Follow Kare Hindu Gods
।।जय कैंची धाम।।
🙏🙏राम रसायन तुम्हरे पासा, सदा रहो रघुपति के दासा |
तुह्मरे भजन राम को पावै, जनम जनम के दुख बिसरावै ||🙏🙏
🙏#जय_श्री_राम #जय_हनुमान 🙏
हनुमान जी के स्टेटस और शायरी
पहचान बताना आदत नहीं मेरी,
लोग चेहरा देख के ही बोल देते हे
ये तो बजरंगबली के भक्त हैं।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
Hanuman ji's status and poetry |
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
हे मेरे महावीर हनुमान,
सुख देना तो बस इतना देना कि मन में “अहंकार” न आ जाये,
और दु:ख देना तो बस इतना देना कि “आस्था” न चली जाये,
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली, देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं, सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल बजरंगबली का वंदन करते हैं !
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे तू भी तर जाये,
राम का भक्त हुनमान जपे उनका नाम,
रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है !
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
जिसके मन का भाव सच्चा होता है,
उसका हर काम अच्छा होता है हनुमान की कृपा से !
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
अंधेरों में भी रास्ता होगा,
जिसका हनुमान से वास्ता होगा !
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
समझदार में नया है बड़ा दूर किनारा है,
अब तू ही बता बाबा यहाँ कोन हमारा है !
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
हनुमान के भक्तों से पंगा,
और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना,
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा !
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको
सुनाते हो पर्वत जैसी निश्चलता है
अंदर तुम्हारे नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं.
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
पहने लाल लंगोटा हाथ में है
सोटा दुश्मन का करते हैं
नाश भक्तों को नहीं करते निराश.
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
हनुमान जी की शायरी
प्रभु मुझ पर दया करना मैं तो
आया हूँ शरण तिहारी तेरी
प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी.
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं !
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
हे हनुमान आप हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मिजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल ।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजनि पुत्र पवनसुत नामा !
जय श्री राम, जय हनुमान
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
हनुमान लिपट जाये राम के चरणों में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है ।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
“हे बजरंगी ”
तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है ।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
मेरी आस हनुमान जी मेरा साथ हनुमान जी,
मेरा प्यार हनुमान जी आत्म विश्वास हनुमान जी !
जय हनुमान जय श्री राम !
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
बजरंग जिनका नाम हैं,
सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा,
बारम्बार प्रणाम हैं !
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं !!
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
लंका जला माता सीता को छुटाया,
यूं ही नहीं महाबली बजरंग हनुमान कहलाया !!
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिद्ध करे हनुमान !!
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
हनुमान जी के स्टेटस डाउनलोड
हनुमान जी पर शेरो शायरी
ये पवन पुत्र जिनका नाम हैं,
तिरुपति इनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं,
वही महावीर हनुमान हैं !!
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
बाबा की तारीफ करू कैसे
मेरे शब्द में इतना जोर नहीं
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना
महावीर जैसा कोई और नहीं !!
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमें रुलाने की
मगर श्री राम ने जिम्मेदारी उठा रखी है हमें हँसाने की !!
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
वो मेरे हनुमान ही थे जिसने हिम्मत दिखाई थी
बड़ा सा समंदर लांघ के लंका जलाई थी
और मेरी सीता मां की निशानी मेरे राम को दिखाई थी !!
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
मैं हनुमान को भगवान ही नहीं गुरु भी मानता हूं
मेरे गुरु ने मुझे भक्ति सिखाई है
मैं भक्ति करना जानता हूं !!
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
हाथ जोड़कर करू विनती
प्रभु रखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो मेरे पालनहार !!
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में है श्री राम,
जग में सबसे है वो बलवान,
ऐसे प्यारे-न्यारे मेरे हनुमान !!
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
Follow Kare Hindu Gods
दुःख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
लीला रचने वाले को श्रीराम कहते हैं,
संकट हरने वाले को राम भक्त हनुमान कहते हैं।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
मेरा हनुमान है महान,
जो कोई करता इसका सम्मान,
जीत लेता वह सारा जहान,
बढ़ जाता है उसका मान।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
इस संसार में मेरा तेरे सिवा कोई नहीं है हनुमन
, मेरी रक्षा करो हे मेरे भगवन।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
जिसके मन में राम, तन में राम,
रोम रोम में राम है,
उसका रखवाला कोई और नहीं मेरा हनुमान है।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
हनुमान जी लोगों ने रंग बदले है,
आप मेरा वक्त बदल देना।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
दुनिया चले न श्री राम के बिना राम
न चले हनुमान के बिना जय श्री राम।
दुनिया चले ना श्री राम के
बिना राम ना चले हनुमान
के बिना जय श्री राम..
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
मंगलवार हनुमान जी के स्टेटस
प्रातःकाल लें हनुमंत नाम
बाबा सिद्ध करे सब काम।
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान।
सुबह-सुबह लें हनुमान
नाम बाबा सिद्ध करें सब
काम शुभ मंगलवार।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
हनुमान के भक्तों से पंगा
और भरी महफ़िल में दंगा माउंट
करना वरना करूंगा चोराहे पे
नंगा और भेजूंगा तेरी अस्थियां
को गंगा. जय श्री राम..
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
हनुमान जी स्थिति
हनुमान है नाम महान हनुमान करे
बेदा पार जो जपते हैं नाम हनुमान
होते सब दिन एक समान।
हनुमान है नाम महान
हनुमान करे बेड़ा पार
जो जपता है हनुमान का नाम
होते सब दिन एक समान।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के कर्ता प्रभु आप हैं
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
हाथ जोड़ कर करूँ विनीति,
प्रभु राखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो,
मेरे पालनहार..
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
कण कण में विष्णु
बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ
जानकी मन में बसे हनुमान।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
ले दो अक्षर का नाम
सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां #राम की चर्चा
होगी वहां #हनुमान भी होंगे।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं.
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर
राम दूर अतुलित बल धामा
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
राम का भक्त हूं, रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं, दुर्जनों हूंका काल हूं मैं ।
साधु जन के साथ हूं मैं, निर्बलों की आस हूं मैं,
सद्गुणों का मान हूं मैं, हां मैं हनुमान हूं ।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं
हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे
का वो करते भजन हनुमान प्यारे का..!!
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिन की शान है ।
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वह हनुमान है।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
प्रेमी का सन्देश यही प्रिय अनंता राम
मधुर मेल तेरा मिले पूर्ण बनें सब काम।
🙏‼️जय श्री हनुमान ‼️🙏
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
Follow Kare Hindu Gods
टिप्पणियाँ