205+हनुमान शायरी और स्टेटस इन हिंदी,205+Hanuman Shayari and Status in Hindi

Follow Kare Hindu Gods
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है
संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार
बजरंगी करते उससे प्यार
🌅🌞⚜️💦#ॐ_हं_हनुमंते_नमः 
#जय_श्री_बजरंगबली⚘
#शुभ_प्रभात_वंदन 🌅🌞⚜️💦 

हनुमान शायरी और  स्टेटस 1-50 तक

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं…!!
!! जय बजरंगबली!!

खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है जय हनुमान का…!!
!! जय बजरंगबली!!

बजरंग बली स्टेटस
शुभ दिन शुभ मंगलवार मंगलवार
की प्यारी राम राम आपका आज
का दिन शुभ और आनंदमयी हो।
प्रातः काल जय राम जी की।
!! जय बजरंगबली!!
Hanuman Shayari and Status in Hindi

शुभ दिन, शुभ मंगलवार, मंगलवार
की प्यारी राम राम,
आज का दिन शुभ तथा
आनंदमयी हो, सुबह की जय
राम जी की।
!! जय बजरंगबली!!

हनुमान जी शायरी
राम जी की कृपा हर उस पर हो,
जो राहों में रहते हैं, वे दिखते हैं कांटो
विचारों से अपने जीवन को बचाते हैं।
!! जय बजरंगबली!!

ग्रे ऊंचा अपना गगन सारा समुद्र छोड़ें
पंख, हिल जाएं जहां
सारा जब गूंजे जय श्रीराम का
नारा श्रीरामचंद्र की जय।
!! जय बजरंगबली!!

गरज उठे गगन सारा सानुद्र
छोड़ें अपना किनारा हिल जाए
जहां सारा जब जुड़ें जय श्री
राम का नारा। जय श्री राम।
!! जय बजरंगबली!!

झुकता नही हनुमान जी के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा हनुमान जी के आगे…!!
!! जय बजरंगबली!!

हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
हनुमान जी की भक्ति में, मतलबी दुनिया को बुला देंगे…!!
!! जय बजरंगबली!!

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान !
 !! जय बजरंगबली!!
हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान !
!! जय बजरंगबली!!
फिर शेरो वाली दहाड़ सुनाने आए हैं,
फिर परवाने आग उगलने को आये हैं,
हमें देख स्वयं रास्ता भी छोड़ दिया काल ने,
जब देखा की महावीर के दीवाने आए हैं !
!! जय बजरंगबली!!

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं !
!! जय बजरंगबली!!

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है,
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का,
वो करते भजन हनुमान प्यारे का !
!! जय बजरंगबली!!

जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं,
उसका हर काम अच्छा होता हैं हनुमान जी की कृपा से…!!
!! जय बजरंगबली!!

जब भी दुखी हो तू नाम ले हनुमान जी का
 हनुमान जी का नाम देगा, तुझे बहुत आराम। 
भटके के सहारे हनुमान जी हमारे 
!! जय बजरंगबली!!

मुश्किलें जीवन की , सारी टल जायेगी 
तू हनुमान जी की भक्ति कर, मंजिल जरुर मिल जाएगी। 
!! जय बजरंगबली!!

 महक उठेगा मेरा चमन हनुमान जी के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू हनुमान जी के दर्शन से
!! जय बजरंगबली!!

यह भी पढ़े क्लिक कर के-
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में , 
गिरवी रखी हैं रातें हनुमान जी के इंतजार में .....ll
!! जय बजरंगबली!!

भजन मंडली साथ हो हनुमान जी का नाम हो 
डरने की कोई बात नही, जब हनुमान जी पास हो। 
!! जय बजरंगबली!!

दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं।
!! जय बजरंगबली!!

जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।
!! जय बजरंगबली!!

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
!! जय बजरंगबली!!

कर से कर को जोड़कर,
बजरंगबली को करू प्रणाम,
हर पल बजरंग बली का ध्यान धर,
सफल होवें सब काम,
!! जय बजरंगबली!!

पहने लाल लंगोट,
हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।
!! जय बजरंगबली!!

कण कण में विष्णु बसें,
जन जन में श्री राम,
प्राणों में माँ जानकी,
मन में बसे हनुमान।
!! जय बजरंगबली!!

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
!! जय बजरंगबली!!
Follow Kare Hindu Gods
जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है।
!! जय बजरंगबली!!

तुम कभी निराश मत होना
महावीर का नाम सबको सुनाते रहना,
तेरे दिल में गर्म धूप की कोमलता है |
!! जय बजरंगबली!!

जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
!! जय बजरंगबली!!

राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ।
!! जय बजरंगबली!!

संकट कटे मिटे सब पीरा,
जो सुमिरे हनुमत बलबीरा !
!! जय बजरंगबली!!

यह भी पढ़े क्लिक कर के-

कण कण में विष्णु बसे जन जन में श्री राम,
प्राणों में माँ जानकी और मन में बसे हनुमान !
!! जय बजरंगबली!!

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान !
!! जय बजरंगबली!!
 
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है !
!! जय बजरंगबली!!

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल !
!! जय बजरंगबली!!

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, 
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, 
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, 
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन.
!! जय बजरंगबली!!

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी 
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी 
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन क्यू 
कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन.
!! जय बजरंगबली!!

जला दी लंका रावण की, 
मैया सीता को लाये तुम पड़ी जब मुश्किल राम में, 
लक्ष्मण को बचाए तुम आओ अब आ भी जाओ ,
पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं अब तो दे दो दर्शन, 
भगवन ज्योत हम जलाते हैं.
!! जय बजरंगबली!!

जिनके मन में है श्री राम जिनके तन में हैं 
श्री राम जग में सबसे हैं वो बलवान  ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जी की शायरीये दुनिया जो रचे वो भगवान है 
संकट जो दूर करे वो हनुमान है जिससे रूठे ये सारा संसार है 
बजरंगी करते उससे प्यार है.
!! जय बजरंगबली!!

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना 
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना तेरी भक्ति 
से आत्मा को मिलता आराम है 
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है.
!! जय बजरंगबली!!

हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है
!! जय बजरंगबली!!

हनुमान के भक्तों से पंगा,
और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी
अस्थियों को गंगा..!!
!! जय बजरंगबली!!

जिंदगी में कितना भी
बड़ा मुकाम हासिल क्यों न कर लूं,
और मैं तो मेरे महावीर
के चरणों की धूल हूं..!!!
!! जय बजरंगबली!!

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है
संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार है
बजरंगी करते उससे प्यार है.
!! जय बजरंगबली!!

प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिघ करे हनुमान.
!! जय बजरंगबली!!

यह भी पढ़े क्लिक कर के-
Follow Kare Hindu Gods

टिप्पणियाँ