कृष्ण प्रेम शायरी कृष्ण 2 लाइन शायरी और भक्ति शायरी,Krishna Love Shayari Krishna 2 Line Shayari And Devotional Shayari

कृष्ण प्रेम शायरी कृष्ण 2 लाइन शायरी और भक्ति शायरी

फूलो में सज रहे है श्री वृंदावन बिहारी
और साथ सज रही है वृषभानु की दुलारी
टेड़ा सा मुकुट रखा है कैसे सर पर
करुणा बरस रही है करुणा भरी निगाह से
बिन मोल बीक गयी हु जबसे छबि निहारी
फूंलों मे सज रहे है श्री वृंदावन बिहारी
________________________

Krishna Love Shayari Krishna 2 Line Shayari And Devotional Shayari

मेरे गुरु भी कान्हा है....
मेरे गुरुर भी कान्हा है...!!
________________________

krishna shayari 
जानते हो फिर भी अंजान बनते हों
इस तरह क्यों हमें परेशान करते हों
पुछते हो तुम्हें क्या क्या पंसद है
जबाब खुद हो फिर भी सवाल करते हों
________________________

krishna shayari 
कोई मुझसे मेरा सब कुछ
छीन सकता है
पर "श्री कृष्ण" की दीवानगी
मुझसे कोई नहीं छीन सकता
________________________

krishna shayari 
पीर लिखो तो मीरा जैसी
मिलन लिखो कुछ राधा सा
दोनों ही है कुछ पूरे से
दोनों में ही वो कुछ आधा सा
जय श्री कृष्णा
________________________

krishna 2 line shayari
अधर पे तेरे बंसुरिया मोर मुकुट मस्तक सुहाई,
कर संघार दैत्यों का तूने अद्भुइत लीला रचाई।
________________________

मृत्यु का भय तो उनको होगा 
जिनके कर्मो में दाग हे 
हम तो कान्हा जी के भक्त हे 
हमारे खून में भी आग हे 
________________________
________________________

krishna shayari 
हे बांके बिहारी…
नही रही कोई और हसरत इक तेरे दिदार के सिवा…
गौ़रतलब ये है मेरे नूर-ऐ-हरि….
अब हर तमन्ना ने मुझसे किनारा कर लिया…
राधे राधे जय श्री कृष्णा…
________________________

krishna 2 line shayari
इस मतलबी दुनिया में
मेरे श्री कृष्ण का ही सहारा है अब 
________________________

krishna shayari 
वृंदावन की हवा,
जरा अपना रुख हमारी तरफ भी मोड दे,
इस वीरान दिल मे राधा नाम की मस्ती छोड दे…
उड़ जाये माया की मिट्टी और दीदार हो सांवरे का,
ऐसी प्रीत हमारी राधा नाम से जोड़ दे…
जय श्री राधे…
________________________

krishna 2 line shayari
सारे बिगड़े काम बना दे सुधर जाए ये जीवन,
जिसके ऊपर कर दे कृपा बांसुरी वाला मोहन।
________________________

shri krishna shayari
कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा….
हर मौके पर कृष्णा,
तेरे घर सबसे पहले आयेगा..
जय श्री राधेकृष्णा…
________________________

krishna 2 line shayari
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई
जब यह मोहब्बत मुझे मेरे कान्हा से है। 
________________________

krishna shayari
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
________________________

krishna 2 line shayari
मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे,
हे कान्हा अब तो तुम्ही मेरे सब कुछ हो। 
________________________

krishna shayari
राधा मुरली-तान सुनावें,
छीनि लियो मुरली कान्हा से,
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,
राधा ने धुन, प्रेम की छेड़ी,
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें..
जय श्री राधेकृष्णा…
________________________

krishna 2 line shayari
कंस को मारा मथुरा में, अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया,
आदर दिया सुदामा को और राधा को प्यार दिया।
________________________

krishna 2 line shayari
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने दे 
वह मेरे श्री कृष्ण ही है जो हमेशा मेरे साथ थे। 
________________________

krishna 2 line shayari
राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं
________________________

