शिवरात्रि पर शिव पूजा के चमत्कारी उपाय, और कुछ चीज़ें नहीं खानी चाहिए , Miraculous remedies for Shiva worship on Shivratri and some things that should not be eaten

शिवरात्रि पर शिव पूजा के चमत्कारी उपाय

! महाशिवरात्रि ! शिव पूजा के चमत्कारी उपाय

  • शिवरात्रि को अपनी सामर्थ्यानुसार दान अवश्य ही करना चाहिए । इस दिन किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को चावल, चीनी, घी, तिल, सफ़ेद वस्त्र और धन का दान करें।
  • शास्त्रों के अनुसार इस दिन दान करने से सभी जन्मो के पाप नष्ट होते हैं, पितरों का उद्दार होता है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
  • इस दिन अनाज के दान से सुख समृद्धि,
  • चीनी और घी के दान से मान सम्मान, ऐश्वर्य और पारिवारिक सुख,
  • तिल के दान से आरोग्य ,
  • दीर्घायु एवं धन के दान से आकस्मिक आपदाओं से रक्षा होती है ।
  • यदि आप काल सर्पदोष  से पीड़ित है तो महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में शिवलिंग पर चांदी  ताम्बे के नाग को चढ़ा कर उसकी पूजा करें, पितरों का स्मरण करें तथा भगवान भोलेनाथ से अपने ऊपर काल सर्पदोष से मुक्ति  की प्रार्थना करते हुए श्रध्दापूर्वक बहते पानी में नागदेवता का विसर्जन करें। इससे काल सर्पदोष से छुटकारा मिलता है ।
  •  अपने मन की किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति हेतु महाशिवरात्रि के दिन  21 बिल्वपत्रों पर सफ़ेद या पीले चंदन से ऊँ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं एवं भगवान भोलेनाथ को एकमुखी रुद्राक्ष अर्पण करें। इससे जीवन में सुख और सफलता मिलती है सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है ।
  •  यदि आप मुक़दमे, कोर्ट कचहरी, शत्रुओं से परेशान है तो सावन के शिवरात्रि को अधिक से अधिक रुद्राष्टक का पाठ करें ।
  • शास्त्रों के अनुसार सावन के सोमवार  महाशिव रात्रि को रूद्राष्टक का पाठ करने से वाद विवाद, मुक़दमे में विजय मिलती है । शत्रु परास्त होते है उनसे छुटकारा मिलता है ।
  • दाम्पत्य जीवन में प्रेम और सहयोग बनाये रखने के लिए महाशिवरात्रि सोमवार के दिन भगवन शिव की पूजा आराधना करने के बाद किसी सुहागिन को सुहाग का सामान जैसे लाल साड़ी, लाल चूडिय़ां, लाल बिंदियाँ आदि उपहार में दे । 
  • इस उपाय को करने से भगवान शिव और माँ गौरा की कृपा से दाम्पत्य जीवन लम्बा और सुखमय होता है ।
  •  अगर घर का कोई सदस्य बीमार हो तो सावन के सोमवार शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूर्ण विधि विधान से पूजा करने के बाद महा मृत्युंजय के मन्त्र की 11 माला का जाप करें फिर प्रतिदिन एक माला अवश्य ही जपें ।
  • यदि संभव हो सके तो उस दिन शिवमंदिर में ही मृत्युंजय मन्त्र की माला जपे । इससे रोग दूर होकर आरोग्य एवं दीर्घ आयु प्राप्त होती है ।
  • भगवान शिव को बिल्व पत्र अत्यंत प्रिय है । शिवपुराण के अनुसार सावन के सोमवार शिवरात्रि के दिन) बिल्व पत्र के वृक्ष की पूजा-अर्चना कर उन्हें जल चढ़ाकर वहाँ पर धूप अगरबत्ती अवश्य ही चढ़ाना चाहिए। 
  • इससे मनावांछित इच्छाएँ पूर्ण होती है।

शिवरात्रि के दिन ये चीज़ें नहीं खानी चाहिए

  • चावल, गेहूं, दाल से बने भोजन का सेवन
  • मांस, मदिरा
  • तामसिक भोजन जैसे लहसुन, प्याज़
  • सफ़ेद नमक
  • बहुत ज़्यादा तला-भुना
  • दिन में सोना
  • अपशब्द कहना 
  • लहसुन-प्याज़.
  • सफ़ेद नमक.
  • मांस, मंदिरा.
  • दिन में सोना. 

! महाशिवरात्रि ! शिव पूजा के चमत्कारी उपाय कुछऔर,

  1. शिवलिंग पर 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर चढ़ाएं.
  2. नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं.
  3. गरीबों को भोजन कराएं.
  4. पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें और "ॐ नम: शिवाय" मंत्र का जप करें.
  5. शिवरात्रि पर भगवान शिव को तिल और जौ चढ़ाएं.
  6. शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर मिलाकर दूध चढ़ाएं.
  7. शिवरात्रि पर सायंकाल के समय शिव मंदिर में दीया जलाएं.
  8. अगर विवाह में अड़चन आ रही है, तो शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर मिलाकर दूध चढ़ाएं.
  9. शिवरात्रि पर शिवलिंग पर बिल्वपत्र, शमी के पत्ते और धतूरे के पत्ते अर्पित करें.
  10. शिवरात्रि पर सायंकाल के समय शिव मंदिर में दीया जलाने से धन संबंधी समस्याएं दूर होकर अपार धन-संपत्ति तथा ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. 
  11. मासिक शिवरात्रि के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें.
  12. इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा भी करनी चाहिए.
  13. शिव जी के समक्ष पूजा स्थान में दीप प्रज्वलित करें.
  14. शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा आदि अवश्य अर्पित करें.
  15. शिवरात्रि पर फल और पत्तों के उपाय किए जा सकते हैं.
  16. शिवरात्रि पर शिवलिंग पर बिल्वपत्र, शमी के पत्ते और धतूरे के पत्ते अर्पित करें

टिप्पणियाँ