Holi All Shayari,होली शुभकामनाएँ,होली रंगीन होली स्टेटस होली विश होली शायरी,Holi Wishes, Holi Colorful Holi Status Holi Wishes Holi Shayari

Holi All Shayari,होली शुभकामनाएँ,होली रंगीन होली स्टेटस होली विश होली शायरी

25 मार्च को होली मनाई जाएगी इस शुभ अवसर पर अपनों को होली की शुभकामनाएंविधि जाती होली की शुभकामनाओं के साथ ही होली की शुरुआतकी जाती है 25 मार्च को होली मनाई जाएगी इसके साथही होली की शुभकामनाएं खाली-खाली देंगे तो किसे अच्छा लगेगा। इसलिए इस दिन के लिए बनाई गई खास शायरी आप लोग जान लीजिए। इन होली शायरी (holi shayari in hindi) के साथ आप अपने दिल का हाल और दूसरों के लिए शुभकामनाएं आसानी से कह पाएंगे।

आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
हमारा भी एक रंग मुबारक।
_______________________

Holi Wishes, Holi Colorful Holi Status Holi Wishes Holi Shayari

रंगों से भरी होली है,
ख़ुशियों से भरा त्योहार,
यह त्योहार लाए आपके जीवन में,
प्यार और अपार।
_______________________

होली आती याद दिलाती,
रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे भीगे गीत सुनाती,
पिचकारी से रंग बरसाती।
_______________________

देते है आपको हम दिल से ये दुआएं,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी न आए।
_______________________

खुदा करे हर साल चाँद बन के आए,
दिन का उजाला शान बन के आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए।
_______________________

रंगों की फुहार,
गुलाल की बौछार,
होली का त्योहार,
मिठाई की बहार।
_______________________

रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामनाएं है हमारी।
_______________________

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
_______________________

2 Line Shayari on Holi in hindi
फागुन की मस्ती लायी है ये होली
भीगा है हर लहंगा, हर चोली..
_______________________

डूबे है सभी मस्ती में आज
घूम रही है मस्तानो की टोली
_______________________

उड़ने दो रंगों को इस बेरंग जिंदगी में,
एक त्यौहार ही तो है जो हमें रंगीन बनाते है।
_______________________

भूल जाओ गीले शिकवे डुबो मस्ती में
आज हर जुबान यही गीत है बोली
_______________________

Holi Shayari in Hindi for Family
खुशियों से हो ना कोई दुरी,
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगों से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
_______________________

"बुरा न मानो होली के रंगों को बाहें खोलकर अपनाओ
होली का दोस्त जश्न मनाओ, रंगों से मिलकर रंग लगाओ..."
_______________________

Holi Wishes, Holi Colorful Holi Status Holi Wishes Holi Shayari

यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-
  1. रंग बरसे होली शायरी और स्टेटस
  2. होली राधा-कृष्ण स्पेशल शायरी हिंदी में
Best Shayari on Holi in Hindi
होली आई, होली आई,
अनगिनत रंग अपने संग लाई,
घरों में पकते पकवान और मिठाई,
मेरी तरह से सबको होली की बधाई।
_______________________
“थकान भरी ज़िंदगी को आराम मिल जाए
हमारी यारी को अब एक और होली की शाम मिल जाए…”
_______________________

Holi ki Badhai Shayari in Hindi
आई है देखो होली है आई,
संग अपने ये अनगिनत खुशियाँ है लाई,
घरों में बन रहे है पकवान और मिठाई,
हमारी और से आप सभी को होली की बधाई।
_______________________

Holi ki Shayari in Hindi
होली है भाई होली है,
बुरा न मानो होली,
आओ मिल के खुशियाँ मनाएं,
अपनों को हम रंग लगाएं।
_______________________

Holi Comedy Shayari in Hindi
निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली,
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली,
हंस दे अगर वो तो उसे बाँहों में भर लो,
नहीं तो निकल लो वहां से कहकर हैप्पी होली।
_______________________

रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रधनुष सी खुशियाँ आए,
आओ मिलकर होली मनाये।
_______________________

Holi Shayari in hindi for Boyfriend
दिल सपनो से houseful है,
पूरे होंगे वो doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है।
_______________________

"सुख-दुःख में साथ निभाती तेरी यारी है
जो खुशियों के रंगों से रंग देती दुनिया सारी है..."
_______________________

Holi Shayari in hindi images
रंगों की बौछार हो जाए,
इस होली कुछ खास हो जाए,
यारों से मिले सब यार,
बस फिर भंग का जाम हो जाए।
_______________________

“रंगों का करके सम्मान ज़िंदगी को खुशहाल बनाएं
होली पर्व के अवसर पर आओ मन के मैल मिटाएं…”
_______________________

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार।
_______________________

Holi Best Wishes Shayari in Hindi

यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण, खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
_______________________

