टॉप 25 + माता रानी शायरी और स्टेटस
माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांति का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
_____________________________
टॉप 25 + माता रानी शायरी और स्टेटस ,Top 25 + Mata Rani Shayari And Status |
यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे
तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए, ना ऊँची हस्ती चाहिए
मुझे तो माँ आपके आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
- यह भी पढ़े क्लिक कर के- सरस्वती माता के अनमोल वाणी (सरस्वती माता शायरी कोट्स )
माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांति का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
अंधियारों से जब मैं डर जाउ,
हे माँ दुर्गा तुझे शक्ति देना
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
मैंने तीसरा नाम लेकर ही सारा काम किया है माँ,
और लोगों का अर्थ है कि, बंदा बहुत भाग्य वाला है।
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
माँ दुर्गा की स्टेज में जब जाती हूँ,
सच कहूँ तो बड़ा परमात्मा पाता हूँ,
सारी मुसीबतों से लड़ता हूँ,
जब कोई विकट दुःख आता है
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
जय माता दी, जय माता दी, जाऊं शाम सवेरे
माता ने निर्देश दिये, मेरे जीवन के सारे अँधेरे...।
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
हमें ये दिल हरने की बीमारी ना होती ,
अगर माँ आपकी दिल जितने की अदा इतनी प्यारी ना होती जय माँ वैष्णो देवी
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
माता रानी की जयकारा लगाएं, बड़ा अच्छा लगता हैं।
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
लाल सजा दरबार भवानी ले लाल चुनरिया
आ जाओ तेरे लाल तुम्हें है पुकार रहे
कल्याणी दरश दिखा जाओ
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
हमको था इंतजार वो घडी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
यह भी पढ़े क्लिक कर के- माता रानी TOP शायरी और स्टेटस कोट्स [ माँ लक्ष्मी शायरी और स्टेटस ]
___________________________
Top 25 + Mata Rani Shayari And Status
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
सजा है दरबार , एक ज्योति जगमगाई है ,
सुना है नवरात्री का त्यौहार आया है ,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कुराई है जय माँ दुर्गा
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
चारों तरफ हो जाए घोर अँधेरा
गौरी बनी माता रानी राह शो।
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
देखो, सिंह पर सवार है मेरी माँ,
मन के सारे मुक़दमे पूरी करने वाली है मेरी माँ,
सारी जग में कोई नहीं माँ से बड़ी कृपालु
सारे दुःख और कष्ट हरने हैं मेरी माँ।
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
लेके प्यार हम माँ के दीवाने हैं हम आमिर है
क्यों की हमारे हिस्से में आशीर्वाद के खजाने हैं
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
अच्छा होता है कि माँ के भजनों में वक्ता गुजराते,
सबसे अच्छी बात यह है कि जीवन भर बस माँ को निहारते।
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
माँ दुर्गा की स्टेज में जब जाती हूँ,
सच कहूँ तो बड़ा परमात्मा पाता हूँ,
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
सारी मुसीबतों से लड़ता हूँ,
जब कोई विकट दुःख आता है
तो मैं माँ के स्टेज में आ जाता हूँ।
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
माता का हायथ परमाणु राखिए,
लोगों के पाँव जहाज़ की ज़रूरत नहीं।
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
सदा भवानी दाहिनी, सन्मुख रहे गणेश
पंच मिल देव रक्षा करें ब्रह्मा विष्णु महेश।
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे,
तकदीरें शानदार हैं मैया तेरे दर पे।
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर,
पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
बहुत दूर अभी जाना है
पर चिंता नही चिंतन का दामन थामा है
क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना है
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है
वो चौखट ही है तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता है
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
माँ लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
🙏🙏जय माता दी........🙏🙏
_____________________________
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
टिप्पणियाँ