krishna shayari in hindi-श्री कृष्णा जी शायरी इन हिंदी शायरी,Shri Krishna Ji Shayari in Hindi Shayari
krishna shayari in hindi-
श्री कृष्णा जी शायरी इन हिंदी शायरी
अगर बना सकते हो तो श्री कृष्ण को अपना बना लो,
जीवन के सारे दुःख दर्द दूर और सुख की अनुभूति होगी।
======================
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना
======================
श्री कृष्ण की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा
======================
======================
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
======================
डूबे ना वो नैया,
चाहे तूफान आए या सुनामी,
जिसकी नांव का मांझी,
खुद है “शीश का दानी”..
जय श्री श्याम….
चाहे तूफान आए या सुनामी,
जिसकी नांव का मांझी,
खुद है “शीश का दानी”..
जय श्री श्याम….
======================
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
मेरे राधा कृष्णा….!
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
मेरे राधा कृष्णा….!
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है,
ठीक वैसे हीं जैसे…
प्यार में कृष्ण का नाम राधा
और राधा का नाम कृष्ण होता है.
ठीक वैसे हीं जैसे…
प्यार में कृष्ण का नाम राधा
और राधा का नाम कृष्ण होता है.
======================
- हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सएप्प और शायरी
- 205+हनुमान शायरी और स्टेटस इन हिंदी
- 60 हनुमान जी के स्टेटस और शायरी
======================
krishna shayari in hindi | कृष्णा शायरी इन हिंदी
======================
इस मतलबी दुनिया में
मेरे श्री कृष्ण का ही सहारा है अब !
======================
मेरी हर बातो मै मेरी
हर यादों मैं रहने वाला
वह मेरे कान्हा है
मैं अकेला रहता हूं तो मेरे साथ में रहने वाला। !
मेरे श्री कृष्ण का ही सहारा है अब !
======================
मेरी हर बातो मै मेरी
हर यादों मैं रहने वाला
वह मेरे कान्हा है
मैं अकेला रहता हूं तो मेरे साथ में रहने वाला। !
======================
नींद आए तो सो जाया करो।
श्री कृष्ण से दिल लगाया करो।
न दुःख होगा, न दर्द होगा।
न दिल टूटने का डर होगा।
जिंदगी में जो भी होगा अच्छा होगा।
======================
नींदों में भी आप साथ रहते है,
हे कान्हा कर दिन आप साथ रहने लगे हो !
दे के दर्शन कर दो पूरी
प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं,
अब तो आओ कृष्णा !
======================
मत रख अपने दिल में
इतनी नफरते ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो,
उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता. !
नींद आए तो सो जाया करो।
श्री कृष्ण से दिल लगाया करो।
न दुःख होगा, न दर्द होगा।
न दिल टूटने का डर होगा।
जिंदगी में जो भी होगा अच्छा होगा।
======================
नींदों में भी आप साथ रहते है,
हे कान्हा कर दिन आप साथ रहने लगे हो !
दे के दर्शन कर दो पूरी
प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं,
अब तो आओ कृष्णा !
======================
मत रख अपने दिल में
इतनी नफरते ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो,
उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता. !
======================
गोकुल में जो करें निवास
गोपियों संग जो रचाएँ रास
देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया !
गोकुल में जो करें निवास
गोपियों संग जो रचाएँ रास
देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया !
======================
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे
लौट आओ मोहन किस बात पे अड़े हो
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो !
======================
हे मन,
तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.
जय श्री राधे-कृष्णा…!
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे
लौट आओ मोहन किस बात पे अड़े हो
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो !
======================
हे मन,
तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.
जय श्री राधे-कृष्णा…!
======================
क्या नींद क्या ख्वाब,
आँखे बन्द करू तो — तेरा चेहरा…
और आंख खोलू तो — तेरा ख्याल…
मेरे कान्हा..!
क्या नींद क्या ख्वाब,
आँखे बन्द करू तो — तेरा चेहरा…
और आंख खोलू तो — तेरा ख्याल…
मेरे कान्हा..!
======================
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे. !
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे. !
======================
रूप बड़ा प्यारा है
चेहरा बड़ा निराला है
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया ने
पल भर में हल कर डाला है !
