काज किए बड़ देवन के तुम,
वीर महाप्रभु देखि विचारो !
को नहि जानत हैं जग में,कपि
संकटमोचन नाम तिहारो!!
हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सएप्प और शायरी
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे हैं,
वह भक्तों में सबसे न्यारे हैं।
पल भर में तू ने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है।
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
बजरंग जिनका नाम हैं,
सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा
बारम्बार प्रणाम हैं !!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
जिनके पास हनुमान जी है,
उनके पास कुछ ना होते हुए भी सब कुछ है…!!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
hanuman ji status in hindi whatsapp and shayari |
किसी और की जरूरत नहीं जब सहारा तू है,
क्या करू ज़माने का, हनुमान जी जब हमारा तू है…!!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम…!!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
मेरे तन मन में राम हैं, मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं…!!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
सुबह-सुबह ले हनुमान का नाम,
सिद्ध होंगे आपके सब काम…!!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
लबों पे रहने दे हनुमान का नाम
सवर जाएंगे तेरे बिगड़े काम
यकीन कर जब हनुमान देंगे
तो बेहतर नहीं बेहतरीन देंगे !!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
ले लो दो-अक्षर का नाम,
सफल तेरे हर काम होंगे,
जहां होगी राम नाम की चर्चा
वहां हनुमान भी होंगे!!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी..
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी..
हे महावीर अब तो दर्शन दे दे..
पूरी कर दो तुम कामना मेरी..
वीर बजरंगी बलि की जय !!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
पवनतनय संकट हरन,
मंगल मूर्ति रूप..
राम लखन सीता सहित,
हृदय बसहु सुर भूप..
पवन पुत्र हनुमान की जय !!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
भूत-पिशाच निकट नहीं आवे..
महाबीर जब नाम सुनावे !!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
हनुमान है नाम महान..
हनुमान करे बेडा पार..
जो लेता है नाम बजरंग बलि का..
सब दिन होते है उसके एक सामान..
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
मेरे बजरंगी अब तो कब दो बेरा पार..
तुम हो दुःख-हर्ता कहता ये सारा संसार..
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये..
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये !!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सीधा करे हनुमान. जय हनुमान !!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चंदन,
हे महाबीर तुमको दुःख-भंजन कहते हो,
इस जग के नर-नारी सब झलकते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे लिए हैं।
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
बीते कल के लिए ईश्वर का शुक्रिया
आने वाले कल के लिए ईश्वर पर
विश्वास सबका सुन्दर हो हे
ईश्वर तुमसे बस यही अरदास।
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
जय हनुमान शायरी
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
दुनिया रचने वाले को भगवान
कहते हैं और संकट हरने वाले
को हनुमान कहते हैं।
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
Follow Kare Hindu Gods
पानी लाल लंगोट,
हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
जिनके मन में बसते है श्री राम
जिनके तन में बसते हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो महा बलवान
ऐसे प्यारे है मेरे वीर हनुमान ||
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का ,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की.
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
स्वर्ग में देवता भी उनका
अभिनंदन करते हैं जो हर
पाल हनुमान जी का बवंदन
करते हैं जय बजरंग बली.
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
हनुमान प्रेरक उद्धरण हिंदी में
निराश मन में आशा की किरण
तुम जागते हो श्री राम जी के नाम
को पवित्र रूप से सुनते हो पर्वत जैसा
नर्म धूप की कोमलता है भीतर।
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
जो लेता हैं नाम बजरंग बलि का,
सब दिन होते उसके एक समान
जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
मेरे दुश्मन केहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है ,
जिससे तेरे नाम का ईतना आतंक है
मैनेे कहा भाई मेरादिल नरम है ,
दिमाग गरम है बस्स..बाकी सब
मेरे बजरंगबली का करम है
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमान, कहते हैं
सब लोग इनको श्री राम का दीवाना,
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का,
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का।
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है संकट
जो दूर करे वो हनुमान है रूठे
ये सारा संसार है बजरंगी करो उससे
प्यार।
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
चिंता नहीं हमे किसी बात की क्योकि ,
भक्ति करते हम हनुमान की…!!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही,
मेरे हनुमान जी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है…!!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा, तो एक हनुमान ही काफ़ी हैं…!!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
जिंदगी नहीं तुमसे जान है मेरी,
हनुमान जी का भक्त यहीं पहचान है मेरी…!!
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमें रुलाने की,
मगर पवन पुत्र ने जिम्मेदारी उठा रखि है हमें हँसाने की।
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
जिसके दिल में है राम जिसके मन में है सियाराम
चंद्र इस संसार में सबसे शक्तिशाली मेरे महावीर है
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही,
तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही।
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
जब लत लग गई हनुमान तेरे नाम की,
तो फिर यह दुनिया मेरे किस काम की।
!!जय श्री राम जय हनुमान!!
Follow Kare Hindu Gods
टिप्पणियाँ