हनुमान जयंती शायरी, Hanuman Jayanti Shayari
हनुमान जयंती का हिंदुओं में बड़ा धार्मिक महत्व है। इस दिन को भगवान हनुमान की जयंती के रूप में मनाया जाता है क्योंकि उनका जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हुआ था। भक्त इस दिन को बहुत खुशी और उत्साह के साथ मनाते हैं। बजरंगबली का जन्म राजा केसरी और माता अंजनी से हुआ था। उन्हें अष्ट चिरंजीवी में से एक और भगवान शिव के रुद्र अवतार के रूप में भी जाना जाता है। उन्हें मारुति नंदन, अंजनी पुत्र, पवन पुत्र हनुमान, संकट मोचन जैसे कई नामों से बुलाया जाता है जिसका अर्थ है भक्तों के जीवन से सभी कष्टों को दूर करना। हनुमान जी अष्ट सिद्धियों और नव निधियों के दाता हैं।
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
Hanuman Jayanti : हनुमान जयंती शायरी, Hanuman Jayanti Shayari Status |
Hanuman Jayanti : हनुमान जयंती शायरी (Shayari Status)
जिनके मन में बसे हैं श्रीराम
जिनके तन में बसे हैं श्री राम
संसार में जो है सबसे बलवान
ऐसे प्यारे है मेरे हनुमान
जय श्रीराम जय हनुमान !!
________________________
जिनके तन में बसे हैं श्री राम
संसार में जो है सबसे बलवान
ऐसे प्यारे है मेरे हनुमान
जय श्रीराम जय हनुमान !!
________________________
जनम दिवस हैं आज राम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, बजरंगबली भगवान का
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
________________________
सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना ,
आपन तेज सम्हारो आपै।
तीनों लोक हांक तें कांपै
हैप्पी हनुमान जयंती!
________________________
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.
________________________
सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै.
________________________
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का
वो करते भजन हनुमान प्यारे का.
________________________
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.
________________________
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।
________________________
hanuman jayanti status,
_______________________
मन से जप ले सीताराम फिकर फिर क्या करना
तेरे बनेगे बिगडे काम तो चिंता क्या करना
________________________
भूत पिसाच निकट नहि आवे
महावीर जब नाम सुनावे
________________________
संकट रहे ना एक रती को
ध्यान धरे हनुमान जती
________________________
जय कपीस सुग्रीव तुम,
जय अंगद हनुमान ।
राम लषन सीता सहित,
राम लषन सीता सहित,
सदा करो कल्याण॥
________________________
________________________
“डरने की का बात है जब राम भक्त अपने साथ है
मिटा देंगा वो सारे अंधियारे एक पल मे
ऐसे प्रभु हनुमान का हाथ मेरे साथ है”
________________________
सबने फेक दिया था मुझको पत्त्थर सा उछालकर
हीरे के जैसा रखा है मेरे हनुमान जी ने मुझे सम्भालकर
श्री सीताराम जय हनुमान
________________________
लोग क्या बिगाडेगे जब हनुमत है
मेरे रखवाला
सीताराम जय हनुमान
________________________
हनुमान जयंती शायरी
________________________
रख दो दया का हाथ प्रभु
हारा हू मै इस जग से प्रभु
दुनिया मे कुछ नही सिवा तेरे बाबा
हर वक़्त ये दिल रोता है प्रभु
जय हनुमान
________________________
तुमसा ना कोई बलवान प्रभु ना कोई है महान
प्रभु राम की भक्ति मे सदा करते है ध्यान
जय हनुमान
________________________
जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं
उसका हर काम अच्छा होता हैं
हनुमान जी की कृपा से
________________________
________________________
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
जय हनुमान से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।
________________________
जिसके हाथ है सब की डोरी।
________________________
जिंदगी मौत तक जाती है,
और मौत भी मेरे हनुमान जी के,
चरणों में आकर झुक जाती है।
________________________
ख़ुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते,
हम तो हनुमान जी के भक्त है,
हम तुम से प्यार नहीं कर सकते!!
________________________
________________________
चल रहा हूँ धूप में तो हनुमान जी तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है।
________________________
टिप्पणियाँ