शिव शायरी दो लाइन - Shiv Shayari Two Lines

शिव शायरी दो लाइन ! shiv shayari two lines

शिव को महाकाल कहा जाता है, अर्थात समय। शिव अपने इस स्वरूप द्वारा पूर्ण सृष्टि का भरण-पोषण करते हैं। इसी स्वरूप द्वारा परमात्मा ने अपने ओज व उष्णता की शक्ति से सभी ग्रहों को एकत्रित कर रखा है। परमात्मा का यह स्वरूप अत्यंत ही कल्याणकारी माना जाता है क्योंकि पूर्ण सृष्टि का आधार इसी स्वरूप पर टिका हुआ है।

Shiv Shayari Two Lines

शिव शायरी दो लाइन - shiv shayari two lines

किसी से रखा नही अब मैने कोई वास्ता,
शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा रास्ता।
______________________

मस्तक पर धारण है तेरे चंद्रमा
तेरी पत्नी आदिशक्ती है उमा
______________________

ना गिन कर देता है ना तोल कर देता है
जब भी मेरा भुला देता है दिल खोल कर देता है।।
______________________

वो समंदर ही क्या जिसका कोई किनारा न हो,
वो इबादत ही क्या जिसमे  महाकाल नाम तेरा न हो।
______________________

भांग और चिल्लम के नशे में हम खोते चले गए,
धीरे धीरे हम भी शिव के भक्ति में मगन होते गए !
______________________

वो नहाते है इस पुरे ब्रम्हांड के भस्म से,
तभी तो लोग उन्हें  महाकाल के नाम से जानते है !
______________________

ख़ाक मजा है जीने में,
जब तक शिव न बसे हो अपने सीने में।
______________________

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और  शिव को चाहने वाला निखर जाता है।
______________________

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो  महाकाल हैं..!!
______________________

जो सुकून नहीं पूरे संसार में,
 वह सुकून है मेरे महादेव के दरबार में।
______________________

मुश्किल तो मेरे भी हालात बडे थे,
मैं जीत गयी क्योंकि साथ मे  महाकाल खडे थे।
______________________

बदलता तो हर जीव है,
और जो ना बदले वाही तो शिव है।
______________________

तुम्हारे दर पर आकर जो भक्त होते हैं,
उनकी हर मनोकामना पूरी होती है तुमसेमिलकर हमेशा।
______________________

जिंदगी रूठती रही,
मैं महादेव से सब्र माँगता रहा..!
______________________

हद से ज्यादा भरोषा है आप पर “महादेव”
मेरा सही वक्त आपको ही लाना है।
______________________

ना जीने की खुशी ना मौत का गम !!
जब तक है दम  महाकाल के भक्त रहेंगे हम !!
______________________

शिव के दर्शन से हर दुःख मिट जाता है,
उनकी भक्ति से हमें सबकुछ मिल जाता है।
______________________

 बस एक इच्छा मेरी भी पूरी हो,
 शिव शक्ति के जैसी अपनी भी जोड़ी हो।
______________________

एक आप ही हो महादेव जिसको दिल का हाल बताने के लिए,
लफ़्ज़ों की जरूरत नहीं पड़ती..!

ये भी पढ़ें

शिव स्तुति ] [ शिव स्तुति अर्थ सहित ] [ शिव चालीसा पाठ ] शिव चालीसा का पाठ अर्थ सहित ] 

शिव प्रदोष स्तोत्र ]  [ सोम प्रदोष व्रत कथा ! ] [ मंगल प्रदोष (भौम प्रदोष) व्रत कथा ]

बुध प्रदोष व्रत कथा ! ] [ गुरु ! बृहस्पति प्रदोष व्रत कथा ] [ शुक्र प्रदोष व्रत कथा  ]

रवि प्रदोष व्रत कथा ! ] [ शनि प्रदोष व्रत कथा ! ] [ प्रदोष स्तोत्र अष्टकम ! ]

टिप्पणियाँ