शिव आराधना शायरी !
Shiv Aaraadhana Shayari |
शिव आराधना शायरी ! Shiv Aaraadhana Shayari !
जिनका आदि ना अन्त
स्वयंभू शिवशंकर कहलाते
जिनकी महिमा अनन्त
जन -जन में वो पूजे जाते
_________________
सत्य के साथ सदा शिव रहते
सदा सत्य बोलो शिव कहते
प्रेम सदा भक्तों से करते
हरपल शिव आनंदित रहते
_________________
काल तो अनेक
सिर्फ महाकाल एक
शक्तियाँ तो अनेक
शिवशक्ति सिर्फ एक
_________________
संकट जिन पर आये
बन जाते उनकी ढाल
सब कालों के काल
सबसे बड़े महाकाल
_________________
भस्म जो तन पर लगाते
नंदी की जो करते सवारी
जिनकी छवि सुखकारी
कहलाते त्रिपुरारी
_________________
कर्ता जो ना कर सके
शिव करें सो होय
तीनों लोक महाखंड में
शिव से बड़ा ना कोय
_________________
शिव -शक्ति के पूरक हैं
प्रेम इनका जग में प्रसिद्ध
शिव के हैं अनेकों रूप
प्रेम के हैं ये पूर्ण रूप
_________________
शिव ही सर्वव्यापी
शिव में बसी है सृष्टि
शिव पाप -पुण्य से रहित
शिव जग को हैं समर्पित
_________________
शिव ही पूजा
शिव ही शक्ति
शिव ही चेतन
शिव का ही वन्दन
_________________
शिव के ही रूप हैं
ब्रह्मा, विष्णु, महेश
पवित्रता, ज्ञान और शांति का
जो सबको देते सन्देश
_________________
वैभव की उनको चाह नहीं
वैरागी सा जीवन जीते
अमृत रस को छोड़कर
विष का पान वो करते
_________________
शिव के परम साधक को
मृत्यु का रहे ना भय
शिव तत्व से मिलती भक्ति
शिव देते उनको शक्ति
_________________
करते माता -पिता की सेवा
गणपति जिनका नाम
शिव- पार्वती के जो लाल
विघनों के हैं काल
_________________
शक्ति से शिव
शिव से है शक्ति
शाश्वत प्रेम के ये आधार
अर्धनारिश्वर के ये अवतार
_________________
इस जगत में वही सुखी हैं
वही हैं किस्मत वाले
जिन प्राणियों के देवों के देव
महादेव रखवाले
_________________
पर्वतों में सजा जिनका दरबार
शिव में ही समाया सारा संसार
दया रखते हैं जो अपने भक्तों पर
वो ही हैं हम सबके पालनहार
_________________
शिव ही प्रेम
शिव ही अनुराग
शिव हैं शब्दों के भण्डार
शिव ही हैं अर्थों के सार
_________________
शिव ऐसे हैं देव विशेष
मनमोहक,अनुपम, अतुलनीय
विष्णु जी के हैं वो प्रिय
और ब्रह्मा जी के परमप्रिय
_________________
महादेव जी देते सीख
जीवन में कष्ट भी आयेंगे
पर वो अपने भक्तों के
दुख के बादल छांटते जायेंगे
_________________
नाथ अनाथों के नाथ शिव
शिव ही हैं संकट के नाशक
जिनका नाम देता है सहारा
पल में ही दुख दूर करे हमारा
_________________
तीनों लोक का संकट टाला
पी गये शिवजी विष का प्याला
जहर ने कंठ उनका नीला कर डाला
नीलकंठ नाम पड़ गया निराला
_________________
अपने भक्तों पर जो दया हैं रखते
जो सबके पालनहार
पर्वतों में सजता है जिनका दरबार
शिव की महिमा गाये सारा संसार
_________________
स्वामी तीनों लोक के
जगतपिता करतार
दया का द्वार जो खोलें
बेड़ा भी लगायें पार
ये भी पढ़ें
[ शिव स्तुति ] [ शिव स्तुति अर्थ सहित ] [ शिव चालीसा पाठ ] [ शिव चालीसा का पाठ अर्थ सहित ]
[ शिव प्रदोष स्तोत्र ] [ सोम प्रदोष व्रत कथा ! ] [ मंगल प्रदोष (भौम प्रदोष) व्रत कथा ]
[ बुध प्रदोष व्रत कथा ! ] [ गुरु ! बृहस्पति प्रदोष व्रत कथा ] [ शुक्र प्रदोष व्रत कथा ]
[ रवि प्रदोष व्रत कथा ! ] [ शनि प्रदोष व्रत कथा ! ] [ प्रदोष स्तोत्र अष्टकम ! ]
टिप्पणियाँ