हैप्पी होली शायरी और होली बेस्ट कविता,Happy Holi Shayari and Holi Best Kavita

हैप्पी होली शायरी और होली बेस्ट कविता

कुछ रंग बिखरे है अल्फाजों में,
कुछ रंग उड़ रहे एहसासों में,
हर रंग आज छू कर तुम्हें,
घुल के समां रहे है मेरी साँसों में,
होली मुबारक हो।
--------------------------------------------

हैप्पी होली शायरी ( Happy Holi Shayari )

खुशी मिले, 
उमंग मिले इस होली में आपको, 
 ज़िन्दगी के सारे रंग मिले
Happy Holi 
--------------------------------------------

हर रंग फिका है प्रेम रंग के आगे
होली का रंग भी तब ही मनभावन लागे
जब साथ में हो वो
जिससे जुड़े हो मोह के धागे
Happy Holi 
--------------------------------------------

यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-

होली बेस्ट कविता Holi Best Kavita

रंग रंगीले रंग लेकर होली का त्योहार आया,
रंगो की मतवाली होली आयी।
कोई गुलाल तो कोई पक्का रंग लगाता,
सब एक दूसरे के संग आंख मिचौली करते।
सभी खेल रहे है होली,
संग में नाचते गाते धूम मचाते।
राम रहीम बने हमजोली,
मिलकर एक दूसरे के संग होली मनाते।
ना किसी से कोई बैर है ना कोई मलाल,
ना जाति ना धर्म, सब एक दूजे के रंग में रंगे है।
मौसम ने भी ली है अंगड़ाई,
पेड़ पौधे भी रंग बिरंगे फूल है लाए।
रंग रंगीले रंग लेकर भेदभाव मिटाने आया,
सबका प्यारा होली का त्योहार आया।
--------------------------------------------
यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-

होली बेस्ट कविता Holi Best Kavita

होली आयी, होली आयी,
मौसम रंग बिरंगा लायी
रंग लाए, गुलाल लाए,
बच्चे लाए पिचकारी प्यारी।
गली गली में होली का शोर है,
बिछड़े साथी गले मिले।
होली पर मिलती सब को मीठी मिठाई,
सब देते एक दूसरे को होली की बधाई।
होली पर करते सभी धूम धड़ाका,
कोई नाचता, कोई गाता तो कोई रंग लगाता।
दुश्मन भी मित्रता करने से रोक न पाते,
सभी एक दूसरे के संग खुशियां बांटते।
होली है बुराई पर अच्छाई का प्रतीक,
होली आयी होली आयी।
--------------------------------------------

यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-

हैप्पी होली शायरी Happy Holi Shayar

मछली को इंग्लिश में कहते हैं फिश
हम आपको बहुत करते हैं मिस
हमसे पहले कोई न कर दे आपको विश
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहा हूँ विश
हैप्पी होली..
--------------------------------------------

हम आपके दिल में रहते हैं
इसलिए आपकी खबर रखते हैं
कोई हमसे पहले विश ना करदे आपको इसलिए
एक दिन पहले आपको हैप्पी होली विश करते हैं..
--------------------------------------------

सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियाँ भर देती है
बस इसीलिए खास है होली
--------------------------------------------

बरसे है होली पर पानी संग रंग
आपके घर भी बरसे खुशियों के रंग
हर पल खिल जाए आपका
यही दुआ है रब से हर पल
हैप्पी होली
--------------------------------------------

ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
--------------------------------------------

लेकर मुट्ठी भर रंग
तेरे गालों पर मैं रंग लगाऊंगा
दुनिया सोचेगी की होली मना रहे है
पर मैं तो तुम संग दिल लगाउंगा
--------------------------------------------

होली में इस बात का मुझे
हमेशा मलाल रहता है
कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच
कमबख्त गुलाल होता है
--------------------------------------------

निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली..!
--------------------------------------------

टिप्पणियाँ