करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं !!
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
Follow Kare Hindu Gods
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
हनुमान जी शायरी स्टेटस 51से 90 तक
निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो
श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे.
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन भर करो मैं तुम्हें प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे सिर नवाते हैं।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
hanuman ji shayari status in hindi |
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
लाल रंग है तन में
श्री राम बसे उनके मन में
प्रेम गीत गाय जो नाम राम का
है हनुमान वो जो झुके राम के चरण में
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
बोले-बोले हैं हमसे हनुमान
बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम
दुनिया रचने वाला भगवान है
संकट हरने वाला हनुमान है
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
चरण शरण में आयें के,
धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो,
हे महा वीर हनुमान.
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
बजरंगबली उद्धरण
सारा जहां शरण में आई है
उस शिव के चरण में नमन है
उस शिव के चरण की धूल में
आओ मिलकर लाए हम श्रद्धा
के फूल।
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
हनुमान जी नई स्थिति
करो प्रार्थना मुझे पर है हनुमान
जीवन-भर करूँ मैं प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण हैं
हरदम स्टेज में तेरे शीशे नवाते हैं
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
करो कृपा मुझे प्रिय है हनुमान
जीवन भर करूं मैं तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुन गाते हैं
हरदम चरनो में तेरे शीश
नवाते हैं..
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
जय हनुमान स्टेटस
हनुमान हैं नाम महान,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपते हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान।
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
हनुमान शायरी
आज मंगलवार को महावीर जी का
वार है जो भी काम करेगा आज हनुमान
जी और श्री राम जी का नाम लेकर
करोगे वो पुराण होगा, जय श्री राम।
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
आज मंगलवार है महावीर का
वार जो भी आएगा हनुमान
जी या श्री राम जी का नाम लेकर
करोगे वो पुराण होगा
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है,
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है।
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
जिसके मन का भाव सच्चा होता है,
उनका हर काम हनुमान जी की कृपा से अच्छा होता है।
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
जोड़े हाथ हम खड़े है बनके भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आये शरण तुम्हारी।
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
पवन पुत्र हनुमान जी शायरी हिंदी में
दिन देखे ना रात ये, फेरे माला राम की,
ना परवाह किसी काम की, इन्हें परवाह बस राम की !!
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
अब ना इंतजार है किसी सुबह का
ना जरुरत है किसी शाम की
जब लत लग गई हनुमान तेरे नाम की !!
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन !!
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस हनुमान से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी !!
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
लाल रंगा है जिसके दिल में श्रीराम बसे उसके दिल में,
जो नाम ले श्री राम का तब महावीर जाते !
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
Follow Kare Hindu Gods
अर्जी मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल !
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
सारे जगत को देने वाले मैं क्या तुझको,
भेंट चढाऊ जिसके नाम से आए खुशबू
मैं क्या उसको फूल चढाऊं !
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे !
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै !
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है !!
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
जिसके मन में रामतन में राम,
स्वास के कण-कण में राम,
भक्त प्रिय लागे जो मेरे प्यारे हनुमान !
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
जिसके मन का भाव सच्चा होता है,
उनका हर काम अच्छा होता है !
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है !
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
लंका को जलाया, रावण को ललकारा,
मैं फैन हूँ उस बजरंग बली का !
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
बोले-बोले है हमसे हनुमान,
बोलो भक्तों मिलकर जय सिया राम,
दुनिया रचने वाला भगवान है,
संकट हरने वाला हनुमान है !
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
जिनके सीने में श्री राम हैं,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है !
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
मेरे तन मन में राम है,
मेरे रोम-रोम में राम है,
मेरे मन में भी राम का ही नाम है !
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
सब सुख लहै तुम्हारी सरना..
तुम रक्षक काहू को डरना !!
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है !!
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
सब सुख लहे तुम्हारी शरना,
तुम रक्षक काहूको डरना,
आपन तेज, सम्हारो आपे तीनों लोक, हांक ते कापे !!
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है !!
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो,
श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो,
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे !
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
अब ना इंतजार है किसी सुबह का,
ना जरुरत है किसी शाम की,
जब लत लग गई हनुमान तेरे नाम की,
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
लीला रचने वाले को राजाराम कहते हैं,
संकट हरने वाले को राम भक्त हनुमान कहते हैं !
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
दुःख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता है !
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
Follow Kare Hindu Gods
टिप्पणियाँ