पूजा से व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि का आगमन होता है। भगवान गणेश अपने भक्तों को सफलता, समृद्धि और खुशहाली प्रदान करते हैं, जो उनके जीवन में स्थिरता और संतुलन लाती है।
4. सभी तरह की बाधाएं दूर होती हैं:
गणेश जी की पूजा से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। यह पूजा विघ्नों को समाप्त करती है और जीवन में आ रही समस्याओं को सुलझाने में मदद करती है। यह व्यक्ति को हर प्रकार की कठिनाई से उबारने का सामर्थ्य देती है।
गणेश जी सन्देश शायरी ( Ganesh ji message shayari )
एकदंत दयावान तुम बुद्धिनाथ, गौरीसुत हो
चंद्रों में तुम भालचंद्र,बुद्धि के स्वामी तुम
हो वर्णों में तुम धूमर्वर्ण,हो गणों के अध्यक्ष तुम
तुम लंबकर्ण, गजवक्र गजानन हो अक्षरों के एकाक्षर हो।
आप सभी को परिवार सहित लम्बोदर अवतरण की बधाइयां।
_______________________
 |
Ganesh Shayari: Ganesh ji message shayari |
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
_______________________
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।
_______________________
clcik to read👇
_______________________
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए।
खुशिया बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
_______________________
गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
ओर गंश जी आपको सुख संपति भरपूर दे…
_______________________
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
जय गणपति देवा।
_______________________
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
_______________________
लड्डू (मोदक) जैसी मिठास हो आपकी जिंदगी में,
खुशियां विनायक के उदर जैसी हों
गम ना छू पाए आपको विघ्नहर्ता जब पास हों।
_______________________
आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।
_______________________
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
_______________________
गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे.!
आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
ओर गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे..!!
_______________________
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जोभी जाता है गणेश के द्वार,
कुछ ना कुछ ज़र्रोर मिलता है,
_______________________
कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,
गणेश जी की भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं.
_______________________
बचपन में जीना सिखाया मुझको,
उंगली पकड़ चलना सीखया मुझको,
मेरी मा मेरा सब कुछ है
जिसने अछा इंसान बनाया मुझको.
_______________________
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।।
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।।
_______________________
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आख़िर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी.
_______________________
हे भगवान, सुख देना तो बस इतना देना कि
जिसमें अहंकार न आये और दुःख देना
तो बस इतना कि जिसमें आस्था ना टूटे!
_______________________
आपका आयार खुशियो का जनम जनम का साथ हो
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आए,
_______________________
गणपति जी का सर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करे शुरुआत बप्पा के
गुणगान से मंगल फिर हर काम हो।
_______________________
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है
ज़ै श्री गणेशा..
_______________________
सुख मिले सम्रिधि मिले,
मिले खुशी अपार,
आपका जियाँ सफल हो
जब आए गणेश जी आपके द्वार.
_______________________
रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला.
_______________________
सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
_______________________
खुशियो की सौगात आए,
गणेश जी आपके पास आए,
आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर
जो गणेश जी अपने साथ लाए.
_______________________
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम!
_______________________
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
_______________________
भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.
_______________________
पूजा पंडालों में बाहर आने वाली है
शहर गांव हर जगह बप्पा का आगमन होने वाला है।
गणपति बप्पा मोरिया!
_______________________
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं!
_______________________
click to read 👇
टिप्पणियाँ