तुलसी के उपयोग बच्चों के रोगों में शीघ्र आराम और तुलसी के स्वास्थ्य लाभ ,Uses of Tulsi for quick relief from diseases in children and health benefits of Tuls
तुलसी के उपयोग बच्चों के रोगों में शीघ्र आराम और तुलसी के स्वास्थ्य लाभ
छोटे बच्चों के रोगों में तुलसी बहुत सौम्य तथा निरापद औषधि के रूप में व्यवहार की जाती है, इससे बच्चों के ज्वर, खांसी, दूध पलटना, श्वांस आदि रोगों में शीघ्र आराम होता है।
- बच्चों को शीतला निकलने पर तुलसी की मंजरी, अजवाइन और अदरक समभाग लेकर दिन में कई बार सेवन कराने से लाभ होता है।
- तुलसी पत्र एक तोला, मैथी एक तोला, कूट ६ माशा आधा पाव पानी में पकाएँ। जब चौथाई भाग शेष रह जाए तो छानकर, ठंडा करके पिलाएँ, यह शीतला ज्वर में हितकारी है।
- बच्चों को सरदी और खांसी की शिकायत होने पर तुलसी पत्र का रस अजवाइन और अदरक का रस पौन-पौन तोला लेकर खरल कर लें और ढाई तोला शहद मिलाकर शीशी में भर लें। इसमें से ३० से ६० बूँद तक दिन में तीन बार देने से लाभ होता है।
- तुलसी पत्र, बबूल की कोंपल, अजवाइन एक-एक तोला मिलाकर रख लें। इसमें ६ माशा लेकर १ छटांक जल में पकाएँ। जब चौथाई रह जाए तो छानकर बच्चों को पिलाएँ, इससे सब प्रकार के ज्वरों में लाभ होता है।
- बच्चों का पेट फूलने पर तुलसी का स्वरस अवस्थानुसार २ माशा तक पिलाने से आराम होता है।
- दांत निकलते समय बच्चों को जोर के दस्त लग जाते हैं, उसमें तुलसी के पत्तों का चूर्ण अनार के शरबत में देना लाभदायक होता है।
Uses of Tulsi for quick relief from diseases in children and health benefits of Tuls |
तुलसी के स्वास्थ्य लाभ
- तुलसी और सहजने के पत्तों को छटांक भर रस में सेंधा नमक मिलाकर सेवन करने से मंदाग्नि मिटकर दस्त साफ होता है।
- सूखे तुलसी पत्र, सौंठ और गुड़ मिलाकर बड़ी गोलियाँ बना लें, इनको प्रतिदिन सेवन करने से दस्तों में लाभ होता है।
- तुलसी के सूखे पत्तों का चूर्ण एक माशा, ईसबगोल तीन माशा मिलाकर दही के साथ सेवन करने से पतले दस्तों में लाभ होता है।
- तुलसी के ताजे पत्तों का रस एक तोला प्रतिदिन सुबह सेवन करने से अजीर्ण दूर होता है।
- तुलसी के पंचांग का काढ़ा बनाकर पीने से दस्तों में आराम होता है और पाचन शक्ति बढ़ती है।
- उपर्युक्त काढ़े में एक या दो रत्ती जायफल का चूर्ण मिलाकर पीने से दस्तों की कठिन बीमारी में शीघ्र आराम होने लगता है।
- तुलसी व अदरक का रस एक-एक चम्मच मिलाकर दिन में ३ बार पीने से पेट दरद में लाभ होता है।
- तुलसी के ग्यारह पत्ते लेकर एक माशा बायबिडंग के साथ पीस डालो, इसको सुबह-शाम ताजा पानी के साथ सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।
यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-
बच्चों के लिए तुलसी के कई फ़ायदे हैं
- सर्दी-जुकाम: तुलसी में बलगम को दूर करने के गुण होते हैं. अदरक के साथ मिलाकर तुलसी के पत्तों का सेवन करने से यह एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक का काम करती है.
- डायरिया: गलत खानपान या प्रदूषित पानी की वजह से अक्सर लोग डायरिया की चपेट में आ जाते हैं. तुलसी की पत्तियां डायरिया, पेट में मरोड़ आदि समस्याओं से आराम दिलाने में कारगर हैं. इसके लिए तुलसी की 10 पत्तियां और 1 ग्राम जीरा दोनों को पीसकर शहद में मिलाकर उसका सेवन करें.
- बुखार: तुलसी के पौधे में ज्वरनाशक और स्वेदजनक क्रिया होती है जो शरीर में पसीना लाती है.
- रतौंधी: तुलसी का रस रतौंधी की समस्या में बहुत फ़ायदेमंद है. रोज़ाना 2 से 3 बूंद आंखों में डालने से राहत मिलती है.
- कीड़े-मकोड़े: तुलसी कीड़ों के काटने का इलाज करने में मदद करती है और हमें डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से बचाती है.
- बालों और स्किन की समस्याएं: तुलसी में जिंक, आयरन, कैल्शियम, विटामिन सी, ए, ई, के आदि पाए जाते हैं. यह एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बायोटिक्स गुणों से भरपूर होता है. शारीरिक बीमारियों के साथ बाल और स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में तुलसी काफी सहायक है.
यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-
- तुलसी का महत्व तुलसी के उपयोग मस्तिष्क और स्नायु संबंधी रोग
- तुलसी उपासना द्वारा मानसिक शांति तुलसी कवच
तुलसी में कई औषधीय गुण होते हैं. यह बच्चों को कई तरह से फ़ायदा पहुंचाती है
- बच्चों को कफ़, सर्दी, बुखार, डायरिया और उल्टियों से तुरंत आराम के लिए तुलसी का सेवन कराया जाता है.
- तुलसी कीड़ों के काटने का इलाज करने में मदद करती है और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाती है.
- तुलसी का इस्तेमाल कीड़ों और मच्छरों को दूर रखने के लिए भी किया जाता है.
- तुलसी के पत्तों का काढ़ा पीने से जुकाम, सिर दर्द, बुखार आदि रोगों से लाभ मिलता है.
- तुलसी के पत्तों को चबाकर ऊपर से पानी पीने से कैंसर से लाभ मिलता है.
- तुलसी के पत्तों के सेवन से रक्त चाप सामान्य होता है.
- तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर, रोज सुबह पीने से इम्यूनिटी बढ़ती है.
- तुलसी बच्चों के मुंह में बनने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करती है.
- यह पाचन तंत्र को भी मज़बूत करती है.
- तुलसी सिर दर्द और सर्दी-खांसी से भी निजात दिलाती है.
यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-
टिप्पणियाँ