कर्ता करे न कर सके 
मेरे कान्हा करे सो होय 
तीन लोग नौ खंड में 
कान्हा जी से बड़ा न कोय 
________________________

गज़ब के चोर हो कान्हा,
चोरी भी करते हो,
और दिलो पर राज़ भी….
________________________

shree krishna shayari
दिखावे की मोहब्बत से 
दूर रहता हु शायद 
इसलिए में श्री कृष्ण की भक्ति के नशे 
में चूर रहता हु 
________________________

krishna shayari
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले
________________________

जब मन हो उदास ,दिल हो खाली
तब श्री कृष्ण की भक्ति करो 
कोई न कोई तो मिल जाएगी घर वाली। 
________________________

krishna shayari
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
________________________

krishna shayari
दुनिया की हर मोहब्बत मैने 
स्वार्थ से भरी पाई हे 
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे 
श्री कृष्ण के चरणों से आई हे 
________________________

krishna shayari
राधा की चाहत है कृष्ण
उसके दिल की विरासत है कृष्ण
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधे कृष्ण राधे कृष्ण
________________________

krishna shayari
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.
________________________

तेरे बिना अब तो मेरा जीवन है आधा,
तू मेरा कृष्णा कन्हाई मैं तेरी राधा।
________________________

ज़िन्दगी का हर एक दिन 
मस्ती से गुजारा हे हमने 
कण – कण में श्री कृष्ण बसते हे 
तब से ये स्वीकारा हे हमने 
________________________

krishna shayari
किसी की सूरत बदल गई
किसी की नियत बदल गई
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई
________________________

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये।
________________________

krishna ji shayari
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,
तो भाव बिना “हरी“ कैसे मिले,
जो है अनमोल…!!
________________________

krishna ji shayari
माँ का हाथ और श्री कृष्ण 
का साथ हे तो फिर दुःख में भी 
सुख का एहसास है। 
________________________

krishna ji shayari
ना जीने की हे ख़ुशी 
और ना हे हमें मौत का गम 
जब तक हे दम 
श्री कृष्ण के भक्त रहेंगे हम  
________________________

________________________

krishna ji shayari
हे कान्हा हर पल बस आपके ही ख्यालों
में रहती हूँ
________________________

krishna ji shayari
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा,
कब तक तेरी राह निहारूं अब तो आओ कृष्णा।
________________________

लोगो को जितनी बुराई करनी है 
करने दो क्योंकि 
सामने न सही पर आस-पास है। 
श्री कृष्ण पर हमे पूरा विश्वास है। 
________________________

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी.
________________________

दिल तोड़ने वालो का आभारी हु 
लेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्त 
क्योकि में श्री कृष्ण का दीवाना हूं।  
________________________

कृष्ण प्रेम शायरी
इश्क , मोहब्बत और प्यार 
ये सब तो आम हे 
श्री कृष्ण की तस्वीर से सुन्दर 
ना सुबह ना श्याम हे 
________________________

कर भरोसा राधे नाम का
धोखा कभी न खायेगा….
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण…!!
________________________

krishna 2 line shayari
तू खयालों मैं भी है। तू ख्वाबों मैं भी है
हे मेरे कृष्ण सब जगह कब तूही तू है। 
________________________

राधा कहती है दुनियावालों से
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया
________________________

​उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
​मंजिल की फिक्र में नही करता क्योंकि 
श्री कृष्ण का आशीर्वाद मेरे साथ में है !
________________________

