हैप्पी होली बेस्ट कविता 2024 हिंदी में
प्रेम के रंग में राधा ऐसी रंग गई
भूलकर सुध-बुध सारी
दीवानी कान्हा की हो गई
जब कान्हा होली खेलने आएगा
लेकर अपने यारों की टोली
तभी खुशनुमा कहलाएगी राधा की होली
------------------------------------------------------
Happy Holi Best Kavita 2024 in Hindi |
- यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के- वृन्दावन की फूलो वाली होली
हैप्पी होली बेस्ट कविता ! Happy Holi Best Kavita !
रंग फुहारों से हर ओर भींग रहा है घर आगंन
फागुन के ठंडे बयार से थिरक रहा हर मानव मन !
लाल गुलाबी नीली पीली खुशियाँ रंगों जैसे छायीं
ढोल मजीरे की तानों पर बजे उमंगों की शहनाई !
गुझिया पापड़ पकवानों के घर घर में लगते मेले
खाते गाते धूम मचाते मन में खुशियों के फूल खिले !
रंग बिरंगी दुनिया में हर कोई लगता एक समान
भेदभाव को दूर भागता रंगों का यह मंगलगान !
पिचकारी के बौछारों से चारो ओर छाई उमंग
खुशियों के सागर में डूबी दुनिया में फैली प्रेम तरंग !
------------------------------------------------------
यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-
हैप्पी होली बेस्ट कविता !Happy Holi Best Kavita !
रंग बिरंगी सबसे न्यारी सबसे प्यारी
रंग गुलाल की पिचकारी,
हम सब को सबसे प्यारी होली हमारी।
रंग में रंग मिल गए
मन से मन मिल गए,
होली में सब रंग खिल गए।
परंपरा की पहचान है होली हमारी
खुशियों का पैगाम है होली हमारी,
रिश्तो की अंगूठी पहचान है होली हमारी।
ढोल नगाड़े खूब बजाये
खूब नाचे, झूम झूम कर नाचे,
धूमधाम से सबने है होली मनाई
बच्चे करते सबसे मस्ती न्यारी
पिचकारी से रंग उड़ाए, गुब्बारों में रंग भर के मारे,
रंग बिरंगी सबसे प्यारी होली हमारी।
------------------------------------------------------एक दुसरे के संग यु झूम गए
वर्षो पुरानी दुश्मनी भूल गए,
होली में सब घुल मिल गए।
बिछड़े हुए सब यार मिल गए
सब रिश्तेदार मिल गए,
होली में सब घुल मिल गए।
------------------------------------------------------
Holi Best होली शायरी
खुशियों से ना हो कोई दूरी
रहे न कोई ख्वाइश अधूरी,
रंग गुलाल के इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
Happy Holi 2024
--------------------------------
तू भीगी भीगी फिर रही है,
तुझको फैन लगा के सुखा दें,
तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले।
Happy Holi 2024
--------------------------------
ये रंगो का त्यौहार है,
साथ अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग ना दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है।
Happy Holi 2024
--------------------------------
होली का ये रंग तो छूट जाएगा
पर तेरे प्रेम का रंग नहीं छूट पाएगा
ये होली तभी लुभावन होगी
जब तू अपने हाथो से गुलाल लगाएगा
Happy Holi 2024
--------------------------------
यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-
हैप्पी होली बेस्ट कविता !Happy Holi Best Kavita !
रंग -रंगीली मस्ती वाला, आया है होली का त्यौहार।
प्रेम भाव से इसे मनायें, न हो कोई भी तकरार।
रंग -बिरंगे इस पर्व पर, होता बिना किये श्रृंगार।
नाचे गायेंग ढोल बजायें, हम बच्चों की टोली भरमार।
रंग लगायें एक दूजे को, करे प्रेम रस की बौछार।
जाती -मजहब सब भूले आज, बड़ों को आदर , छोटो को दें प्यार।
रीत -प्रीत , गीत -मीत और, रंग उमंग तरंग उपहार।
भेद भाव मिटाने दिल का,आता है होली का त्यौहार।
हवाओं में घुला गुलाबी गुलाल
हंसी से सज गए सबके गाल
बुरा ना मानो होली है कहकर
रंग बिरंगा हुआ सबका हाल
Happy Holi 2024
--------------------------------
होली का त्योहार आया है
खुशियों के रंग, प्यार के रंग
ज़िन्दगी के सारे रंग लाया है
बच्चे, बूढ़े और जवान
सबकी जुबां पर यही शब्द छाया है
होली है… होली है…
Happy Holi 2024
--------------------------------
रंगों की बहार मुबारक हो
पिचकारी की फुहार मुबारक हो
आप खुशियों के हर रंग से रंगे
आपको होली का त्योहार मुबारक हो..
Happy Holi 2024
--------------------------------
खुशियों के सारे रंग
भर दे आप की झोली
गम की कालिख कभी ना लगे
इतनी खुशियां लाए ये होली
Happy Holi 2024
--------------------------------
टिप्पणियाँ