कृष्ण शायरी quotes हिंदी में , Krishna Shayari quotes in hindi

 कृष्ण शायरी उद्धरण हिंदी में 

 Krishna Shayari quotes

======================
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत.!!
प्रेम का अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत.!!
======================
मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है.!!
मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है.!!
======================
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी.!!
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी.!!
======================
मेरे गुरु भी कान्हा है....
मेरे गुरुर भी कान्हा है...!!
======================
कोई मुझसे मेरा सब कुछ
छीन सकता है
पर "श्री कृष्ण" की दीवानगी
मुझसे कोई नहीं छीन सकता
======================
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता.!!
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता.!!
======================
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना.!!
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना.!!
======================
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं.!!
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं.!!
======================
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए.!!
भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए.!!
======================
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे.!!
एक बार आ गए तो कबू नहीं जायेंगे.!!
======================
सावन की बारिश और भादों की बहार.!!
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार.!!
======================

krishna quotes

======================
श्री कृष्ण की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा
======================
सुनो मुझे अब सुकून चाहिए
इस दुनिया के झंझट से दूर 
मेरे कान्हा के चरणों में स्थान चाहिए। 
======================
श्री कृष्ण को समझने की कोशिश ना करो। 
अगर करनी ही है तो श्री कृष्ण की भक्ति करो। 
======================
देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे श्री कृष्ण के दर्शन का यही कमाल है। 

======================

Krishna Shayari in Hindi

======================

राम सीता कृष्ण राधा सच यही.!!
प्रेम बाक़ी जो सुना था झूठ है.!!
======================
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले.!!
मन में तो राधा के ही प्रेम के फूल खिले.!!
======================
प्यार में कैसी थकन कह के ये घर से निकली.!!
कृष्ण की खोज में वृषभानु-लली मीलों तक.!!
======================
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे.!!
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे.!!
======================
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था.!!
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था.!!
======================
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार.!!
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार.!!
======================
“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं.!!
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं.!!
======================

Krishna quotes in Hindi

======================

अब ये दुनियां भर के लोग मुझे बेगाने लगते हैं
हब तो मेरे श्री कृष्ण ही है जो मुझे अपने लगते है।
======================
दिन रात एक ही आस रहे, सिर पे
श्री कृष्ण का हाथ रहे,
======================
पल एक नहीं लगता है गगरी को आधा होने में.!!
कि बिगड़ जाती हैं बातें भी अक्सर ज़्यादा होने में.!!
======================
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं.!!
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं.!!
======================
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले.!!
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले.!!
======================
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें.!!
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.!!
======================
अभी तो बस इश्क़ हुआ है.!!
कान्हा से मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी.!!

======================

  1. जय श्री राम पर 30 शायरी और स्टेटस 
  2. राम शायरी हिंदी मैं 
  3. Shayari श्री राम पर
======================

Shri Krishna quotes

======================

जब भी हम दुखी होते है 
आँखें बंद करके श्री कृष्ण को याद कर लेते है। 
======================
परवाह नही जमाना खिलाफ रहे 
सिर्फ मेरे श्री कृष्ण मेरे हमेशा साथ रहे
======================
जिंदगी में कान्हा जो मिले तो मुझे लगता है 
मुझे पूरी दुनियां ही मिल गई। 
======================
जो सब करते है वही तमने की
कान्हा जी की भक्ति 
======================
क्या अपना क्या पराया
जब लोगो में ठुकराया
हमें अपने कान्हा जी ने अपनाया 
======================
ये तेरी भक्ति का कितना हसीन एहसास है,
हे श्री कृष्ण आप ही तो मेरे हर पल साथ है।
======================
हम भी हारे है सब कुछ दुनिया से 
पर अब भरोसा कान्हा जी पर है।
======================
उन पर ध्यान मत दीजिये 
जो आपकी पीठ पीछे बुराई करते हैं, 
आप सिर्फ श्री कृष्ण की भक्ति किजिए
यह बुराई करने वाले वही लोग है जो तड़प तड़प के मरते है। 
======================
पहले ज़िद करते थे अब सब्र करते हैं ..!!
पहले किसी मतलबी से मोहब्बत करते थे 
अब श्री कृष्ण की भक्ति करते है।
======================
माया को चाहने वाला अक्शर 
बिखर जाता हे और 
श्री कृष्ण को चाहने वाला 
निखर जाता हे 
======================
इरादे जिनके पुख्ता हो
वही श्री कृष्ण की भक्ति करते है। 
======================
जब भी हार जाता हूं तो तकलीफ तो होती है 
मगर ये बात हौंसला देती है की
======================
श्री कृष्ण अब भी मेरे साथ है। यह तो उन के द्वारा ली
गई परीक्षा है। 
======================
बार बार उदास होना भी ठीक नहीं है। 
श्री कृष्ण पर भरोसा रखो और बोलो सब ठीक है। 
======================
कि हुआ अच्छा तुम चले गए
हमे भी अपने कृष्णा मिल गए। 
======================
Krishna Shayari
======================
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है, गोकुल ज़िनका धाम है.!!
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा, बारम्बार प्रणाम है.!!
======================
राधा राधा जपने से हो जायेगा तेरा उद्धार.!!
क्योंकि यह वही नाम है जिससे श्री कृष्ण को है प्यार.!!
======================
प्रेम का परिचय शादी होती तो.!!
रुक्मणि के जगह राधा होती.!!
======================
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे ही लिखे होते हैं.!!
लेकिन उनकी यादें बहुत खूबसूरत होती है.!!
======================
में भी अधूरा हु तेरे नाम के बिना.!!
जैसे अधूरी है राधा शाम के बिना.!!
======================
जो दौड़ कर भी ना मिला वो संसार का तृष्ण है.!!
जो बिना दौर के प्रेम मिल जाये वो राधा का कृष्ण है.!!
======================

Krishna quotes on life

======================
खो गया था इस जहां की भीड़ मैं कही
फिर किसी ने आकर एक बात कही
तुम्हे कुछ पाना है तो कान्हा को ढूंढ
वह भी रहते है यही कही।
======================
बंधो श्री कृष्ण की भक्ति से ऐसे बंधो की 
सब दुखों से आज़ाद हो जाओ
======================
कान्हा को चाहने के सिवा कुछ और 
मैने कभी चाहा ही नही...
======================
आंखों में बसे हो तुम सांसों में बसे हो तुम,
हे मेरे कान्हा मेरे सब कुछ हो अब तुम।
======================

टिप्पणियाँ