नवरात्रि की शुभ संदेश माता रानी शायरी,स्टेट्स,
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
शुभ नवरात्री..!!
_______________________
Navratri Ke Shubh Sandesh Mata Rani Shayari,Status |
नवरात्रि की शुभ संदेश शायरी,स्टेट्स( Mata Rani )
हमको था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
शुभ नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं...
_______________________
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
शुभ नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं...
_______________________
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी ।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें ।
_______________________
जो भी जाता है माँ के द्वार
मां भरती है झोली खाली
मां विपदा मिटाने वाली
मां संकट हरने वाली...
हैप्पी नवरात्रि 2024
_______________________
देवी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशहाली से नहाएंपरेशानिया
आपसे आँखे चुराएंनवरात्रि की
आपको शुभ कामनाएं
जय माता दी
_______________________
_______________________
हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना,
और बिगड़े काम बना देना
नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं
_______________________
यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
शुभ नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
_______________________
हम को था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई.
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दु:ख देवी दुर्गा आ गईं
शुभ नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
_______________________
रूठी है तो मना लेंगे
पास अपने बुला लेंगे,
मइया है वो दिल की भोली
बातों में उसे रिझा लेंगे,
नवरात्री 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
_______________________
माता रानी के इस पावन पर्व
पर हमारी यही कामना है की हम
सब के जीवन में आनंद,खुशियाँ,
सुख और समृद्धि आए.
शुभ नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
_______________________
_______________________
माँ की शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शांति का वास हो,
जय माता दी
शुभ नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
_______________________
_______________________
रूठी है तो मना लेंगे
पास अपने उसे बुला लेंगे
मैया है वो दिल की भोली
बातों में उसे लगा लेंगे
नवरात्रि की शुभकामनाएं
_______________________
माता रानी तेरे चरणों में बीते यह जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें...
शुभ नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
_______________________
क्या पापी, क्या घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी जाते हैं
शुभ नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
_______________________
_______________________
सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं माँ के चरणों की धूल
आओ माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
_______________________
खुशी आप सबको इतनी मिले
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है हमारी तरफ से
शुभ नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
_______________________
माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा
आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा
प्यार बांटने का तरीका है गरबा
ईश्वर की वंदना है गरबा
_______________________
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन
_______________________
मां के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएं
शरद नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं...
_______________________
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
नवरात्रि की शुभकामनाएं
_______________________
_______________________
माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
नवरात्रि की शुभकामनाएं
_______________________
नमो नमो दुर्गे सुख करनी
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी
शुभ नवरात्रि 2024
_______________________
शेरों वाली मैया के दरबार में
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते हैं
शरण में ले लिए जाते हैं
जय माता दी
_______________________
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
नवरात्रि की शुभकामनाएं
_______________________
श्रद्धा भाव कभी कम ना करना
दुःख में हँसना गम ना करना
घट-घट की माँ जानन हारी
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी
शुभ नवरात्री..!!
_______________________
_______________________
माँ की आराधना का यह पर्व है
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्री..!!
_______________________
_______________________
सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
शुभ नवरात्री..!!
_______________________
_______________________
टिप्पणियाँ