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार.
________________________

krishna 2 line shayari
तुझे देखकर वो सुक़ून मिलता है,
हे मेरे कृष्ण तुम में ही मुझे मेरा संसार दिखता है। 
________________________

krishna ji shayari
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया
जमुना के तट पे विराजे हैं
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल
कर में मुरलिया साजे हैं
________________________

krishna 2 line shayari
साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था 
पर मुझे विश्वास मेरे कृष्णा पर था। 
________________________

krishna ji shayari
किसी के पास Ego है
किसी के पास Ettitude है…
मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute हैं…
________________________

krishna 2 line shayari
रोने 😢 की वजह ना बची 
मुस्कुराने 🥰 का बहाना हो तुम। 
हे कृष्णा 
दुःख की कोई वजह न बची
खुशियों का खजाना हो तुम। 
________________________

krishna 2 line shayari
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता
________________________

पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा.
जय श्री कृष्णा
________________________

krishna 2 line shayari
जब मन करे तब आवाज देना
श्री कृष्ण चले आएंगे बस एक बार दिल से भुला लेना। 
________________________

krishna ji shayari
एक तेरे ख्वाबो का शोक,
एक तेरी याद की आदत,
तू ही बता साँवरे…
सोकर तेरा दीदार करूँ या जाग कर तुझे याद…
________________________

आदत अब तुम्हारी हो गई
हे मेरे कान्हा आप को भी 
अब मेरा होना पढ़ेगा 
________________________

________________________

krishna ji shayari
गाय का माखन, यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार
________________________

krishna ji shayari
श्री कृष्ण तेरे दर पर जो आया
 खाली हाथ कोई ना जा पाया 
तूने सब को दिया अपार
जो करे श्री कृष्ण की भक्ति करे 
उस का बेड़ा पार
________________________

सुनो कन्या जहाँ से तेरा मन करे
मेरी ज़िन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा
________________________

krishna 2 line shayari
मेरी हर उलझन का हल है श्री कृष्ण
मेरे साथ हर पल है श्री कृष्ण। 
________________________

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,
जिस पे हो जाए, भगवान को पाए,
मौज उड़ाए…!! सब सुख पाए…!!
________________________

krishna 2 line shayari
श्री कृष्ण सब के दिलो में भर दो प्यार 
और मिटा दो सबका अहंकार..!
________________________

तेरा दर हो ,मेरा सर हो
ये मोहब्बत श्री कृष्ण से बस यूँ ही
उम्र भर हो 
________________________

krishna 2 line shayari
खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं श्री कृष्ण तेरी ही भक्ति में !
________________________

krishna ji shayari
मटकी तोड़े, माखन खाए
फिर भी सबके मन को भाये
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाये
________________________

krishna 2 line shayari
तेरी कमी भी है, तेरा साथ भी है
हे मेरे कान्हा मुझे तुम पर विश्वास भी है। 
________________________

krishna 2 line shayari
उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ
श्री कृष्ण कहते है जब मैं उदास होता हूं। 
________________________

krishna ji shayari
तुम्हारी “चाहत” की,
“हद” हो सकती है मगर,
“दिल” की बात बताता हूॅ,
मै “बेहद” तुम्हे चाहता हूॅ….!!
राधे कृष्णा हरे कृष्णा….!!
________________________

krishna 2 line shayari
इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस श्री कृष्ण का ही सहारा है !
________________________

krishna ji shayari
ए जन्नत अपनी औकात में रहना
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही
हम श्री बांकेबिहारी के चरणों में रहते है
वहां तेरी भी कोई औकात नही
________________________

मिलती है तेरी भक्ती
श्री कृष्ण बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।
________________________

krishna ji shayari
सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी हैं
________________________

krishna 2 line shayari
प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहता हूं !
________________________

krishna 2 line shayari
बगैर तेरे जिंदगी अधूरी है
हे मेरे कान्हा तू जिंदगी में बहुत जरूरी है। 
________________________

माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,
मेरे राधा कृष्णा मुरारी
________________________

krishna 2 line shayari
हर जगह तुई तू दिखे मेरी यह भक्ति है। 
हे कान्हा तेरी भक्ति में बड़ी ही शक्ति है। 
________________________

krishna ji shayari
हे मन,
तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.
जय श्री राधे-कृष्णा…
________________________

krishna 2 line shayari
इस मतलबी दुनिया में
मेरे श्री कृष्ण का ही सहारा है अब 
________________________

मेरी हर बातो मै मेरी 
हर यादों मैं रहने वाला
वह मेरे कान्हा है 
मैं अकेला रहता हूं तो मेरे साथ में रहने वाला। 
________________________

krishna ji shayari
दे के दर्शन कर दो पूरी
प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं,
अब तो आओ कृष्णा
________________________

krishna ji shayari
नींद आए तो सो जाया करो।
श्री कृष्ण से दिल लगाया करो। 
न दुःख होगा, न दर्द होगा।  
न दिल टूटने का डर होगा।
जिंदगी में जो भी होगा अच्छा होगा।  
 ________________________
________________________

krishna 2 line shayari
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
मेरे राधा कृष्णा….!
________________________

krishna 2 line shayari
नींदों में भी आप साथ रहते है,
हे कान्हा कर दिन आप साथ रहने लगे हो। 
________________________

krishna ji shayari
गोकुल में जो करें निवास
गोपियों संग जो रचाएँ रास
देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया
________________________

krishna 2 line shayari
बार बार उदास होना भी ठीक नहीं है। 
कान्हा पर भरोसा रखो और बोलो सब ठीक है। 
________________________

krishna ji shayari
जय श्री कृष्णा शायरी हिंदी
डूबे ना वो नैया,
चाहे तूफान आए या सुनामी,
जिसकी नांव का मांझी,
खुद है “शीश का दानी”..
जय श्री श्याम….
________________________

krishna 2 line shayari
अगर बना सकते हो तो श्री कृष्ण को अपना बना लो, 
जीवन के सारे दुःख दर्द दूर और सुख की अनुभूति होगी। 
________________________

krishna 2 line shayari
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना
________________________

krishna 2 line shayari
श्री कृष्ण की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा
________________________

krishna ji shayari
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है,
ठीक वैसे हीं जैसे…
प्यार में कृष्ण का नाम राधा
और राधा का नाम कृष्ण होता है.
________________________

krishna ji shayari
मत रख अपने दिल में
इतनी नफरते ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो,
उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता.
________________________

krishna ji shayari
क्या नींद क्या ख्वाब,
आँखे बन्द करू तो — तेरा चेहरा…
और आंख खोलू तो — तेरा ख्याल…
मेरे कान्हा..
________________________

krishna ji shayari
रूप बड़ा प्यारा है
चेहरा बड़ा निराला है
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया ने
पल भर में हल कर डाला है
________________________

krishna ji shayari
बड़ी आस ले कर आया,
बरसाने में तुम्हारे कर दो क्षमा,
किशोरी जी अपराध मेरे सारे
सवारू में भी अपना जीवन
श्री राधा नाम जपते जपते…
प्रेम से बोलो श्री राधे.
________________________

राधा के हृदय में श्री कृष्ण
राधा की साँसों में श्री कृष्ण
राधा में ही हैं श्री कृष्ण
इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण
________________________

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार
क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार
________________________

मेरे प्यारे सांवरिया,
तेरी फूल सी फितरत, मेरा काटेंदार वजूद.
तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं..
राधे राधे
________________________

________________________

krishna 2 line shayari
वाह रे मेरे साँवरे, तुँ और तेरा इश्क,
जो तुझे जान ले, तुँ उसी की जान ले..
राधे राधे
________________________

krishna 2 line shayari
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है
________________________

जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे.
________________________

माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब
मिल के जन्माष्टमी मनाये.
________________________

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए
भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए
________________________

गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
________________________

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा..
________________________

krishna ji shayari
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे
लौट आओ मोहन किस बात पे अड़े हो
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो

टिप्पणियाँ