लाल, गुलाबी, नीला और पिला हाथों में लिया समेट,
होली के दिन रंगेंगे सजनी करके मीठी भेंट।
_______________________

रिश्तों में भर जाए प्यार की मिठास,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
इस तरह की हो इस बार की होली।
_______________________
"विश्वास को बुलंद करो, आशाओं की राह चुनों
रंगों से दोस्ती करो, सफलताओं के ख्वाब बुनों..."
_______________________

Best Holi Shayari in Hindi
पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चाँदनी बोली,
खुशियों से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग-बिरंगी होली।
_______________________

जला दो सारी बुराईयां,
मिटा दो सारी गलतफहमियां,
अपना लो सारी अच्छाईयां,
मुबारक हो होली की रंगीलियाँ।
_______________________

"होली के रंगों से समाज का अस्तित्व निखर जाए
समाज से कुरीतियों का मकां टूटकर बिखर जाए..."
_______________________

दिल ने एक बार और कहना माना है,
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है।
_______________________

इस होली तुम अंग से अंग लगाना,
छूटे ना जो जिंदगी भर,
पिया जो मोहे ऐसे रंग लगाना।
_______________________

ओ खुदा आज तो कुछ रहम कर दे,
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगें,
लगवा दो किसी लड़की के हाथों रंग इन्हें,
ये कमीने पूरे साल नहीं नहाएंगे।
_______________________

होली की रंगीन शुभकामनाएँ हिंदी में
_______________________

प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के मूल से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
ये हैप्पी होली होली..!
_______________________

रंग बरसे ऐसे मेरे आँगन,
तेरी यादें रंगीन हो गई,
जब तक तू साथ था मेरे सनम,
होली का रंग चढ़ता था अंग अंग।
_______________________

तुम मानो या ना मानो हमको है प्यार,
हम प्यार का इन शब्दों में करते है इजहार,
मक्के की रोटी, नींबू का अचार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
_______________________

कुछ रंग बिखरे है अल्फाजों में,
कुछ रंग उड़ रहे एहसासों में,
हर रंग आज छू कर तुम्हें,
घुल के समा रहे है मेरी सांसों में,
होली मुबारक हो मेरी जान।

यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-

हिंदी में होली की शुभकामनाएँ
_______________________

रंगो की वर्षा, गुलाल की फ़ुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहारें
चंदन की ख़ुशबू, प्रिये का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
_______________________

फूलों ने खिलना छोड़ दिया
नोज़ ने चमकाना छोड़ दिया
होली को अभी कुछ दिन बाकी हैं
फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ा
हैप्पी होली

_______________________


रंग से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी,
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी,
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली।
_______________________

जो नफरत का कर दे उपचार वही होली है,
जो माँ करें दुलार वही होली है,
जिस के रंगों में रंग जाए संसार वही होली है,
जो आपसे मिलवाये बार-बार वही होली है।
_______________________

जो बोसिक सिखाता जुलने का व्यवहार से मिलना
साड़ी दुनिया में एक ही है अनोखा त्योहार
जो भर देता है खुशियों से लेकर दुकान झोली
ऐसे त्योहार का नाम है होली.
_______________________

पलकें भी भिगेंगी नयन भी भीग जाएंगे,
तन जो भिगेगे तो मन भी भिग जाएगा,
मिलन बरसों का है जी हर के रो लेने दो,
सनम भी भीगेंगे सजन भी भीग जाएंगे।
_______________________

वो गुलाल की ठंडक, वो शाम की रौनक,
वो लोगों का गाना, सड़कों का चमकना,
दिन वो में मज़ा, वो मूल की धूम,
होली आ गयी है... होली है...
_______________________

आपने भरे जीवन में हमारे रंग,
हमारा हर दिन आपने ही संवारा,
इस होली पर हमारी शुभकामना है,
आप पर हो ख़ुशी के रंगों की बौछार।
_______________________

देवालय से मिलती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
ब्रूस से बिछड़ें हैं जो उन सबसे मिलती हैं होली
मेरी तरफ से आपको हैप्पी होली
_______________________

अभी गुलाल तो बहाना है,
दूरियां दिलों से मिटाना है,
तो कैसा ये शरमाना है,
होली का त्यौहार आज ही मनाना है।
_______________________

ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
_______________________

रंगों की ना होती कोई जात,
वो तो बस लाते है खुशियों की सौगात।
_______________________

फागुन की चाहत है
का ये रंग बिरंगा जश्न
आपके जीवन में थोक साड़ी
खुशियाँ लाये
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ
_______________________

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार।
_______________________

ये जो रंगीन का त्योहार है,
ये जो रंगीन का त्योहार है,
यह दिन ना रहे लाल पीली तो जीवन में बेकार है।
रंग लगाना तो इतना पक्का चला जाना,
पूरा पक्का तू मेरा यार है…

यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-

टिप्पणियाँ