स्पेशल शायरी नवरात्रि, शायरी, शुभकामनाएं, 2 लाइन शायरी,स्टेटस,संदेश, Special Navratri,Shayari,Wishes, 2 Line Shayari,stetas,sandesh

स्पेशल शायरी नवरात्रि, शायरी, शुभकामनाएं, 2 लाइन शायरी,स्टेटस,संदेश

नवरात्रि का इतिहास प्राचीन काल से है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी दुर्गा ने नौ दिनों तक महिषासुर राक्षस से युद्ध किया और दसवें दिन उसका वध किया. इसलिए, नवरात्रि को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है नवरात्रि शब्द दो संस्कृत शब्दों से मिलकर बना है जिसमें नव और रात्रि शब्‍द हैं। नव का अर्थ है नौ नंबर और रात्रि का अर्थ है रात। चूंकि नवरात्रि में पूरे देश में नौ रात्रियों तक देवी की पूजा होती है इन नौ रातों के त्योहार को नवरात्रि कहा जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा और उनके कई अवतारों की पूजा की जाती है।

Special Navratri,Shayari,Wishes, 2 Line Shayari,stetas,sandesh

स्पेशल शायरी नवरात्रि, शायरी, शुभकामनाएं, 2 लाइन शायरी,स्टेटस,संदेश, (Special Navratri,Shayari)

_______________________________

हे माँ, तुमसे विश्वास ना उठने देना,

तेरी दुनिया में जब भय से में सिमट जाऊं,

चारों और अँधेरा ही अँधेरा पाऊं,

बन के रौशनी तुम राह दिखा देना।

_______________________________

माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो

इस नवरात्रि हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है

शुभ नवरात्रि ! 2 लाइन शायरी,स्टेटस,संदेश !

_______________________________

माता रानी शायरी हिंदी में

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,

नमन है उस माँ के चरण में,

बने उस माँ के चरणों की धुल,

आओ मिलकर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

_______________________________

सारी रात माँ के गुण गायें  माँ का ही नाम जपें 

माँ में ही खो जाएँ  ! शुभ नवरात्रि

_______________________________

Special Navratri,Shayari,Wishes, 2 Line Shayari,stetas,sandesh

रोशनी माँ तेरे प्यार की पल पल महसूस करूं,

तुझसे है आस मेरी माँ, तभी तो करम करके धीरज धरूं

_______________________________

माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो।

इस पावन नवरात्रि पे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।

_______________________________

मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ,

और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला हैं

_______________________________

रूठी है तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे

मैया है वो दिल की भोली, बातों में उसे लगा लेंगे

शुभ नवरात्रि ! 2 लाइन शायरी,स्टेटस,संदेश !

_______________________________

लाल रंग से सजा माँ का दरबार,

आनंदित हुआ मन महक हुआ संसार,

अपने पावन क़दमों से माँ आए आपके द्वार,

मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्यौहार।

_______________________________

दूर की सुनती हैं माँ, पास की सुनती हैं माँ

माँ तो अखिर माँ हैं, माँ तो हर भक्त की सुनती हैं

शुभ नवरात्रि ! 2 लाइन शायरी,स्टेटस,संदेश !

_______________________________

देवी के कदम आपके घर में आये,

आप खुशहाली से नहाए,

परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएँ,

नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।

_______________________________

Special Navratri,Shayari,Wishes, 2 Line Shayari,stetas,sandesh
यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-

शेरों वाली मैया के दरबार में, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं

जो भी दर पर आते हैं, शरण में ले लिए जाते हैं

शुभ नवरात्रि ! 2 लाइन शायरी,स्टेटस,संदेश !

_______________________________

माँ वरदान मत देना हमें,

बस थोडा सा प्यार देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।

_______________________________

जगत पालन हार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ

हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सब की रक्षा की अवतार हैं माँ

शुभ नवरात्रि

_______________________________

चाँद की चाँदनी, बसंत की बहार,

फूलों की खूशबू अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार,

सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।

_______________________________

यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-

क्या पापी, क्या घमंडी, माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं

मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भरके सभी जाते हैं

शुभ नवरात्रि ! 2 लाइन शायरी,स्टेटस,संदेश !

_______________________________

नवरात्रि शायरी हिन्दी

पग-पग में फूल खिले,

खुशी आपको इतनी मिले,

दुखों से कभी ना हो आपका सामना,

यही है नवरात्रि की शुभकामना।

_______________________________

देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें

परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके

शुभ नवरात्रि ! 2 लाइन शायरी,स्टेटस,संदेश !

_______________________________

आया है माँ दुर्गा का त्यौहार,

आपके परिवार पर सदा कृपा बनाये रखे,

यही है दुआ हमारी नवरात्रि के पावन अवसर पर।

_______________________________

भक्तो के दुःख दूर भगाये,

उनको अपार सुख दे जाती है,

मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये,

उसकी हर तम्मना पूरी हो जाये।

______________________________

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,

अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,

मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |

ॐ शुभ नवरात्रि ॐ

_______________________________

नव दीप जलें, नव फूल खिलें,

रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले ,

इस नवरात्री आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है

शुभ नवरात्रि

_______________________________

यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-

_______________________________

जाओ सभी, की आज जगरात्रि हैं,

माँ सुनेंगी हर पुकार, की आज नवरात्रि हैं

_______________________________

कभी ना हो दुखों का सामना …

पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले।

नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। 

_______________________________

जगत पालनहार है माँ 

मुक्ति का धाम है माँ

हमारी भक्ति का आधार है माँ  

सबकी रक्षा की अवतार है माँ 

_______________________________

देवी के कदम आपके घर में आएं

आप खुशहाली से नहाएं

परेशानिया आपसे आँखे चुराएं

नवरात्रि की आपको शुभ कामनाएं

_______________________________

जीवन को दोराहों से निकलने वाली

सबकी बिगड़ी बनाने वाली, जय हो माँ शेरावाली।

_______________________________

माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा,

आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा;

प्यार बांटने का तरीका है गरबा,

ईश्वर की वंदना है गरबा।

हैप्पी नवरात्री

_______________________________

यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-

टिप्पणियाँ