Hanuman Jayanti:राम भक्त हनुमान शायरी और हनुमान जयंती शायरी स्टेटस ,ram bhakt hanuman shayari

 Hanuman Jayanti:राम भक्त हनुमान शायरी और हनुमान जयंती शायरी स्टेटस,ram bhakt hanuman shayari

भगवान हनुमान अष्ट चिरंजीवियों में से एक हैं और भगवान श्री राम के परम भक्त हैं। भगवान हनुमान सबसे प्रसिद्ध देवताओं में से एक हैं जो आज भी पृथ्वी पर मौजूद हैं, यही कारण है कि लोग इस दिन को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं।

हनुमान जयंती पर हनुमानजी को क्या चढ़ाएं?
बजरंगबली को लड्डू, पंचमेवा, जलेबी या इमरती और बूंदी भोग के रूप में अर्पित कर सकते हैं। कहते हैं कि ये चीजें उन्हें अति प्रिय है। वहीं इसके अलावा आप बजरंगबली को गुड़-चने और पान का बीड़ा भी अर्पित कर सकते हैं। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं (Wishes) पूरी हो सकती हैं।
हनुमान जयंती में क्या किया जाता है?
हनुमान जयंती पर वीर बजरंगबली को लड्डू, तुलसी की माला और लाल चोला जरूर अर्पित करें। साथ ही चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इसके अलावा 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से कर्ज, धन, कोर्ट-कचहरी आदि समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

 ram bhakt hanuman shayari Hanuman Jayanti:

राम भक्त हनुमान शायरी और हनुमान जयंती शायरी स्टेटस( Hanuman Jayanti shayari)


अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन,
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
___________________

पहने लाल लंगोटा
हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश.
___________________

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
___________________

कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।
___________________

जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।
___________________

बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।
___________________

पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।।
___________________

गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
___________________

राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ.
___________________

यह भी पढ़े क्लिक कर के-
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम.
___________________

मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं.
___________________

सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम.
___________________

निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
___________________

कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।
___________________

चिंता नहीं हमे किसी बात की क्योकि 
भक्ति करते हम हनुमान की।
___________________

कुछ लोग इश्क करते होगे। 
हम हनुमान जी की भक्ति करते है। 
वह लोग इश्क में मरते होगे। 
हम हनुमान जी की भक्ति के लिए मरते है। 
___________________

राम भक्त हनुमान शायरी और हनुमान जयंती शायरी स्टेटस( Hanuman Jayanti shayari)

जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
___________________

हनुमान जी हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है।
___________________

बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही
मेरे हनुमान जी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
___________________

जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।
___________________

पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप.
___________________

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान.
___________________

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
___________________

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये.
___________________

भूत-पिशाच निकट नही आवै,
महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत बीरा.
___________________

पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का.
___________________

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
____________________

मैं जानता हूँ अपनें हनुमान को 
मुसीबत में हमेशा मेरा साथ देते है।  
___________________

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे हनुमान जी की मस्ती में।
___________________

राम भक्त हनुमान शायरी और हनुमान जयंती शायरी स्टेटस( Hanuman Jayanti shayari)

भगवान हनुमान आपको जीवन में चुनौतियों का सामना
करने की शक्ति और आत्मविश्वास दें।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
___________________

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा,
तो एक हनुमान ही काफ़ी हैं।
___________________

हनुमान जी तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।
___________________

किसी भी शहर का वासी बनू,
हर जन्म में हनुमान जी का भक्त ही बनूं।
___________________

जिंदगी नहीं तुमसे जान है मेरी 
हनुमान जी का भक्त यहीं पहचान है मेरी
___________________

जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
___________________

पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।।
___________________

ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे।
___________________

एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री राम – जय श्री राम।

राम भक्त हनुमान शायरी और हनुमान जयंती शायरी स्टेटस( Hanuman Jayanti shayari)

जिनके मन में बसे हैं श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में हैं वो ही सबसे बलवान
ऐसे प्यारे हैं मेरे हनुमान
जय श्रीराम, जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

टिप्पणियाँ