Maa Saraswati : माँ सरस्वती शायरी स्टेटस ,Maa Saraswati Shayari Status
इस दुनिया में उसे मिलती है बड़ी ख्याति,
जिसपर माँ सरस्वती की कृपा हो जाती।
________________________
Maa Saraswati Shayari Status |
माँ सरस्वती शायरी स्टेटस
Maa Saraswati Statusत्यौहार हो बसंत का चारों और उमंग छाए
भक्ति भाव को जागृत कर मां तब घर आए। ।
________________________
Maa Saraswati Shayari
माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं
________________________
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
________________________
मंदिर की घंटी आरती की थाली
चारों ओर सूरज की लाली
चहू और छाया खुशियों का बहार
भेंट करता हूं आपको बसंत पंचमी का त्यौहार। ।
________________________
Maa Saraswati Shayari
वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां आर्शीवाद आपको हर दिन
मुबारक हो सरस्वती पूजा का यह दिन
________________________
Maa Saraswati Status
कमल पुष्प पर आसीत माँ, देती ज्ञान का सागर माँ
कहती कीचड़ में भी कमल बनो, अपने कर्मो से महान बनो
________________________
कहती कीचड़ में भी कमल बनो, अपने कर्मो से महान बनो
________________________
Maa Saraswati Shayari
ज्ञान की देवी माँ सरस्वती है
विज्ञान की देवी माँ सरस्वती है
संस्कार की देवी माँ सरस्वती है
चमत्कार की देवी माँ सरस्वती है
________________________
Maa Saraswati Status
कलम और किताब में मुझे
माँ सरस्वती के दर्शन होते है
जिंदगी के हर मोड़ पर ज्ञान देने
वाले हर गुरू, माँ सरस्वती की
कृपा और आशीर्वाद है
________________________
Maa Saraswati Shayari
माँ सरस्वती को हृदय में बसाकर
जीवन भर ज्ञान और शिक्षा ग्रहण
करने वाला व्यक्ति बड़ा ही
________________________
Maa Saraswati Status
माँ सरस्वती की कृपा हर इंसान पर बनी रहे
ताकि काम, क्रोध, लालच और नफरत को
हृदय से मिटाकर सौहार्दपूर्ण और सुखमय
जीवन व्यतीत करें
________________________
Maa Saraswati Shayari
माँ शारदे की कृपा से “सत्य” को हिफाजत मिले
हे माँ सरस्वती, हर लेखनी को इतनी ताकत मिले
________________________
हे माँ सरस्वती, हर लेखनी को इतनी ताकत मिले
________________________
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
________________________
सहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे
________________________
Maa Saraswati Shayari
तू स्वर की दाता हैं, तू ही वर्णों की ज्ञाता
तुझमे ही नवाते शीष हे शारदा मैया दे अपना आशीष
________________________
Maa Saraswati Status
विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती
तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी
कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष
सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश
________________________
Maa Saraswati Shayari
शत-शत नमन है आपको, हे शारदे माँ
अज्ञानता के सागर से हमे तार दे माँ
विद्या का हमको अधिकार दे माँ
उजालों से हमारा संसार भर दे माँ
________________________
Maa Saraswati Status
माँ जब भी तुझको पुकारा है बिन मांगे सब पाया है
ए माँ मेरी गुनाहों को मेरे मैं कुबूल करता हूँ
मोक्ष दे दे मेरी माँ बस यही आशा रखता हूँ
________________________
Maa Saraswati Status
माँ सरस्वती ही है विद्या की दाता,
जिसको चाहे उसको बना दे ज्ञाता,
________________________
Maa Saraswati Status
ज्ञान की देवी माँ सरस्वती है
विज्ञान की देवी माँ सरस्वती है
संस्कार की देवी माँ सरस्वती है
चमत्कार की देवी माँ सरस्वती है
________________________
Maa Saraswati Shayari
मां तुम हो स्वर की दाता
तुम ही हो वर्णों की ज्ञाता
तेरे चरणों में
मैं बारंबार शीश नवाता।
________________________
Maa Saraswati Status
आकाश की बुलंदियों पर उड़े इन्सान रुपी पतंग,
जब माँ सरस्वती की कृपा से चढ़े ज्ञान का रंग
________________________
Maa Saraswati Status
वेद पुराण आदि का ज्ञान चाहिए
तो मां शारदे की शरण में जाइए। ।
________________________
Maa Saraswati Status
माँ शारदे की कृपा से “सत्य” को हिफाजत मिले,
हे माँ सरस्वती, हर लेखनी को इतनी ताकत मिले।
________________________
Maa Saraswati Shayari
आया हूं खाली झोली लिए द्वार तुम्हारे
अब तो खोलो मां भाग्य हमारे। ।
________________________
Maa Saraswati Status
तू स्वर की दाता हैं, तू ही वर्णों की ज्ञाता
तुझमे ही नवाते शीष हे शारदा मैया दे अपना आशीष
________________________
Maa Saraswati Shayari
शत-शत नमन है आपको, हे शारदे माँ,
अज्ञानता के सागर से हमे तार दे माँ,
विद्या का हमको अधिकार दे माँ
उजालों से हमारा संसार भर दे माँ.
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
टिप्पणियाँ