हनुमान जी स्टेटस शायरी 170 से 205 तक , hanuman ji status shayari 170 to 205

दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
  🌹आपका दिन शुभ और मंगलमय हो🌹
🤲 ♨️‼️ हनुमन रक्ष सर्वदा ‼️♨️🤲

हनुमान जी स्टेटस शायरी 171 से 205 तक

बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं !
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं !
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

सुबह-सुबह ले हनुमान का नाम,
सिद्ध होंगे आपके सब काम ।
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩
hanuman ji status shayari 170 to 205

मेरे बजरंगी अब तो कब दो बेडा पार,
तुम हो दुःख-हर्ता कहता है सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये !
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है ।
जय श्री राम, जय हनुमान !
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

यह भी पढ़े क्लिक कर के-
एक ही नारा – एक ही नाम, 
जय श्री जय हनुमान जी
जय श्री जय हनुमान जी     
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

 आता हूँ हनुमान जी तेरे दर पे, 
अपना शिर्ष झुकाने को;
1000 जन्म भी कम है बाबा, 
अहेसान तेरा चुकाने को। 
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

 खौफ फैला देना नाम का, 
कोई पुछे तो कह देना, 
भक्त लौट आया है जय हनुमान का 
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

 जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे हनुमान जी की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ 
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

 हे हनुमान जी , मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं…!!
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में,
गिरवी रखी हैं रातें हनुमान जी के इंतजार में…!!
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

जब भी दुखी हो तू नाम ले हनुमान जी का,
हनुमान जी का नाम देगा, तुझे बहुत आराम…!!
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर हनुमान जी का हाथ हो…!!
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

सुन मेरे हनुमान जी वो एक तेरा नाम है,
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है…!!
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो लेता है नाम बजरंग बलि का,
सब दिन होते उसके एक समान।
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

सारी शंका मिट गई, लिया जो तेरा नाम,
गजब कृपा है आपकी है पवन पुत्र हनुमान।
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

शौक करने की उमर में हम,
हनुमान जी की भक्ति करना सिख गए।
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

सुन मेरे हनुमान जी वो एक तेरा नाम है,
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

हनुमानजी राम को सबसे प्यारे हैं
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे हैं
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

भर गयी झोली मेरी तेरे नाम की दोलत से,
अब कोई फरक नहीं इस दुनिया की ज़िल्लत से।
जय बजरंगबली।।
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

यह भी पढ़े क्लिक कर के-
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं
हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का
वो करते भजन हनुमान प्यारे का।
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

Follow Kare Hindu Gods
सबके दुखो को दूर करे वीर बजरंगी
देते सुख करते सब भक्ति का भला
राम-राम हरपाल वो करते जाप है
सकल सृष्टि की करता प्रभु आप है।
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

दुर्गम काज बनाए के कीजे भक्त निहाल,
अब मोरी विनती सुनो हे अंजनी के लाल !
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम !
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

जिसके दिल में है राम जिसके मन में है सियाराम,
चंद्र इस संसार में सबसे शक्तिशाली मेरे महावीर है !
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

जिसके मन का भाव सच्चा होता है,
उसका हर काम अच्छा होता है,
हनुमान की कृपा से !
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

पवन पुत्र जिनका नाम हैं,
तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं,
बड़े वो भक्त महान हैं !
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

हनुमान जी की शायरी
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, 
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन, 
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, 
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

हनुमान जी की शायरी
राम का हूँ भक्त मैं, 
रूद्र का अवतार हूँ अंजनी का लाल हूँ मैं, 
दुर्जनों का काल हूँ साधुजन के साथ हूँ मैं, 
निर्बलो की आस हूँ सद्गुणों का मान हूँ मैं, 
हां मैं हनुमान हूँ.
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

हनुमान जी की शायरी
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, 
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर, 
राम दूर अतुलित बल धामा, 
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम.
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

हनुमान जी की शायरी
सहनकर सुवन केशरी नन्दन, 
तेज प्रताप महा जग वन्दन,
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

हनुमान जी की शायरी
पवनतनय संकट हरन, 
मंगल मूरति रूप राम लखन सीता सहित, 
हृदय बसहु सुर भूप.
🙏🚩 !! जय वीर बजरंगी !! जय_श्री_राम‌‌🙏🚩

यह भी पढ़े क्लिक कर के-

Follow Kare Hindu Gods

Comments