Bhagwa : भगवा शायरी हिंदी में ! भगवा स्टेटस हिंदी में, Bhagwa Shayari in Hindi ! Bhagwa Status in Hindi

भगवा शायरी हिंदी में ! भगवा स्टेटस हिंदी में (Bhagwa Shayari Status )

हिंदू धर्म में भगवा रंग को पवित्र माना जाता है. इसे केसरिया रंग भी कहा जाता है. हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक, केसर सूर्यास्त, अग्नि, बलिदान, प्रकाश, और मोक्ष की खोज का प्रतीक है. केसरिया रंग साहस और वीरता का भी प्रतीक है. भगवा रंग हमारी संस्कृति और धर्म के शाश्वत होने का प्रतीक माना गया है. भगवा ध्वज भारत का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ध्वज है. यह त्याग, बलिदान, ज्ञान, शुद्धता, और सेवा का प्रतीक है. हर धार्मिक कार्य में भगवा या केसरिया रंग का ध्वज लगाया जाता है. भारत के राष्ट्रीय ध्वज की ऊपरी पट्टी में केसरिया रंग है जो देश की शक्ति और साहस को दर्शाता है. भगवा वस्त्र पहनने से मन शांत रहता है और पूजा-पाठ में लगा रहता है. साधु-संत भगवा पहनते हैं क्योंकि भगवा का चरित्र त्याग का है और साधुओं का भी !

Bhagwa Shayari in Hindi ! Bhagwa Status in Hindi

भगवा शायरी हिंदी में ! भगवा स्टेटस हिंदी में (Bhagwa Shayari Status )

हिन्दुत्व धरा का धर्म हैं भगवा नही झुकेगा,
काफिला शेरो का हैं, 
कुत्तों से नही रुकेगा।
______________________

भड़क गए जो हिन्दू पुत्र, 
तो कोई रोक ना पायेगा,
जहा गड़ेगा अमर भगवा, 
वहा ”हिंदुस्तान” कहलाएगा।
______________________

मुझे मन्दिरो में भीड़ सड़को पर तुफान,
हाथ में भगवा, 
मुख पे जय श्रीराम चाहिये।
______________________

यह भी पढ़े क्लिक कर के-

ये देश भगवाधारियों और भगवागिरी से चलेगा,
जिसको पसंद नही वो जाकर आत्महत्या कर ले।
______________________

ये देश भगवाधारियों और भगवागिरी से चलेगा,
जिसको पसंद नही वो जाकर आत्महत्या कर ले।
______________________

भगवा को मिटाने का सपना देखने वालों अगर भगवा मिटाने की औकात हैं,
तो पहले सूरज को मिटाकर दिखाओ क्योंकि सूरज में भी भगवा हैं।
______________________

हिन्दू से पन्गा मत लेना वरना ग़ज़ल को भजन बना देंगे,
सिर्फ भारत में ही नहीं, 
हम सम्पूर्ण विश्व में भगवा फेरा देंगे।
______________________

यह भी पढ़े क्लिक कर के-
भगवा शायरी हिंदी में ! भगवा स्टेटस हिंदी में (Bhagwa Shayari Status )
______________________

जय भारत माता तेरी शान निराली जय भगवाराज,
वाह रे भगवा तेरी शान, 
तुझे देख सब परेशान।
______________________

वो तुम्हे ब्राह्मण, बनिया, गुर्जर, हरिजन, राजपूत और जाट में बांटेगे,
लेकिन तुम सर पर भगवा धारण कर हिन्दुस्तान में अड़े रहना।
______________________

बड़ें सौभाग्य से मिला हैं हिन्दू धर्म, 
तो भगवा ओढने में कैसी शर्म।
______________________

कल ऐसा नही लगना चाहिए कि ईद हैं,
बल्कि ऐसा लगना चाहिए जैसे भगवादिवस या राम नवमी हो।
______________________

जिसे भगवा से प्यार नहीं,
उसे भारत मे रहने का अधिकार नहीं।
______________________

जिसने देखा भगवा का अंदाज वो सदमे में हैं,
तभी तो पूरी दुनियां श्री_राम के कदमो में हैं।
______________________

हाथ में भगवा, आँख में क्रोध,
सीने में अब ज्वाला हैं, 
क्योंकि शेर आने वाला हैं।
______________________

वो भी मीट जाएंगे जो देश को तोड़ा करते थे,
भगवा जैसे शब्द को भी आतंक से जोड़ा करते थे।
______________________

सिर्फ दो चीज़ो को देखकर 
ही दिल खुश हो जाता है
भगवा ओर तिरंगा बाकी गए तेल लेने
जय श्री राम
______________________

सुन ले मेरे दुश्मन ध्यान से
जीतेगे हम हर बाजी जब
खेलेगे हम जी जान से
भगवा ही भगवा दुश्मनो के
फट के हुआ हवा ये है जलवा
______________________

भगवा शायरी हिंदी में ! भगवा स्टेटस हिंदी में (Bhagwa Shayari Status )
______________________

कुछ नशा है केशरिया की आन का
कुछ नशा है मात्रभूमि की शान का
लहरा देगे हम भगवा पूरे भारत में
क्योंकि है ये नशा श्री राम के सम्मान का
______________________

हे भगवान करता हु आपसे गुज़ारिश की
तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जन्म हिन्दु जैसे पावन धर्म मे
या फिर जिंदगी ना मिले !
जय श्री राम
______________________

गली-गली में ऐलान होना चाहिए
हर मंदिर में राम होना चाहिए
इतना तो गुणगान होना चाहिए
मिले किसी से तो जय श्रीराम होना चाहिए !
जय भगवा
______________________

वीरों की दहाड़ होगी हिन्दुओं की ललकार होगी,
आ रहा है वक्त जब फिर हिन्दुओं की भरमार होगी
हमारा हिंन्दु धर्म हमको आतंकवादी
नही बल्की बाहुबली बना देता हे,
हर हर महादेव !
______________________

यही मन्त्र हो,यही साधना भारत भव्य बनाना है.
तंत्र स्वदेशी,मन्त्र स्वदेशी भाव स्वदेशी लाना है.
अपना भगवा गमछा भी लाल बत्ती
से कम है क्या सिर पर बांध के तो देखो
जय श्री राम
______________________

हाथो मे तलवार होना चाहिये
रक्त मे उबाल होना चाहिये
मन मे विश्वास होना चाहिये
जो हिंदुत्व की और आँख उठाये
उसकी गर्दन उसके धड़
से अलग कर देनी चाहिये .
जय श्रीराम
______________________

हरे रंग को खुश करने में
तुमने भगवा को नीलाम किया
अरे सियासी कलमुहो ये बहुत घिनोना काम किया
खत्म करनी तुम्हारी नोटनकी है
भगवा मेरी जान है
______________________

वो हिंदु का विरोध करते हैं
यह उनकी धार्मिक शिक्षा है
पर आप हिंदू होकर भी
हिंदुत्व का विरोध करते हो तो
ये आपकी खून की खराबी हैं
______________________

जिसको भगवा से प्यार नहीं,
वो भड़वा मेरा यार नहीं।
______________________

भक्त मै श्रीराम का, मुझ पर किसका जोर.
काट दूंगा हर वो सर, जो उठा मेरे धर्म की ओर.
जय श्री राम

यह भी पढ़े क्लिक कर के-

टिप्पणियाँ