रूप बड़ा प्यारा है
चेहरा बड़ा निराला है
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया ने
पल भर में हल कर डाला है !
======================
वाह रे मेरे साँवरे,
तुँ और तेरा इश्क,
जो तुझे जान ले,
तुँ उसी की जान ले..
राधे राधे !
वाह रे मेरे साँवरे,
तुँ और तेरा इश्क,
जो तुझे जान ले,
तुँ उसी की जान ले..
राधे राधे !
======================
बड़ी आस ले कर आया,
बरसाने में तुम्हारे कर दो क्षमा,
किशोरी जी अपराध मेरे सारे
सवारू में भी अपना जीवन
श्री राधा नाम जपते जपते…
प्रेम से बोलो श्री राधे. !
बड़ी आस ले कर आया,
बरसाने में तुम्हारे कर दो क्षमा,
किशोरी जी अपराध मेरे सारे
सवारू में भी अपना जीवन
श्री राधा नाम जपते जपते…
प्रेम से बोलो श्री राधे. !
======================
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा..!
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा..!
======================
राधा के हृदय में श्री कृष्ण
राधा की साँसों में श्री कृष्ण
राधा में ही हैं श्री कृष्ण
इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण !
राधा के हृदय में श्री कृष्ण
राधा की साँसों में श्री कृष्ण
राधा में ही हैं श्री कृष्ण
इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण !
======================
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए
भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए !
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए
भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए !
======================
राधा-राधा जपने से
हो जाएगा तेरा उद्धार
क्योंकि यही वो नाम है
जिससे कृष्ण को प्यार !
राधा-राधा जपने से
हो जाएगा तेरा उद्धार
क्योंकि यही वो नाम है
जिससे कृष्ण को प्यार !
======================
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब
मिल के जन्माष्टमी मनाये.!
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब
मिल के जन्माष्टमी मनाये.!
======================
मेरे प्यारे सांवरिया,
तेरी फूल सी फितरत, मेरा काटेंदार वजूद.
तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं..
राधे राधे!
मेरे प्यारे सांवरिया,
तेरी फूल सी फितरत, मेरा काटेंदार वजूद.
तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं..
राधे राधे!
======================
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता!
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता!
======================
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं!
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं!
======================
एक तेरे ख्वाबो का शोक,
एक तेरी याद की आदत,
तू ही बता साँवरे…
सोकर तेरा दीदार करूँ या जाग कर तुझे याद…!
एक तेरे ख्वाबो का शोक,
एक तेरी याद की आदत,
तू ही बता साँवरे…
सोकर तेरा दीदार करूँ या जाग कर तुझे याद…!
======================
राधा कहती है दुनियावालों से
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया !
राधा कहती है दुनियावालों से
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया !
======================
माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,
मेरे राधा कृष्णा मुरारी!
माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,
मेरे राधा कृष्णा मुरारी!
======================
अभी तो बस इश्क़ हुआ है,
कान्हा से,
मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी…!
कान्हा से,
मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी…!
======================
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,
तो भाव बिना “हरी“ कैसे मिले,
जो है अनमोल…!!
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,
तो भाव बिना “हरी“ कैसे मिले,
जो है अनमोल…!!
======================
सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी है
सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी है
======================
किसी की सूरत बदल गई
किसी की नियत बदल गई
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई
किसी की नियत बदल गई
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई
======================
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.
======================
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया
जमुना के तट पे विराजे हैं
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल
कर में मुरलिया साजे हैं
जमुना के तट पे विराजे हैं
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल
कर में मुरलिया साजे हैं
======================
गाय का माखन, यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार
गाय का माखन, यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार
======================
राधा मुरली-तान सुनावें,
छीनि लियो मुरली कान्हा से,
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,
राधा ने धुन, प्रेम की छेड़ी,
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें..
जय श्री राधेकृष्णा…
छीनि लियो मुरली कान्हा से,
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,
राधा ने धुन, प्रेम की छेड़ी,
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें..
जय श्री राधेकृष्णा…
======================
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
======================
टिप्पणियाँ