सरस्वती माता के अनमोल वाणी (सरस्वती माता शायरी कोट्स ),Saraswati Mata Ke Anaamol Vaanee Saraswati Mata Shayari Quotes

सरस्वती माता के अनमोल वाणी  (सरस्वती माता शायरी कोट्स )

माता सरस्वती, हिंदू धर्म की प्रमुख देवियों में से एक हैं माता सरस्वती को विद्या और बुद्धि की देवी माना जाता हैमाता सरस्वती से सप्तविध स्वरों का ज्ञान हासिल होता है. सरस्वती के वीणा वादन से संगीतमय जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है. 

सरस्वती माता वाणी 
"हे वाणी वरदायिनी, करिए हृदय निवास। 
नवल सृजन की कामना, यही सृजन की आस।।"
_______________________
Vaanee Saraswati Mata Shayari Quotes

Saraswati Mata Shayari
पीले पीले सरसों के फूल,
पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
_______________________

सरस्वती माता वाणी 
या देवी सर्वभूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता
 नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
_______________________

Saraswati Mata quotes
खुशियों का है यह त्यौहार
मां शारदे आए आपके द्वार
हंसते गाते बीते दिन तुम्हारा
हमेशा मिलेगा मां का ही सहारा। ।
_______________________

सरस्वती माता वाणी 
"मात शारदा उर बसो, धरकर सम्यक रूप। 
सत्य सृजन करता रहूं, ले कर भाव अनूप।।"
_______________________


Saraswati Mata Shayari
लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी का है त्योहार,
_______________________

सरस्वती माता वाणी 
"सरस्वती के नाम से, कलुष भाव हो अंत।
 शब्द सृजन होवे सरस, रसना हो रसवंत।।"
_______________________

सरस्वती माता वाणी 
"मां तू स्वर की है दाता, तू ही है वर्णों की ज्ञाता।।
_______________________

Saraswati Mata quotes
गूंज उठी है जय जयकार
मां आ रही आपके द्वार। ।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
_______________________

सरस्वती माता वाणी 
वर्णानामर्थसंघानां रसानां छन्दसामपि।
मंगलानां च कर्त्तारौ वन्दे वाणी विनायकौ
_______________________

यह भी पढ़े क्लिक कर के- [ माँ लक्ष्मी शायरी और स्टेटस ]
_______________________

Saraswati Mata Shayari
माँ सरस्वती ही है विद्या की दाता
जिसको चाहे उसको बना दे ज्ञाता
माँ के आगे ही सभी झुकाते शीश
हे माँ शारदा दे दो अपना आशीष
_______________________

सरस्वती माता वाणी 
ऐं ह्रीं श्रीं अंतरिक्ष सरस्वती परम रक्षिणी। 
मम सर्व विघ्न बाधा निवारय निवारय स्वाहा
_______________________

Saraswati Mata quotes
पुष्प की वर्षा ज्ञान की चर्चा
शरद ऋतु की फुहार
सूरज की मंद किरणों के साथ
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। ।
_______________________

सरस्वती माता वाणी 
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता 
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना
_______________________

Saraswati Mata quotes
मां वीणा हो आपके सदैव हाथ में
रहे आप सदैव हमारे साथ में
विद्या का तुम वर देना
भूल कभी ना हमें जाना। ।
_______________________

सरस्वती माता वाणी 
ज्ञान कोष है रिक्त मां, मिले कलम को धार।। 
अमर लेखनी आपसे , आप कृपा का द्वार । 
_______________________

Saraswati Mata Shayari
वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां आर्शीवाद आपको ​हर ​दिन,
हर वार हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार,
_______________________

सरस्वती माता वाणी 
होए दूर तम हृदय का , आशा का संचार।। 
मां सरस्वती राखिए,आप सभी का मान ।
_______________________

Saraswati Mata quotes
इस सुंदर शरीर को वाणी प्रदान करने वाली
मां सरस्वती आप सदैव मुझ पर कृपा बनाए रखें।
_______________________

सरस्वती माता वाणी 
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं वीणापुस्तकधारिणीमभयदां
_______________________

Saraswati Mata Shayari
बुद्धि विद्या देहु मोहि सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को आश्रय तू ही देदातु
_______________________

Saraswati Mata quotes
वेद पुराण आदि का ज्ञान चाहिए
तो मां शारदे की शरण में जाइए। ।
_______________________

Saraswati Mata Shayari
हो जाओ तैयार, माँ सरस्वती आने वाली है
सजा लो दरबार माँ सरस्वती आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन
_______________________

Saraswati Mata quotes
बहारों का भी हो बहार
मुबारक हो आपको
बसंत पंचमी का त्यौहार। ।

Comments