Shani Dev : शनि देव स्पेशल शायरी शनि देव स्टेटस,Shani Dev : Shani Dev Special Shayari Shani Dev Status

शनि देव स्पेशल शायरी शनि देव स्टेटस

शास्त्रों के अनुसार, भगवान सूर्य तथा माता छाया के पुत्र हैं। इन्हें क्रूर ग्रह का श्राप उनकी पत्नी से प्राप्त हुआ था। इनका वर्ण कृष्ण है और यह कौए की सवारी करते हैं। शनि देव, हिन्दू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक हैं. शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है. मान्यता है कि शनिदेव, लोगों के कर्मों के मुताबिक उन्हें फल और दंड देते हैं
शनि देव का मूल मंत्र  - ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः। ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥
जग में दोनों है महान,
एक शनि दूजे हनुमान,
कृपा करो कृपानिधान
सभी का करो कल्याण।
_________________________
Shani Dev : Shani Dev Special Shayari Shani Dev Status
_________________________

Shani Dev Shayari
दुःख की आंधी से वे डरते है,
जिनके हृदय में डर बसता है,
जिसके हृदय में शनि देव बसते है
वो दुःख में नहीं फँसता है.
Jay Shree Shani Dev Ji
_________________________

_________________________

Shani Dev Status 
भले ही मूर्ति बनकर बैठे है,
पर मेरे साथ खड़े है,
आये संकट जब भी मुझे पर
मुझ से पहले मेरे शनिदेव लड़े है.
जय श्री शनि देव
_________________________

Shani Dev Shayari
महिमा श्री शनि देव की, मुख से कहि ना जाय,
विपदा, संकट, कष्ट सब तुरंत दूर हो जाय.
जय श्री शनि देव
_________________________

Shani Dev Shayari
महिमा अपरम्पार है,
शनिदेव जी का वार है,
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बड़ा पार है.
शुभ शनिवार
_________________________

Shani Dev Status
सिर्फ यह मत सोचो कि शनि देव दुःख देते है,
उस दुःख में जीवन के सत्य का पता चलता है.
ॐ शं शनैश्चराय नमः
_________________________

Shani Dev Shayari

शनिवार के शुभ दिन पर,
चल मन शनि के धाम,
जो पूजा शनिदेव की करे
उसके बन जाएँ बिगड़े काम.
_________________________

Shani Dev Status
जय श्री शनि देव
अगर कुंडली में शनि के दोष को जाने,
तो अपने कर्म और पौरूष को भी पहचाने,
अगर वक़्त थोड़ा बुरा हो तो धैर्य रखे
भगवान शनि देव के न्याय को माने।
_________________________

Shani Dev Shayari
नीति न्याय के देवता, शनि है मेरे नाथ,
फल मनुष्य के कर्म का देते हाथों हाथ,
कोटि कोटि वंदन प्रभु विनती बारम्बार
छत्र छाया रखो सदा, मुझ सेवक के माथ.
_________________________

_________________________

Shani Dev Status
अगर आज दुःख के बादल छाएं है,
तो कल सुख की बरसात भी लाएंगे,
मैं भी भगवान शनि देव का भक्त हूँ
देखता हूँ कब तक मुझे वो रुलाएंगे।
शुभ शनिवार ॐ शनि देवाय नमः
_________________________

Shani Dev Shayari
सदा तुम पूरी मेरी हर इक आस करना,
हे शनिदेव तुम मुझे ना निराश करना,
तेरी भक्ति से मिलता है आत्मा को आराम
आपकी कृपा से रंक भी हो जाए राजा समान।
_________________________

Shani Dev Status
जय श्री शनि देव
कर्म फल दाता शनि देव
अपनी कृपा बनाएं रखना ,
दुःख हरो और मिटाओ पाप
अपने भक्तों का ख्याल रखना।
_________________________

Shani Dev Shayari
देव शनि की महिमा देखो,
करते न्याय बराबर देखो,
जीवन के दुःख-कष्ट दूर हो जाते
उनकी शरण में जाकर देखो।
_________________________

Shani Dev Status
कभी मंगल तो कभी शनि
कभी राहु भारी है,
हर किसी के जीवन में
इक संघर्ष जारी है.
_________________________

Shani Dev Shayari
किस्मत का गरीब हूँ
या हूँ बड़ा धनी,
पूरा दिन आलस्य में बीतता है
खुद की जिंदगी का मैं हूँ शनि.
_________________________

Shani Dev Status
जो करते है भगवान शनि से प्यार,
उनके जीवन का होता है उद्धार।
जय शनि देव
_________________________

_________________________

Shani Dev Shayari 
कभी मंगल तो कभी शनि
कभी राहु भारी है,
हर किसी के जीवन में
इक संघर्ष जारी है.
शुभ शनिवार
_________________________

Shani Dev Status
शनि देव तो सिर्फ न्याय करते है,
कर्म तो इंसान को ही करना है… !!
शुभ शनिवार
_________________________
Shani Dev Shayari 
कर्म करो ऐसा कि सबको हो फक्र,
हरदम समय का चलता है चक्र,
सिर्फ भगवान शनि की दृष्टि
ना हो हमारे शुभ कार्यों पर वक्र।
जय श्री शनि देव
_________________________

Shani Dev Status
बुरे कर्म करने वाल फ़कीर हो जाता है,
शनि देव को चाहने वाला अमीर हो जाता है.
जय शनि देव महराज
_________________________

Shani Dev Status
सदा तुम पूरी मेरी हर इक आस करना,
हे शनिदेव तुम मुझे ना निराश करना,
तेरी भक्ति से मिलता है आत्मा को आराम
आपकी कृपा से रंक भी हो जाए राजा समान।
_________________________

Shani Dev Shayari
कोई आपका साथ ना दे
तो निराश मत होना,
क्योंकि शनि देव से बड़ा
हमसफ़र कोई नहीं है,
जय श्री शनि देव
_________________________

Shani Dev Status
जन-जन पर अपनी
कृपा दृष्टि बनाये रखे,
हे शनि देव आप ही पालनहार है,
आप ही हमारे सरकार है,
सबसे बड़ा आपका दरबार है.
ॐ शनिचराय नमः
_________________________

Shani Dev Status
बुरे कर्म करने वाल फ़कीर हो जाता है,
शनि देव को चाहने वाला अमीर हो जाता है.
जय शनि देव महराज
_________________________

Shani Dev Shayari

दुःख में रोने वाला
बिखर जाता है,
हृदय में शनि देव को रखकर
कर्म करने वाला निखर जाता है.
जय श्री शनिदेव जी
_________________________

Shani Dev Status
जो सत्य के मार्ग पर चलते है,
शनि देव उनका बुरा नहीं करते है.
ॐ शं शनैश्चराय नमः
_________________________

Shani Dev Shayari
हे शनि तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाएँ किसकी है मजाल,
सूर्य के हो पुत्र तुम और छाया के लाल
आपकी शक्ति से डरता है स्वयं काल.
जय हो श्री शनि देव महराज की
_________________________

टिप्पणियाँ